Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Patna: बिहार में हुई विपक्षी एकता की बैठक में एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर बनी सहमति

राहुल गांधी ने कहा, अगली बैठक में दूर होगा मतभेद

पटना (बिहार), 23 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में पटना में संपन्न विपक्षी दलों की बैठक में एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। हालांकि, कुछ मुद्दे पर राहुल गांधी की बातों से मतभेद भी नजर आया। ढाई घंटे चली बैठक में 15 पार्टियों के नेता मौजूद रहे। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक शिमला में होगी। यह बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है।

पार्टियों की संयुक्त पत्रकार वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने की बात हुई है। एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। अगली बैठक सब पार्टियों की एक और जल्द की जाएगी। इस मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा कि कौन कहां से और कैसे लड़ेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि खड़गे एक और मीटिंग करेंगे। हम लोगों ने कहा कि जल्दी मीटिंग करिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगले महीने जल्द ही मीटिंग करेंगे। सब लोगों ने माना है कि हमलोग मिलकर चलेंगे। अगली मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी।वर्तमान सरकार इतिहास को बदलने में लगी है। आज हर चीज और राज्य के बारे में बातचीत हो गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि एक होकर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है। कॉमन एजेंडा बना है। विपक्ष की अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में हो सकती है। जल्द ही इस बारे में सभी पार्टियों को सूचित कर दिया जायेगा। हमने तय किया है कि बैठ कर एजेंडा बनाएं कि किन-किन चीजों पर हम निर्णय ले सकते हैं। हर राज्यों में हम लोगों को अलग तरह से काम करना पड़ेगा। हर राज्य के लिए अलग स्ट्रेटजी होनी चाहिए। एक होकर, एकजुट होकर 2024 की लड़ाई हमको लड़ना है। साथ ही भाजपा को सत्ता से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। इसमें हमलोग जरूर कामयाब होंगे। हम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का सारा डिश खिला दिया है। लिट्टी-चोखा से लेकर गुलाब जामुन तक। उन्होंने कहा कि आज सारे संवैधानिक संस्थानों पर भाजपा-आरएसएस आक्रमण कर रही है। आज विचारधारा की लड़ाई है तो हम सब एक साथ खड़े हैं। थोड़ा अलगाव है लेकिन हमने निर्णय लिया है कि हमलोग एक साथ काम करेंगे। कुछ ही समय में अगली मीटिंग होगी। आज जो हमने बातचीत की उसे और गहराई में ले जायेंगे। यह पूरी गहरी तरीके से आगे बढ़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ बातों पर मतभेद है उसे आगे की बैठकों में दूर किया जाएगा। आज जो बातचीत की है, उसे अगली मीटिंग में और आगे बढ़ाएंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बहुत अच्छे तरीके से मीटिंग का आयोजन किया है। पटना से ही जन आंदोलन शुरू होता है। दिल्ली में कई बार मीटिंग हुई लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। आज की मीटिंग में तीन चीजें क्लियर हुई। पहला हम एक हैं। दूसरी हम एक साथ लड़ेंगे। तीसरी जो भी पॉलिटिकल एजेंडा भाजपा लाए, हमलोग साथ मिलकर उसका विरोध करेंगे। इस लड़ाई में अपना खून बहाना पड़ा तो बहाएंगे। आज इतिहास का बड़ा दिन है।

बैठक में जो जानकारियां निकलकर आई थीं, उनके अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 हटाने पर आम आदमी पार्टी के रुख पर आश्चर्य जताया है। साथ ही सभी दलों ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन करने के लिए कांग्रेस से कहा है।

Exit mobile version