Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सारण के आठ रक्तवीर सम्मानित

Chhapra: बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सूबे के रक्तवीरो को सम्मानित किया गया. पटना के मौर्य होटल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यभर के 62 रक्तवीरो को सम्मानित किया गया. जिसमे सबसे अधिक रक्तवीर सीतामढ़ी जिले के शामिल है. दूसरे पायदान पर सारण रहा, जहां के 8 रक्तवीरो को सम्मानित किया गया.

किस जिले में कितने रक्तवीर

मुंगेर 01
बिहार शरीफ 01
सहरसा 06
सीतामढ़ी 17
औरंगाबाद 04
छपरा 08
मुजफ्फरपुर 01
दरभंगा 02
जहानाबाद 03
भागलपुर 03
खगड़िया 02
बक्सर 02
गया 05
सासाराम 02
आरा 01
मधेपुरा 01
किशनगंज 04

सारण से इन रक्तवीरो को मिला सम्मान

अमर नाथ
सत्यानंद प्रकाश
मनंजय
रचना पर्वतभारती कुमारी

रूपेश कुमार निषादअरुण कुमार दुबे

बताते चले कि बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा विगत 1 अप्रैल 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक पुरुष वर्ग में 4 बार एवं महिला वर्ग में 3 बार रक्तदान करने वाले रक्तवीरो के नाम का चयन किया गया है. संस्थान द्वारा सभी चयनित रक्तवीरो को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

Exit mobile version