Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली/पटना:  राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गयी है. मामला साल 2006 में रेलवे के होटल को निजी कंपनी को देने का है. लालू यादव के 12 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा. पटना स्थित लालू के घर पर सीबीआई के अधिकारी मौजूद है और जांच जारी है.

सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीबीआई ने पटना, गुरुग्राम, भुवनेश्वर और रांची में लालू प्रसाद के 12 ठिकानों पर छापे मारे है. छापेमारी सुबह साढ़े साथ बजे शुरू हुई, जांच अब भी जारी है.

उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को एक FIR दर्ज की गयी है. FIR में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता, विजय कोचर, विनय कोचर, पीके गोयल और अन्य के ऊपर केस दर्ज किया गया है. मामला लालू यादव के रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान निजी कंपनी को लीज पर देने के बदले जमीन दिए जाने का है. सीबीआई ने 420, 120(B) के तहत मामला दर्ज किया है.

लालू पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को दिया था.

Exit mobile version