दिव्यांग बच्चों को दी गई एस्कॉर्ट अलाउंस की राशि
जलालपुर: प्रखंड के बीआरसी भवन में सर्वशिक्षाअभियान सारण के समावेशी शिक्षा के द्वारा अति गंभीर दिव्यांग छात्र छात्राओं को एस्कॉर्ट अलाउंस की राशि दी गई. प्रति छात्र 2500 की राशि 30 छात्रों के बीच वितरित की गई. छात्रों के बीच राशि देते हुए बी आर पी प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग छात्रों को सरकार इसलिए राशि दे रही है कि वे समाज और विद्यालय की मुख्यधारा में जुड़ सकें. जिससे कि इनका जीवन सरल हो सके.
उन्होने बताया कि मध्य विद्यालय भट्ट केसरी, प्राथमिक विद्यालय मंगोलापुर, मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर, एन पी एस बिशुनपुरा, एन पी एस रुदलपुर, प्राथमिक विद्यालय मकनपुरा, प्राथमिक विद्यालय GS बंगरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, मध्य विद्यालय अनवल, प्राथमिक विद्यालय सम्होता सहित 15 विद्यालयों के छात्र छात्राओं को एस्कॉर्ट प्रोत्साहन की राशि दी गई.
मौके पर बीआरपी अखिलेश्वर पांडेय, समन्वयक मणीन्द्र पांडेय, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, देवेन्द्र मिश्र, विनोद सिंह, गोलू सिंह, सोनू कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.