Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नीतीश सरकार ने हासिल किया विश्वास मत

पटना: बिहार सरकार के बहुमत को लेकर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में एनडीए ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. विश्वासमत में कुल 239 विधायक ने भाग लिया.

मत विभाजन यानि लॉबी डिवीजन के जरिए की गई इस विश्वास मत प्रक्रिया में सरकार की सहमति में 131मत मिले. वही 108 ने विपक्ष में मत किया.

इस प्रक्रिया में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक एक पंजी में सरकार पर सहमति और विपक्ष में हस्ताक्षर किया.

इसके पहले राजद की ओर से ध्वनि मत से विश्वास मत हासिल करने का आग्रह विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी से किया था.

विश्वासमत हासिल करने के बाद एनडीए घटक दल के नेताओं ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बधाई दी.

विदित हो कि विश्वासमत के लिये एनडीए की ओर से जेडीयू की 71, बीजेपी की 53, आरएलएसपी की 2, हम की 01 और एलजेपी के 2 विधायक है.

वही आरजेडी के 80, कांग्रेस के 27 तथा सीपीआई एम 03 के विधायक है.

इसके अलावे 4 निर्दलीय विधायक भी शामिल है.

Exit mobile version