Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेगा कोरोना वीर पुरस्कार

Patna: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपनी जान पर खेलकर लोगों को सचेत करने और Lockdown में उम्दा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा कोरोना वीर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ साथ जिलेवार पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की हौसला अफजाई करने की भी योजना है.

 इसे भी पढे: #Lockdown: ईंट-भट्ठों के संचालकों के लिए DM ने जारी किया निर्देश

डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि लॉकडाउन, क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की ड्यूटी में दिन-रात तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. पुलिस कर्मियों की यह उपलब्धि उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज होगी.

एसएसपी-एसपी की सिफारिश पर जहां डीएसपी, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. आइजी-डीआइजी व पुलिस मुख्यालय की सिफारिश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढे: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

डीएसपी से लेकर एसएसपी-एसएसपी स्तर के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए रेंज आइजी- डीआइजी से अनुशंसा मांगी जाएगी. लाॅकडाउन के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने, प्रशासन के साथ समन्वय बनाने, आम जनता के साथ संवेदनशीलता दिखाने, जनता की मदद करने, अपने स्टाफ के बेहतर तालमेल बनाए रखने वाले पुलिस कर्मियों पुरस्कृत किया जाएगा.

Exit mobile version