सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मीन राशि वाले के लिए साल 2025 मिलाजुला रहेगा शनि आपके द्वादश भाव में है उनका दृष्टी दुसरे भाव पर है परिवार तथा कुटुंब के साथ विवाद बनेगा. पारिवारिक जीवन में आपको सोच समझ कर निर्णय लेना पड़ेगा. मार्च तक पारिवारिक विवाद से दूर रहे परिवार के सदस्यों के साथ बर्ताव ठीक रखे मार्च 2025 के बाद पारिवारिक जीवन में विवाद में कमी बनेगा इस समय से आप पारिवारिक विषय पर निर्णय ले सकते है. मार्च से मई तक पारिवारिक जीवन खुश्मय रहेगा. मई में वृहस्पति चौथे भाव में गोचर करेगे पारिवारिक जीवन में परेशानी बनेगी पारिवारिक जीवन कमजोर होगा शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव में कमी रहेगा दैनिक जीवन में विशेष तौर पर ध्यान दे.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में आपके लिए साल 2025 साधारण रहने वाला है वर्ष के शुरुआत में तीसरे भाव में रहेंगे मई महीने में चौथे भाव में रहेंगे तभी से व्योपार में लाभ होना आरंभ होगा. लेकिन इस समय जरुरत से ज्यादा व्यापार में निवेश नहीं करे शनि आपके व्यापार को सहयोग नहीं देगें, जिसे बिच बिच में मन उदास रहेगा. मई 2025 के बाद व्यापार में ध्यान दे अच्छा मुनाफा होगा. नौकरी करने वाले के लिए साल 2025 के मध्य से उत्तम रहेगा क्योंकि छठे भाव पर शनि का दृष्टी बनेगा शनि मार्च में गोचर करेगे उसके बाद नौकरी करने वाले के लिए सकारात्मक परिणाम मिलेगा दशम भाव पर वृहस्पति का दृष्टी जो नौकरी में पद -प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में साल 2025 बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. प्राइमरी शिक्षक के बच्चे थोड़े परेशान होंगे लेकिन फिर वह संभल जायेगे, कालेज में पढाई करने वाले छात्र को विवाद चल रहा था वह दूर होगा लेकिन आप अपने सहपाठी पर ज्यादा भरोसा नहीं करे, उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है अच्छा परिणाम मिलेगा आप अपने विषय को अच्छी तरह से तैयारी करे ग्रह स्थति में है मार्केटिंग तथा मेडिकल इंजीनियरिग की पढाई करने वाले छात्र अच्छे स्थति में रहेंगे. मई के बाद शिक्षा में विशेष ध्यान देना पड़ेगा. करियर में आपकों साल 2025 के मध्य से ठीक होगा आप अपना कार्य पर फोकस बनाकर रखे, मनोबल में कमी नहीं, समय का इंतजार करे.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन साल 2025 ठीक तरह से व्योतित होगा राहु का दृष्टी पांचवे भाव पर है जिसे बिच -बिच में में प्रेमी के ऊपर शंका हो सकता है.लेकिन मई 2025 के बाद प्रेम सम्बन्ध बढ़िया होगा, दोनों के बिच अच्छी साझेदारी होगा जिसे दोनों प्रसन्न रहेगे. कुल मिलकर आप दोनों का प्रेम सम्बन्ध मजबूत स्थति में रहेगा. लेकिन ध्यान रखे प्रेम सम्बन्ध किसी के साथ शेयर नहीं करे. जो लोग प्रेम सम्बन्ध को लेकर उम्मीद बनाए है उनको सफलता मिलेगा. जो लोग अविवाहित है साल 2025 में इंतजार करना पड़ेगा लेकिन वृहस्पति के कारण विवाह हो सकता है. वैवाहिक जीवन मार्च तक ठीक रहेगा दोनों प्रसन्न रहेगे उसके बाद वैवाहिक जीवन में परेशानी होगी आप दोनों मिलजुलकर रहने का प्रयास करे, बातचित करते समय दोनों सावधानी रखे.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भवन के लिए बहुत उत्तम रहने वाला है मार्च से लेकर मई तक का समय भूमि भवन के लिए उत्तम समय है। मई के बाद का साधारण रहने वाला है लेकिन वृहस्पति चौथे भाव में होने से भूमि की खरीदारी के लिए मेहनत करेगे खरीदारी होगी। इस समय मकान का निर्माण करना चाहते है वह अनुकूल रहेगा। वाहन की खरीदारी के लिए साल के मध्य तक उत्तम है मई 2025 के बाद वाहन की खरीदारी सोच विचार कर खरीदारी करे। 

स्वास्थ्य

साल 2025 में स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना पड़ेगा. राहु पहला भाव में रहेंगे केतु सप्तम भाव में रहेगे. शनि द्वादश भाव में है मार्च में पहले भाव में गोचर करेगे स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा इस समय पेट से सम्बंधित समस्या बनेगा, खान पान पर ध्यान नहीं दिए गैस से परेशान होंगे. मई के बाद स्वस्थ्य में सुधार होगा लेकिन इस समय कमर के निचे में परेशानी होगी.

