Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सूबे के 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला, लोकेश कुमार सिंह को उद्योग विभाग के सचिव का प्रभार

Patna: राज्य सरकार ने सूबे में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें: सारण में विभिन्न जगहों पर आंधी-तूफान का तांडव, एक व्यक्ति की मौत

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग त्रिपुरारी शरण को स्थानांतरित करते हुए अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व परिषद पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी को अगले आदेश तक मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पूर्णिया की आयुक्त सफीना ए एन को कोशी प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वही तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

मुंगेर के आयुक्त पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित करते हुए मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. आयुक्त कोशी प्रमंडल असंगमा चुबा आओ को स्थानांतरित करते हुए स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही अगले आदेश तक बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का भी प्रभार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला, बनाये गए उद्योग विभाग के सचिव

जबकि सारण प्रमंडल के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. उन्हें बिहार राज्य औधोगिक विकास निगम का प्रबंध निदेशक का भी प्रभार दिया गया है.

आर एस श्रीवास्तव (IRS) को निवेश आयुक्त मुंबई, अतिरिक्त प्रभार बिहार औधोगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार/प्रबंध निदेशक आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार फाउंडेशन के प्रभार में भी रहेंगे.

Exit mobile version