मऊ स्टेशन पर नान-इंटरलाॅक कार्य के कारण 2 से 5 अप्रैल के कारण तक ट्रेनों को किया जायेगा शार्ट टर्मिनेशन, मार्ग परिवर्तन

मऊ स्टेशन पर नान-इंटरलाॅक कार्य के कारण 2 से 5 अप्रैल के कारण तक ट्रेनों को किया जायेगा शार्ट टर्मिनेशन, मार्ग परिवर्तन

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्न्नयन हेतु मऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग हेतु नान-इंटरलाॅक कार्य 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण किया जायेगा.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– लखनऊ जं. से 01 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।
– वाराणसी सिटी से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी।
– प्रयागराज रामबाग से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू विशेष गाड़ी मऊ के स्थान पर औंड़िहार में यात्रा समाप्त करेगी।
– मऊ से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू विशेष गाड़ी मऊ के स्थान पर औंड़िहार से चलायी जायेगी।


मार्ग परिवर्तन-
– आनन्द विहार टर्मिनस से 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– जयनगर से 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– अमृतसर से 04 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– अहमदाबाद से 02 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– गोरखपुर से 03 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– कोलकाता से 04 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा के रास्ते चलायी जायेगी।

गाड़ियों का नियंत्रण-
– सीतामढ़ी से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें