भाजपा नेताओं ने फूंका सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला, कहा दर्ज हो हत्या का मुकदमा

Chhapra: पटना में भाजपा नेताओं के प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता विजय सिंह की मौत से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकालते हुए स्थानीय नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया.

भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए इस आक्रोश मार्च में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सरकार के विरोध में नारे लगाए. काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताते हुए इन नेताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

सारण जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि गुरुवार को पटना की धरती पर खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, वरीय नेताओं को एक रणनीति के तहत टारगेट करते हुए लाठीचार्ज किया गया.

पुलिस की इस लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई. उन्होंने इस कायरता पूर्ण रवैए पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इतिहास में यह पहली घटना है जब भाजपा के वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर घायल किया गया.

उन्होंने कहा कि आंदोलन कई बार हुए लेकिन अभी तक लाठीचार्ज की घटना में पुलिस कमर के नीचे ही लाठियां बरसाती थी लेकिन कल की घटना में घायल भाजपा नेताओं की स्थिति को देखने के उपरांत यह प्रतीत होता है कि यह पूर्व की रणनीति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.

वहीं उन्होंने पटना के जिलाधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह लाठीचार्ज में घायल हुए उनके सिर पर चोट लगी थी. आनन-फानन में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा रिक्शा से उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया इसी बीच उनकी मौत हो गई. जिलाधिकारी कह रहे हैं हार्ट अटैक से मौत हुई है.

श्री सिंह ने सरकार के इस कायरता पूर्ण घटना पर विरोध जताते हुए हत्या का मुकदमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर चलाने बात कही.

सारण पुलिस के सही अनुसंधान के बदौलत से मुबारकपुर कांड का सच आया सामने: अमरेंद्र

Chhapra: मांझी के मुबारकपुर कांड के उद्भेदन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र कुमार सिंह ने सारण पुलिस को धन्यवाद दिया है. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सारण पुलिस के सही अनुसंधान के बदौलत से मुबारकपुर कांड का सच सामने आया है. इस कांड के जरिए इलाके में कुछ दबंग जनप्रतिनिधि माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के सही दिशा में किए गए अनुसंधान के कारण हकीकत जनता के सामने हैं और हरेंद्र राय की हत्या करने वाले का चेहरा खुलकर सामने आ गया है.

इस हत्याकांड के जरिए इलाके में एक जाति विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा था और इलाके में जातीय उन्माद फैलाया जा रहा था लेकिन सारण एसपी गौरव मंगला के सही दिशा में किये गए अनुसंधान के कारण इस कांड में कई निर्दोष जेल जाने के बावजूद भी बच गए हैं.

अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत मुबारकपुर में पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय के हत्या सिर्फ हत्या नहीं एक बड़ी साजिश थी. यह साजिश छपरा मंडल कारा में रची गई थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विजय यादव के द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर पूर्व मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या सुपारी किलर से करवाई थी.

विजय यादव के इशारे पर ही विधायक इस मामले को लेकर एक जाति विशेष को टारगेट कर रहे थे और इलाके में जातीय उन्माद फैलाकर वोट की राजनीति कर रहे थे.

 

स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टेंट लगाने का निर्देश

Patna: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी कर विद्यालयों में बढ़ती बच्चों की संख्या को लेकर उनके बैठने के लिए टेंट लगाने का निर्देश दिया है, टेंट पर व्यय की राशि विभाग वहन करेगा. साथ ही शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के लिए ब्लैक बोर्ड, दरी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

निदेशक द्वारा सभी डीईओ को जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान से स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है. बच्चों की बढ़ती संख्या से कुछ विद्यालयों में बैठने की समस्या उत्पन्न हो रही है.

समीक्षा के उपरांत कुछ डीईओ द्वारा बताया गया कि बच्चों की बढ़ती संख्या से बैठने को जगह नहीं होने के कारण छात्रों को वापस भेजा जा रहा है.

