Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#Coronavirus: छपरा सहित राज्य के सभी स्कूल व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश

Patna: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार का बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. देश में कोरोना के अब तक 74 मामले सामने आए हैं. दिल्ली,, महाराष्ट्र, केरल, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

जिसके बाद ऐतिहातन रूप से बिहार सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया है. यही नहीं 31 मार्च का सार्वजनिक कार्यक्रम पर सरकार ने रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

साथ ही बिहार दिवस कार्यक्रम को भी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा राज्य में सभी स्पोर्ट्स इवेंट और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग की और कहा कि राज्य में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाए जा हैं. अभी तक बिहार में एक भी करोना का पॉजिटिव मामला नहीं आया है. राज्य के हर एक अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है.

Exit mobile version