Patna: बिहार के सूखाग्रस्त इलाकों के लोगों के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा एलान किया है. नीतीश सरकार ने सूखा प्रभावित जिलों के हर परिवार को तीन हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने की घोषणा की है.

कैबिनेट की बैठक में 18 जिलों के 102 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है. इन 102 प्रखंडों के 896 पंचायत के सभी परिवारों को तीन हजार रुपये दिए जाएंगे.

 

‘तत्काल योजना’ के तहत आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से कैबिनेट में ये प्रस्ताव लाया गया जिसमें मंजूरी दे दी गई. राज्य सरकार ने ये भी फैसला किया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 15 अक्टूबर तक फसल की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अगर खेतों में दरार और फसल मुरझा गए हों या फिर 33 फीसदी फसल खराब हो गया तो इसके लिए भी किसानों को कृषि सब्सिडी दी जाएगी.

‘तत्काल योजना’ में करीब सात सौ करोड़ रुपये बांटे जाएंगे. जबकि कृषि विभाग की समीझा के बाद फसलों की बर्बादी को देखते हुए अनुमान के आधार पर दो हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है.

बता दें कि खराब मानसून की वजह से बारिश अपेक्षाकृत काफी कम हुई है. उनमें 18 जिले शामिल हैं.

Patna/Chhapra: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है. जिलाधिकारी को यह सम्मान विगत एक वर्ष में पथ निर्माण विभाग और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की योजनाओं की प्रगति में सराहनीय प्रयास के लिए दिया गया है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे. 

इसे भी पढ़ें: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला, बनाये गए उद्योग विभाग के सचिव

जिलाधिकारी को यह सम्मान दीघा-सोनपुर पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य जो विगत 2 वर्षों से भू अर्जन की समस्या के कारण बाधित था. उसे पिछले वर्ष अपने योगदान के पश्चात संबंधित रैयतों को उचित मुआवजा का भुगतान कर निर्माण कार्य में आ रही विधि व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया. जिससे प्रथम फेस दीघा सोनपुर पुल को बजरंग चौक के पास एनएच 19 से जोड़ने का कार्य करता है, को जुलाई 2019 तक और द्वितीय फेज को दीघा सोनपुर के पहुंच पथ को छपरा-हाजीपुर बाईपास फोरलेन से जोड़ता है, का कार्य 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

 

इसी प्रकार बंगरा घाट पर गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पहुंच पथ का कार्य विगत 4 वर्षों से राशि उपलब्ध होने के बावजूद भू अर्जन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण नही किये जाने के कारण प्रारंभ नही किया जा सका था. जिलाधिकारी के द्वारा इस परियोजना से संबंधित सभी 9 गांवों की अधिसूचना का प्रकाशन एवं भू अर्जन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को प्रारंभ कराया गया. जिससे की इस परियोजना में तीव्र गति से कार्य हो रहा है तथा संपूर्ण कार्य आगामी छह माह के में पूर्ण होने की सम्भावना है. इस पुल के पूर्ण हो जाने पर सारण जिला के संबंधित क्षेत्रों से मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की दूरी काफी कम हो जाएगी.

Patna: नीतिश मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 8 नए मंत्री शामिल किए गए है. रविवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मंत्रियों को चार-चार के समूह में पड़ और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू कोटे से 8 मंत्री बनाये गए है. मंत्री बनने वालों में नीरज कुमार, अशोक चौधरी, श्याम रजक, बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, रामसेवक सिंह, नरेंद्र नारायण यादव और संजय झा शामिल है.

आपको बता दें कि बिहार में NDA गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव में जदयू के कई मंत्रियों के सांसद चुने जाने से रिक्त स्थान को जदयू कोटे से भरा गया है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में गठबंधन के अन्य दल भाजपा और लोजपा को जगह नही मिली है. हालांकि इसे लेकर कई अटकलें भी लगाई जा रही है.

Patna: NDA की संकल्प रैली में रविवार को पटना के गांधी मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. उसके साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बिहार में घर घर में बिजली पहुंच गई है. लोगों के यहां अब लालटेन नहीं बल्कि बल्ब जलते हैं.

इसे भी पढ़े आतंकवाद को समाप्त करना और देश के लोगों के सपनों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता: नरेंद्र मोदी

पहले बिहार में बिजली नहीं होती थी. लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हुआ करते थे. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती थी. लेकिन अब बिजली चौबीसों घंटे गांव गांव तक पहुंचाई जा रही. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार आने के बाद गांव गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है.

Chhapra: सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मढ़ौरा के धेनुकी गांव में पहुंचकर जदयू के कार्यकर्ता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी.

सीएम नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग पर होते हुए मढ़ौरा के धेनुकी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पहले जदयू के कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया.

इस दौरान श्री कुमार ने एक पौधा भी लगाया जिसे राजेंद्र सिंह को समर्पित किया. सीएम श्री कुमार ने राजेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. श्री कुमार ने मढ़ौरा प्रखंड अध्यक्ष बलिराम सिंह उर्फ गामा सिंह का ढाढस बढ़ाया.

