Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के सभी रेस्तरां, होटलों को 31 तक बंद करने का आदेश, बस सेवा भी बंद

Patna: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सूबे के सभी रेस्तरां, होटल बैंक्वेट हॉल को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. यही नहीं राज्य की सभी बस सेवाओ का परिचालन भी बंद कर दिया गया है. अब 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बस सेवा का भी संचालन नहीं होगा.

बता दें कि महामारी एक्ट तहत यह सभी फैसला आज से ही लागू कर दिया गया है. बिहार में अब आप किसी भी रेस्टोरेंट में बैठ कर खाना नहीं खा सकते. हालांकि होम डिलीवरी सेवाएं जारी रहेगी.

इसके अलावें राज्य के किसी भी बैंकट हॉल, होटल में किसी भी प्रकार का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. यही नहीं 31 मार्च तक बैंक्वेट हाल मैरेज हॉल आदि की में भी किसी भी प्रकार की बुकिंग करने के लिए मनाही है.


राज्य सरकार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सिटी बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगाई गई है. आवाजाही कम होगी तो वायरस के संक्रमण फैलने का भी खतरा कम होगा.

Exit mobile version