Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वीर कुंवर सिंह सेतु के नाम से जाना जाएगा छपरा-आरा पुल

छपरा: छपरा से आरा के बीच गंगा नदी पर बने छपरा-आरा पुल का नाम 1857 के क्रांति के वीर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर होगा. 

इसे भी पढ़े: दो जिले ही नहीं दिलों को भी जोड़ेगा छपरा-आरा पुल

इसे भी पढ़े: छपरा-आरा पुल पर ग्रामीणों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

इसे भी पढ़े: छपरा-आरा पुल के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में

पुल के नाम को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही छपरा में बनने वाले डबल डेकर ब्रिज का नाम भिखारी ठाकुर के नाम पर रखे जाने का आश्वासन दिया गया है.

पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करें.

सारण जिला प्रशासन ने उद्घाटन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी का कर है. मुख्य मंच और अन्य सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Exit mobile version