लकी नंबर
09
लकी कलर
हरा

उपाय
प्रत्येक दिन भगवान शंकर का पूजन करे तथा अभिषेक करे.

शनिवार को भगवन शनि का पूजन करे, पीपल के पेड़ में सुबह में जल डाले जल में काले तील तथा चावल डालकर जल दे, सरसों या तील के तेल का दीपक जलाए। 
गुरुवार को विष्णु भवन का पूजन कर पिला कपड़ा दान करे। 

रत्न
टोपाज रत्न को दाहिने हाथ के तर्जनी उंगली में चांदी या ब्रोंच धातु में बनाकर गुरुवार को धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

कुम्भ राशि वाले के साल 2025 में सोच -विचार कर निर्णय लेना पड़ेगा पहले भाव में शनि दुसरे भाव में राहु है मार्च में शनि परिवर्तन करके दुसरे भाव में जायेगे दुसरे भाव में राहू और शनि मई तक रहेंगे जिसे पारिवारिक जीवन में परेशानी बनेगी .परिवार के सदस्य के साथ छोटी -छोटी बात पर विवाद बनेगा ,परिवार की दृष्टी आपके ऊपर ठीक नहीं रहेगा परिवार के सदस्य का आपके ऊपर शंका बनेगा शनि की दृष्टी पारिवारिक सुख पर पड़ेगा आपको कठिनाई बनेगा मई 2025 में वृहस्पति पंचम भाव में जायेगे पारिवारिक जीवन में थोडी राहत मिलेगा.परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी को साल 2025 मिलाजुला रहेगा. जनवरी से मार्च तक ठीक नहीं चलेगा मार्च 2025 के बाद व्यापार में लाभ होगा। वृहस्पति के राशि परिवर्तन के बाद व्यापार अच्छी स्थिति में चलेगी इस समय आप व्यापार में उन्नति करेगे. व्यापार में निवेश करते है अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापार में उन्नति होगी अगर किसी को कर्ज दे दिया है वह पैसा आपको वापस मिलेगा. नौकरी करने वाले के लिए नया साल 2025 मिलाजुला रहेगा मई तक राहु की दृष्टी छठे भाव पर रहेगा. बीच बीच में नौकरी में परेशानी होगी. लेकिन वृहस्पति आपके नौकरी को संभालेंगे परेशानी नहीं होगी. मई के बाद नौकरी में सावधानी रखनी पड़ेगी. इस समय सहकर्मी सहयोग करेगे लेकिन अधिकारी के साथ बात चित करते समय सावधानी रखे .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए साल 2025 आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम लाभ देने वाला है. शिक्षा के स्वामी गुरु मई तक अनुकूल स्थति में है प्राइमरी शिक्षा के पढ़ाई करने वाले उन्नति करेगे. उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले के लिए अच्छा प्रदर्शन रहेगा. मई के बाद जो लोग विदेश में पढाई कर रहे है या विदेश में पढाई करने का प्लान बनाए है आपके लिए उत्तम रहेगा. डाक्टर या इंजीनियरिंग या अनुसंधान से जुडे पढाई कर रहें है आपकों सफलता मिलेगी. करियर में आपके लिए अनुकूल रहेगा. करियर में आप अच्छा उन्नति करेगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको सफलता मिलेगा आपके करियर में उन्नति के लिए किसी रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा जो आपके लिए अच्छा मार्गदर्शन बनेगा.

प्रेम जीवन एवं वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में साल 2025 में बेहतर परिणाम मिलेगा. प्रेम सम्बन्ध आपके लिए अनुकूल रहेगा. प्रेमी का सहयोग मिलेगा. वृहस्पति पंचम भाव में मई 2025 में जायेगे राहु केंद्र भाव में बैठकर प्रेम भाव को देखेगे. जिसे थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन आपके प्रेम सम्बन्ध में शक बनेगा. अविवाहित लोग के लिए बहुत उत्तम समय इस साल विवाह के लिए अच्छा योग बन रहा है. जिनका विवाह लग गया है वैवाहिक जीवन में मार्च तक परेशानी होगी उसके बाद वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा.