विदित हो कि विगत दिनों जदयू के समर्पित कार्यकर्ता मढ़ौरा के धेनुकी निवासी राजेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. जिनके श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री के आने की सूचना थी, लेकिन आवश्यक कारणों से मुख्यमंत्री नहीं आ सके.

इसके पूर्व जदयू कार्यकर्ता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ने बीमार अवस्था के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. नीतीश कुमार उनसे मिलने मढ़ौरा भी पहुंचे थे.

श्री कुमार अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पित रहते हैं. जनता दल यूनाइटेड के सभी कार्यकर्ता उनके अभिन्न अंग है.

 

 

दिल्ली: एम सी डी चुनाव वार्ड 100 मोतीनगर से जदयू के उमीदवार संतोष कुमार सिंह के चुनाव प्रचार किया. जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोतीनगर के जनता को अपना कीमती वोट संतोष कुमार सिंह देने का आह्वाहन किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में चलाय जा रहे योजना के बारे में जनता को बताय.

श्री आलम ने कहा कि बिहार में शराबबंदी एक साहरणीय काम है. शराबबंदी से नीतीश कुमार जी का पुरे देश में प्रसंसा हो रहा है. श्री आलम ने पूर्वांचल के जनता से आह्वाहन किया की अब आप के अधिकार का वक्त आ गया है. अपने एकजुकता का परिचय अपना कीमती मत देकर दे.

बिहार में शराबबंदी का नया कानून लागू कर दिया है जिसके बाद इसके तहत बीते दिनों 11 थानेदारों को निलंबित भी किया गया था. लेकिन, इन 11 थानेदारों के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस एसोसिएशन इस निलंबन से नाराज़ है और एसोसिएशन ने इस बाबत पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा है.

इस स्मार पत्र में पुलिस महानिदेशक से ये मांग की गई है कि जल्द से जल्द उन 11 थानेदारों के निलंबन को वापस लिया जाए और अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो आंदोलन करेंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे. दूसरी तरफ इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

इस पत्र में कहा गया है कि अगर 28 अगस्त तक 11 थानेदारों के निलंबन वापस नहीं लिए गए तो बिहार के करीब 8 हज़ार पुलिस निरिक्षक और पुलिस अवर निरिक्षक अपने आपको थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी से अलग कर लेंगे. वो लोग ड्यूटी करेंगे लेकिन थानेदारी नहीं करेंगे.

वहीं, एडीजी सुनील कुमार ने कहा है कि जिस थानेदार को किसी तरह की कोई दिक्कत है तो वो अपने क्षेत्र के पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रदेश के मूल नागरिकों को सरकारी नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर देश के कई अन्य राज्यों की तरह बिहार के वासियों को अपने प्रदेश की नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और केरल आदि राज्यों में इस प्रकार का नौकरी में आरक्षण लागू है. इन राज्यों की तरह बिहार में आरक्षण लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षण संस्थानों की कमी के कारण यहां के विद्यार्थियों को इसके लिए अन्य राज्यों में जाना पडता है पर जब नौकरी की बात आती है तो स्थानीय अभियर्थियों के लिए आरक्षण का प्रावधान होने के कारण उन्हें इससे वंचित रहना पडता है.

बिहार में आरक्षण का प्रावधान नहीं होने के कारण अन्य राज्यों के अभ्यर्थी यहां के विश्वविद्यालयों और तकनीकी महाविद्यालयों में प्रोफेसर की नौकरी हडप लेते हैं.

उन्होंने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल के स्कूल एवं कालेज परीक्षाओं में अंक दिए जाने की पद्धति बिहार से अलग है जिसके कारण परीक्षार्थी अधिक अंक प्राप्त कर लेते हैं जिसके कारण वे अधिकांश नौकरी पा लेते हैं और बिहार के अभ्यर्थी वंचित रह जाते हैं.

पटना: छठ पर्व बिहार में मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है. चैती छठ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, चैती छठ के अवसर पर सभी बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनायें. आशा करता हूँ कि यह पवित्रता एवं आस्था का पर्व सब के जीवन में समृद्धि लाये.

छठ पूजा के अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

पटना: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शनिवार को पेरियार इंटरनेशनल संस्था द्वारा के. वीरमणि सम्मान से सम्मानित किया गया. विधान परिषद की एनेक्सी में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में द्रविड़ कषगम के अध्यक्ष और पेरियार आंदोलन के प्रसिद्ध नेता डॉ. के. वीरमणि ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने की.

के. वीरामणि पुरस्कार 2015 स्वयं डॉ. वीरामणि से स्वीकार करते हुए.

Posted by Nitish Kumar on Saturday, April 9, 2016

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह सम्मान पेरियार इंटरनेशनल संस्था द्वारा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि, सामाजिक न्याय के मुद्दों पर लंबे समय से संघर्षरत रहने और समाज के वंचित वर्गों का न्यायपूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए दिया गया.