पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बम विस्फोट
पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक इमामबाड़ा के बाहर हुए आतंकवादी हमले में लगभग 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
ख़बरों के मुताबिक ये विस्फोट पाराचिनार शहर में मौजूद एक इमामबाड़ा के पास नूर बाजार में हुआ. इलाके के लोगों के मुताबिक विस्फोट से पहले बाज़ार में गोलीबारी की आवाज़ भी सुनी थी. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया है और अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
(Visited 24 times, 1 visits today)