भवन तथा वाहन सुख

भूमि भवन के लिए साल 2025 मिला जुला रहेगा क्योंकि वृहस्पति चौथे भाव में है शनि मार्च में गोचर करेगे उनका दृष्टी चौथे भाव पर पड़ेगा इस समय भूमि भवन की खरीदारी कर रहे है उसमे आपको परेशानी बनेगी इसलिए भूमि भवन की खरीदारी करने से पहले उसके बारे में पता करे तभी खरीदारी करे. साल 2025 में वाहन खरीदारी के लिए भी उत्तम समय नहीं है शनि, राहु, केतु तथा वृहस्पति अनुकूल स्थिति में नहीं है इसलिए साल 2025 में वाहन की खरीदारी का शुभ समय नहीं है.

स्वास्थ्य
साल 2025 में कुम्भ राशि वाले के वर्ष के शुरुआत में ठीक नहीं रहेगा. शनि मार्च में दुसरे भाव में जायेगे. मई 2025 में राहु तथा केतु भी शुभ स्थान पर नहीं है जिसे स्वास्थ्य को लेकर आपको सचेत रहना पड़ेगा. वृहस्पति पंचम भाव में गोचर करेगे आपको बीच बीच में स्वास्थ्य में राहत देंगे. राहु के कारण मानसिक स्थति ठीक नहीं रहेगा. मार्च 2025 से मई मई 2025 तक शरीर में दर्द रहेगा तथा मुख से सम्बंधित समस्या बनेगा. मई 2025 के बाद वृहस्पति आपके स्वस्थ में सहयोग करेगे जिसे कोई बड़ी बीमारी से परेशानी नहीं होने देंगे.

लकी नंबर
01
लकी कलर
नीला

उपाय
शनि महराज का पूजन करे शनिवार को काला तील दान करे.
राहु को ठीक रखने के लिए गले में चांदी धारण करे.
नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करे.

रत्न
नीली रत्न शनिवार को दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मकर राशि वाले को साल 2025 मे बहुत सारे खुशियां प्रदान मिलने वाला है. परिवार के सदस्य आपसे संतुष्ट रहेंगे. शनि दुसरे भाव में है धन को लेकर परेशानी नहीं होगी लेकिन खर्च पर ध्यान दे. राहु तीसरे भाव में है वृहस्पति पंचम भाव में है परिवार में मांगलिक कार्य होगा. रिश्तेदार मार्च तक खुब सहयोग करेगे. मार्च में शनि गोचर करेगे. इस समय से आपको थोडा अलर्ट रहना पड़ेगा. वृहस्पति पंचम भाव में है जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा. मार्च के बाद पारिवारिक जीवन और सुधार होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार के लिए साल 2025 मिला जुला रहने वाला है व्यापार में बीचबीच में परेशानी होगा लेकिन अपनी समझदारी के कारण आप अपने आप को संभाल लेगे. मार्च तक व्यापार में खूब लाभ होगा. शनि के गोचर से आपको ठीक नहीं रहेगा इस समय अपनी आत्मविश्वास बना कर रखना पड़ेगा. वृहस्पति मई 2025 में गोचर करेगे व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. नए व्यापार का प्लान बनाए है आप सफल रहेंगे. नौकरी करने वाले को साल 2025 बहुत अनुकूल रहेगा. शनि दुसरे भाव में है जिसे साल के आरंभ में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन मार्च के बाद नौकरी के हालत में सुधार होगा. सहकर्मी का सहयोग मिलेगा जिसे आप नौकरी में खूब उन्नति करेगे. नए नौकरी की प्लान किए है उनको मार्च के बाद सफलता मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में साल 2025 में आपके लिए कई तरह से शिक्षा के क्षेत्र में खुशियां देने वाला है मई 2025 तक वृहस्पति पंचम भाव में रहेंगे जिसे विधार्थियों के लिए बहुत उत्तम समय है प्राइमरी स्कूल में पढाई करने वाले छात्र तथा उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र का परफोर्मेस बढ़िया रहेगा जो लोग ज्योतिष तथा वेद की पढाई करने की प्लान किए है सफल होंगे इस समय आप अपने पढाई पर ध्यान दे विदेश में जाकर पढाई करने का प्लान बनाए है उनको सफलता मिलेगा. करियर में मार्च से लेकर मई तक परेशानी होगा मई 2025 के बाद करियर में उन्नति होने वाला है. करियर में आपका प्रदर्शन में सुधार होगा ठीक, समय का उपयोग करे.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको साल 2025 में मार्च तक प्रेम सम्बन्ध मजबूत स्थति में रहेगा. वृहस्पति पंचम भाव में है प्रेमी के साथ मिला -जुला रहने वाला है. प्रेम सम्बन्ध को प्रयास करे ठीक रहे दोनों प्रसन्न रहे मार्च के बाद प्रेम सम्बन्ध में अनबन बनेगा. आपके प्रेम सम्बन्ध में किसी दुसरे का इंट्री हो सकता है. इसलिए प्रेमी के साथ बेवजह के बात में नहीं पड़े. वैवाहिक जीवन मिलाजुला रहने वाला है वृहस्पति पंचम भाव में मई तक रहेंगे जिसे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा जो लोग अविवाहित है मार्च तक विवाह का योग बन रहा है.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भूमि भवन के लिए उत्तम रहने वाला है. शनि का दृष्टी चौथे भाव पर है जिसे मार्च तक भूमि भवन के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा. मार्च के बाद भूमि तथा भवन की खरीदारी के लिए लिए योग बन रहा है अगर आपके पास कोई ऐसी परेशानी बन गई है जो खरीदारी करने में दिक्कत हो रही है इस अवस्था में मार्च से मई तक शुभ रहने वाला है. जो लोग वाहन की खरीदारी का प्लान किए है मार्च के बाद आपको वाहन का सुख प्राप्त होगा.

