यूएस में चला रिपब्लिकन पार्टी का ‘ट्रंप’ कार्ड, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मित्र को बधाई

यूएस में चला रिपब्लिकन पार्टी का ‘ट्रंप’ कार्ड, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मित्र को बधाई

वाशिंगटन, 06 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुमत के जादुई आंकड़े 270 के मुकाबले 276 इलेक्टोरल वोट के साथ जीत हासिल कर चुके हैं। उनकी मुुख्य प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। हालांकि, अभी अंतिम नतीजा आना बाकी है। कुछ राज्यों में मतगणना पूरी नहीं हो सकी है।

सीएनएन न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश मतगणना पूरी हो चुकी है। ताजा मतगणना रुझानों के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को 276 और कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। इससे पहले मतगणना के नतीजों से उत्साहित डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने चुनाव में रिपब्लिकन खेमे को अभूतपूर्व जनादेश देने के लिए देश के मतदाताओं का आभार जताया। ट्रंप ने कहा कि यह पल देश को उबरने में मदद करेगा। ट्रंप ने कहा, ”मैं अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अब 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के अत्यधिक सम्मान के लिए अमेरिकी जनता का धन्यवाद करता हूं।”

उन्होंने कहा, ”अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमारा सीनेट पर नियंत्रण वापस आ गया है। इससे देश को उबारने में मदद मिलेगी।”

ट्रंप ने कहा, ”मोंटाना, नेवादा, टेक्सास, ओहायो, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया में सीनेट की दौड़ में एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) अभियान ने जीत हासिल की है। इससे बहुत मदद मिली है। सीनेट में अब हमारी संख्या वाकई अविश्वसनीय है। मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा। अमेरिका को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा।”

द न्यूयॉर्क टाइम्स के चुनाव विश्लेषण में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप चार साल पहले जो बाइडेन से हार के बाद बुधवार को 47वें राष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने सबसे बड़े स्विंग स्टेट के तौर पर मशहूर पेंसेल्वेनिया में जीत हासिल कर दोबारा व्हाइट हाउस जाने का मार्ग प्रशस्त किया। ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया। पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल कर चार साल में पहली बार सीनेट में अपना दबदबा बढ़ाया। नेब्रास्का में रिपब्लिकन पार्टी की अप्रत्याशित जीत ने उसे शीर्ष पर पहुंचा दिया। मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर डेब फिशर ने निर्दलीय नवोदित नेता डैन ओसबोर्न से आश्चर्यजनक रूप से मजबूत चुनौती का सामना किया।

इस चुनाव की एक और खास बात यह है अमेरिका में कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिनिधि नैंसी पेलोसी बुधवार को एक बार फिर इस सीट से प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं। वर्ष 1987 में प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गईं पेलोसी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर बनने वाली पहली महिला थीं। वह 2003 से प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रही हैं।

फ्लोरिडा में ट्रंप के ”विजयी संबोधन’ के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई संदेश भेजे। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने उनकी जीत की सराहना करते हुए बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए पोस्ट किया ” मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।”

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें