Bihar Politics: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डॉo संतोष सुमन का नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा
Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डॉo संतोष सुमन के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की खबर है। उनके इस्तीफे की बात तब सामने आ रही है जब आज ही जीतन राम मांझी और मंत्री विजय चौधरी की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद इस्तीफा देने की बातें कहीं जा रही हैं।
उनके इस्तीफे से महागठबंधन को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी नाराज चल रहे थे। इस्तीफा देने के बाद डॉo संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी को जदयू में विलय करने का प्रस्ताव दिया गया । जिसे नामंजूर कर दिया गया है और मैंने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसे बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।