स्वास्थ्य

साल 2025 में स्वास्थ्य मिलाजुला रहने वाला है. शनि दुसरे भाव में मार्च तक रहेंगे फिर राहु और शनि मार्च से लेकर मई तक तीसरे भाव में रहेंगे जिसे स्वस्थ्य में परेशानी बनेगा लेकिन आपको कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी इस समय आपको इन्फेक्सन से सम्बंधित बीमारी से ग्रस्त रहेंगे, राहु मई में दुसरे भाव में आयेगे स्वस्थ्य के लिए ठीक रहेगा लेकिन बीचबीच में आपके प्राइवेट पार्ट में समस्या बनेगा दांत के दर्द की समस्या बन सकता है.

लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

उपाय
गुरुवार को विष्णु जी का पूजन करे .
बुधवार को मंदिर में संध्या काल में तील दान करे .

रत्न
लाजवर्द रत्न चांदी के अंगूठी में बनाकर दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में शनिवार को धारण करे।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन साल 2025 में अच्छे परिणाम मिलेगा. तीसरे भाव में शनि मार्च 2024 तक थोडी परेशानी होगी वृहस्पति छठे भाव में मई तक रहेंगे उसके बाद सप्तम भाव में गोचर करेगे.पारिवारिक जीवन में बहुत समझदारी के साथ रहना पड़ेगा. महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले. मार्च तक पारिवारिक जीवन में भाई बहन का सहयोग मिलेगा.पुरानी जायदाद को लेकर चर्चा हो सकता है ,मई 2025 के बाद पारिवारिक जीवन में सतर्क रहना पड़ेगा.माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनेगा.मई के बाद आर्थिक स्थति ठीक नहीं रहेगा लेकिन आप थोडा मेहनत करेगे ठीक होगा .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार आपके लिए साल 2024 आपके लिए साधरण तौर पर रहने वाला है.दशम भाव में राहू चौथे भाव में केतु होने से व्योपार लिए शनि और राहु के अनुकूल नहीं है इसलिए ज्यादा व्यापार को लेकर भागदौड़ नहीं नहीं करे इस समय आपके पास थोडा धन की कमी बना रहेगा.मई तक राहु दशम भाव में रहेंगे वृहस्पति सप्तम भाव में आयेगे. व्यापार गति से चलेगा लेकिन व्यापार में ज्यादा निवेश नहीं करे .नौकरी करने वाले के लिए उत्तम रहेगा मई के बाद पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा, नौकरी में कठिनाई बना हुआ था वह ठीक होगा नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है या नया नौकरी की योजना बनाए है उसमे आपको लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

धनु राशि वाले के लिए साल 2025 अनुकूल रहेगा शिक्षा के क्षेत्र में में आप उन्नति करेगे .शिक्षा के स्वामी वृहस्पति छठे भाव में बैठे है.उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके मेहनत के अनुसार लाभ मिलेगा कालेज में पढाई करने वाले शिक्षा में निरंतर बढ़ेगे.मई 2028 के बाद आपको शिक्षा में विशेष ध्यान देना पड़ेगा .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा.करियर में आप खूब उन्नति करेगे करियर भाव में मई तक वृहस्पति बैठे है इस समय से आपको करियर में मेहनत करना पड़ेगा .जो लोग नए नौकरी की खोज में है उनको सफलता मिलेगा .लेकिन इस नौकरी में आप संभल कर कार्य करना पड़ेगा परेशानी हो सकती है .