इस स्थिति से निपटने के लिए उन विद्यालयों में छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए टेंट, दरी, ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिससे की सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें. साथ ही टेंट के उपर व्यय राशि विभाग द्वारा देने की बात कही गई है।

पटना , 14 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा मार्च के दौरान गुरुवार को प्रदर्शन करने वाले भाजपा के 59 नेताओं समेत सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ बिहार पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है।

मार्च में शामिल तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, सांसद सुशील कुमार सिंह, नितिन नवीन, विजय कुमार सिन्हा, रामकृपाल यादव, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडे, सम्राट चौधरी समेत कई बड़े भाजपा नेताओं को अभियुक्त बनाया गया है।

कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर में भाजपा नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर हंगामा किया। सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही पुलिस के साथ मारपीट, हमला और पत्थरबाजी का आरोप भाजपा नेताओं पर लगाया गया है।

शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, 10 लाख नौकरी और भ्रष्टाचार के मामले को लेक भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा मार्च निकाला था। जैसे ही भाजपा का मार्च डाक बंगला चौराहा पर पहुंचा पुलिस ने उसे रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरा पुलिस की तरफ से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। इसके बाद डाक बंगला चौराहे इलाके में अफरा तफरी मच गई थी।

अब मजिस्ट्रैट के बयान के आधार पर पुलिस ने कोतवाली थाने में 59 भाजपा नेताओं के खिलाफ नामजद और सैकड़ों अज्ञात भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के साथ ही हंगामा, पत्थरबाजी की।

Chhapra: ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण के खिलाड़ी तीसरा राज्य स्तरीय चैंपियन मैच खेलने गोपालगंज रवाना हुए। मैच 14 से 16 जुलाई 2023 तक अंबेडकर भवन गोपालगंज में आयोजित है।  जिसमे सारण से 40 की संख्या में बालक और बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय निर्णायक सुरेश कुमार रजक कोच विवेक कुमार के देख रेख में रवाना हुए। 

ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण के जिला अध्यक्ष डॉ० प्रीतम यादव ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। खिलाड़ियों को रवाना करते हुए डॉ० प्रीतम यादव ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दिया और कहा सभी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीते, खिलाड़ियों के साथ मैं हर कदम पर साथ खड़ा हूं।

टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, करण कुमार, सुभम कुमार जैसे कई राष्ट्रीय खिलाड़ी टीम में मौजूद है। ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण पहले से ही काफी अच्छा प्रदर्शन करते आई है। कई राष्ट्रीय पदक जीत कर राज्य और जिले का नाम रोशन कर चुकी है। दर्जनों की संख्या में सारण के खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट प्राप्त है। कई खिलाड़ी राष्ट्रीय निर्णायक भी है, जो राष्ट्रीय मैच में अपना महत्पूर्ण योगदान देते है।

मौके पर जिला कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश कुमार रजक, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, सचिव डॉ० जितेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष रवि शर्मा, सदस्य अभिषेक कुमार, ज्योति कुमारी, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थें।

Chhapra: सारण जिला के मशरख थानान्तर्गत कुल 111.120 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक- 13.07.2023 को सारण जिला के मशरख थानान्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल एवं ALTF टीम द्वारा मशरख स्थित यदु मोड़ के पास से फोरव्हिलर ( City V) पर लदे कुल 111.120 लीटर विदेशी शराब के साथ 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है ।

इस संबंध में मशरख थाना कांड संख्या-368/23, दिनांक- 13.07.23, धारा-467/468/272/273भा० द०वि० एवं 30 ( a ) बिहार मनिषेध एवं उत्पाद अधि०-2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।

