रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा: बिहार के परीक्षार्थियों के लिए चलाई जायगी विशेष ट्रेन, 7 अगस्त को दानापुर से खुलेगी
2018-08-06
PATNA:रलवे द्वारा सहायक सहायक लोको पायलट परीक्षा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 9 अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बिहार के वैसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र हैदराबाद है. उनके लिए दानापुर स्टेशन से 7 अगस्त को विशेष ट्रेन 03241/ 03242 खुलेगी. यह ट्रेन सिकंदराबाद बाद तक जायेगी. 7 अगस्त को यह गाड़ी सुबह 11:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करगी. छपरा और सिवान के छात्रों भी इस ट्रेन के जरिए हैदराबाद पहुंच सकते हैं.
यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, चेवकी, सतना, कटनी जबलपुरी, इटारसी नागपुर होते हुए 8 अगस्त को रात के 9 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. फिर 9 अगस्त को रात 8 बजे यह ट्रेन पटना के लिए वापस चलेगी. इस ट्रेन में इस ट्रेन