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको मिलाजुला रहेगा.प्रेमी के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा ,प्रेमी का सहयोग मिलेगा .आप अपने प्रेमी के साथ घूमने फिरने का प्लान कर सकते है आप दोनों एक दुसरे में खूब समय देंगे मार्च से मई तक प्रेम सम्बन्ध को लेकर सतर्क रहे चौथे भाव में शनि और राहु की युति परेशानी
करेगा .वैवाहिक जीवन में थोडी परेशानी होगी .लेकिन वैवाहिक जीवन में कोई खाश प्रॉबलम नहीं होगा मई 2025 के बाद वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा.जो लोग अविवाहित है मई के बाद वैवाहिक बंधन में बंध जायेगे.

भवन तथा वाहन सुख

भूमि भवन के लिए इस साल 2025 तक अनुकूल नहीं है. चौथे भाव में रहने के कारण भूमि का लाभ होने में परेशानी बनेगा.मई के बाद आपको भूमि भवन के लिए अनुकूल है . वाहन के लिए साल 2025 में शनि मार्च तक तीसरे भाव में उसके बाद चौथे भाव में गोचर करेगे.वृहस्पति छठे भाव में मई 2025 के बाद अनुकूल स्थति रहेंगे राहू के अनुकूल नहीं है इसलिए आप को सलाह है नए वाहन की खरीदारी नहीं करे विवाद बनेगा.

स्वास्थ्य

साल 2025 स्वास्थ्य के मामले में अनुकूल रहने वाला है आप अपने स्वस्थ्य को अच्छे तरह से मेंटन करे, राहु के कारण मई के बाद स्वस्थ्य में समस्या बनेगा इस समय खान पान पर विशेष तौर पर ध्यान देना पड़ेगा. इस समय आप लम्बी बीमारी से परेशानी नहीं होगी, ग्रहों की स्थति पोजिटिव है कोई विशेष परेशानी नहीं होगी .

लकी नंबर
04
लकी कलर
सलेटी

उपाय
प्रत्येक गुरूवार को ब्राह्मण को भोजन कराएं .पिला वस्त्र दान करे .
भगवन विष्णु का पूजन करे .

रत्न
पुखराज रत्न सोना की अंगूठी में बनवाकर गुरुवार को धारण करे .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

 

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन में आपके साल 2025 कई तरह से खुशियों का सौगात लेकर आया है. पारिवारिक जीवन मधुरमय बनेगा, मन प्रसन्न रहेगा, मार्च तक शनि पंचम भाव में रहेंगे उसके बाद शनि छठे भाव में गोचर करेगे पारिवारिक जीवन और मधुर होगा आपके बात को परिवार वाले अहमियत देंगे. वृहस्पति आठवें भाव में तथा राहू छठे भाव में है. आपके घर के लेकर कोई ज्यादा विवाद नहीं बनेगा. वृहस्पति मई में गोचर करेगें सभी तरह से आपको सुख प्रदान करेगे धन का लाभ होगा आर्थिक दृष्टी से आपके लिए अनुकूल रहेगा. खर्च भी कम रहेगा. भाई बहन का सहयोग मिलेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में आपके लिए साल 2025 में बहुत उत्तम रहने वाला है मार्च तक व्यापार में परेशानी होगा उसके बाद अनुकूल रहने वाला है इस समय व्यापार में निवेश करे अच्छा लाभ होगा. मित्र आपके व्यापार में सहयोग नहीं करेगे अगर आपको व्यापार में परेशानी हो रही है परिवार के किसी बुजुर्ग के साथ सलाह लेकर आगे बढे जो लोग कांट्रेक्ट से सम्बंधित कार्य कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले के लिए यह साल 2025 अच्छा रहने वाला है मार्च में शनि के गोचर के बाद नौकरी में उन्नति होगा. नए नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा, कार्य क्षेत्र में मन लगेगा इस साल पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए साल 2025 मिला जुला रहने वाला है विधार्थियों को खूब मेहनत करना पड़ेगा. शनि मार्च तक पंचम भाव में है उसके बाद छठे भाव में जायेगे जिसे विधार्थियों के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. जो लोग प्राइमरी स्कूल में पढाई कर रहे है आप अध्यापक के बात पर ज्यादा ध्यान दे. प्रतियोगिता परीक्षा की पढाई करने वाले छात्र के लिए उत्तम रहेगा. करियर में आप मई के बाद खूब उन्नति करेगे. करियर भाव में शनि रहेंगे शनि और राहू का युति छठे भाव में मार्च में होगा. जिसे आपको मई तक करियर में संभल कर रहना पड़ेगा.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

