Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

थानेदारों के निलंबन से नाराज़ राज्य के पुलिसकर्मियों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी

बिहार में शराबबंदी का नया कानून लागू कर दिया है जिसके बाद इसके तहत बीते दिनों 11 थानेदारों को निलंबित भी किया गया था. लेकिन, इन 11 थानेदारों के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस एसोसिएशन इस निलंबन से नाराज़ है और एसोसिएशन ने इस बाबत पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा है.

इस स्मार पत्र में पुलिस महानिदेशक से ये मांग की गई है कि जल्द से जल्द उन 11 थानेदारों के निलंबन को वापस लिया जाए और अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो आंदोलन करेंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे. दूसरी तरफ इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

इस पत्र में कहा गया है कि अगर 28 अगस्त तक 11 थानेदारों के निलंबन वापस नहीं लिए गए तो बिहार के करीब 8 हज़ार पुलिस निरिक्षक और पुलिस अवर निरिक्षक अपने आपको थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी से अलग कर लेंगे. वो लोग ड्यूटी करेंगे लेकिन थानेदारी नहीं करेंगे.

वहीं, एडीजी सुनील कुमार ने कहा है कि जिस थानेदार को किसी तरह की कोई दिक्कत है तो वो अपने क्षेत्र के पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Exit mobile version