इस मामले में पुलिस ने 1. राजू, पिता- रामखेलारी, ग्राम- भुड़ैला, सेक्टर-22, थाना सेक्टर-22, जिला- हरियाणा और 2. नीतिश कुमार, पिता- दिलीप चौधरी, ग्राम-B3 मकान न०-720, रघुवीर नगर, थाना- खयाला न्यू दिल्ली एवम 3. तारावती, पति- स्व० प्यारेलाल, ग्राम – 641 नगला बिधिचंद नैनाना जाट ग्वालियर रोड उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में बरसात के जलजमाव के की निकासी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं उससे संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त होता है, तो 12 घंटे के अन्दर पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम में RTPS कक्ष में पानी निकासी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम का नम्बर 7870135038 एवं 6200932394 होगा एवं कार्यालय अवधि (10:00 बजे पूर्वा0 से 06:00 बजे अप0) में इसके प्रभार में विकास कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं सुनील कुमार यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रहेंगे।  गैर कार्यालयीय अवधि में ग्रुप के पदाधिकारी / कर्मी प्रभार में रहेंगे, जिनके whatsapp पर सूचना दी प्रभारी पदाधिकारी द्वय भी कंट्रोल रूम पंजी में आवश्यक प्रविष्टियां दर्ज करायेंगे एवं प्रति दिन पंजी एवं क्रियान्वयन का सत्यापन प्रतिवेदन अंकित करेंगे।

टीम (A)- वार्ड नं0-01 से 22 तक

1. नीरज कुमार झा, नगर प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी, मो0-7985882601

2. अभय कुमार, कनीय अभियंता मो0-9262327251 3. श्री संजय कुमार राम, सफाई निरीक्षक मो०- 7033258848

4. संबद्ध क्षेत्र / वार्ड के वार्ड जमादार

टीम (B) वार्ड नं0-23 से 45 तक

1. वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी, मो0-8539052665

2. नवीन कुमार, कनीय अभियंता, मो०- 7004309224 3. श्री असगर अली (2) सफाई निरीक्षक, मो0- 9097972722

4. संबद्ध क्षेत्र / वार्ड के वार्ड जमादार

नगर निगम के आयुक्त ने सभी पदाधिकारी / कर्मी को आदेश दिया है कि बरसात के पानी के जमाव की स्थिति में 12 घंटे के अन्दर निकासी की व्यवस्था करें। साथ ही महत्वपूर्ण स्थलों यथा जिला अस्पताल, समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, डाकबंगला रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थल आदि पर विशेष रूप से नजर रखें। 

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 मिशन को लॉन्च करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 के लिए लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है। चंद्रयान 3 आज श्रीहरिकोटा से दोपहर 2:35 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

इसरो के अनुसार मिशन चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। इसके लैंडर के चंद्रमा की सतह पर 23 या 24 अगस्त को ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने की उम्मीद है। चंद्रयान-3 मिशन चंद्रयान-2 का अनुवर्ती मिशन है, जिसके चंद्र सतह पर सुरक्षित लैंडिंग और घूमने की संपूर्ण क्षमता प्रदर्शित करने की उम्मीद है।

चंद्रयान-2 मिशन के दौरान लैंडर के ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने में सफलता नहीं मिल पाई थी और इस लिहाज से चंद्रयान-3 मिशन को भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है। मिशन सफल रहा तो चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बन जाएगा।

Ekma: मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई. यह दुर्घटना एकमा थाना क्षेत्र के आम दाढ़ी रेलवे ढाला के समीप की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं उसका बेटा बाल-बाल बच गया.

मृतक महिला एकमा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी की 50 वर्षीय पत्नी रेणु तिवारी बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा सिवान मुख्य पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की.

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 30 वर्षीय शोभा देवी की जान चली गयी. वहीं बोलेरो की टक्कर से दो साल का मासूम बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया. मासूम बच्चे के शरीर में कई जगह फैक्चर है.

परिजनों के अनुसार मांझी हरिजन कॉलोनी निवासी सुग्रीव राम की पत्नी शोभा देवी शुक्रवार को अपने मायके छपरा आई थी. जहां वह अपने बच्चे का इलाज करवाके वापस टेम्पू से मांझी लौट गयी. मांझी पहुँचर वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी. तभी ताजपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने मां-बेटे को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद है बोलेरो चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया.

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला व उसके बच्चे को छ्परा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की खराब हालत को देखते हुए उसे PMCH रेफर कर दिया गया. इसी दौरान रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया.