Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में थर्मोकोल के कप, ग्लास, प्लेट कटोरी के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध, 14 दिसंबर से होगा लागू

Chhapra: राज्य में 14 दिसंबर से सिंगल यूज़ वाले थर्माकोल से बने कप, प्लेट, गिलास, कटोरी सहित अन्य उपयोग के सामानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद के तरफ से जारी सूचना के अनुसार 14 दिसंबर की मध्यरात्रि से यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा.जारी सूचना में कहा गया है कि सिंगल यूज़ वाले थर्माकोल से बने कप, प्लेट, गिलास, कटोरी सहित अन्य पर राज्य में पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा. साथ ही इसके विनिर्माण, आयात, भंडारण, परिवहन, वितरण एवं उपयोग दंडनीय माने जाएंगे.इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1996 की धारा 15 के तहत अधिकतम 5 वर्षों तक की सजा जुर्माना के बिना अथवा अधिकतम एक लाख तक जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है.

Exit mobile version