तुला राशि वाले का साल 2025 में प्रेम सम्बन्ध मार्च तक अनुकूल रहेगा इस समय आप अपने प्रेम सम्बन्ध ठीक तरह से निर्वाह करेगे प्रेमी के साथ थोडी अनबन बनेगी लेकिन कोई खाश बात को लेकर मतभेद नहीं बनेगा. मार्च के बाद प्रेम सम्बन्ध को लेकर आप चिंतित रहेंगे शनि छठे भाव में गोचर करेगे प्रेमी के साथ छोटी -छोटी बात को लेकर विवाद बनेगा, आप दोनों के बिच असमंजस की स्थति बनेगी रिश्ता मई 2025 में ठीक होगा दोनों प्रसन्न रहेगें. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहने वाला है साल के शुरूआत में परेशानी होगी मई के बाद वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. जो लोग अविवाहित है मई 2025 से से आपका विवाह के लिए चर्चा होगा संभवतः विवाह हो जायेगा.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 के शुरुआत में आपको भूमि भवन को लेकर ज्यादा शुभ प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है. वृहस्पति मई 2025 तक आठवें भाव में रहेंगे मई के बाद भूमि भवन के अनुकूल समय इस समय खरीदारी होगी. वाहन का सुख साल के आरंभ से बन रहा है इसलिए आपको साल 2025 में वाहन का सुख उत्तम है.

स्वास्थ्य

तुला राशि वाले को साल 2025 के आरंभ में ठीक नहीं रहेगा मार्च के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा मई तक वृहस्पति आठवें भाव में रहेंगे ,स्वास्थ्य को लेकर परेशानी होगी लीवर से सम्बंधित बीमारी तथा मुंह के बीमारी से आप ग्रस्त रहेंगे. मई के बाद स्वास्थ्य में सुधार होगा.

लकी नंबर
04
लकी कलर
सफेद

उपाय
भगवान विष्णु का पूजन करे
हनुमान चालीसा का पाठ करे 

रत्न
नीलम रत्न धारण करे 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

वृश्चिक राशि वाले के लिए साल 2025 पारिवारिक जीवन में बहुत बदलाव दिखाई देगा पारिवारिक सुख के स्वामी मार्च तक चौथे भाव में रहेंगे उसके बाद पंचम भाव में गोचर करेगे, वृहस्पति सातवे भाव में, राहू पंचम भाव में केतु एकादश भाव में बैठे है जिसे आपके प्रयास से पारिवारिक जीवन सुखमय बन जायेगा, देव गुरु वृहस्पति के कारण परिवार में मांगलिक कार्य होगा जिसे परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेगें .मई 2025 में वृहस्पति गोचर करेगे जिसे पारिवारिक विवाद बन सकता है .परिवार के सदस्य आपसे संतुष्ट नहीं रहेगें.लेकिन इस समय आपको पुराना विवाद बना हुआ था वह दूर होगा अनियंत्रित खर्च पर ध्यान दे समय के साथ चले .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए साल 2025 साल के मध्य तक बहुत बढ़िया रहने वाला है व्योपार में मन लगेगा अगर नया व्योपारी की योजना बनाए है उनमें आपको लाभ होगा ,आप पुराने व्योपार में निवेश करने के प्लान बनाए है आपके लिए उत्तम रहेगा.मई में राहू के गोचर से व्योपार में लाभ होगा लेकिन कठिन मेहनत करना पड़ेगा .इस समय ग्राहक के साथ बिनामतलब के झगड़ा नहीं करे समय अनुकूल नहीं है जिसे प्रतिद्वंदी भी परेशान करेगे.नौकरी करने वाले के लिए समझदारी के साथ काम करना पड़ेगा. शनि का दृष्टी दशम भाव पर है मई में केतु दशम भाव में गोचर करेगे.जो लोग विदेश जाने का प्लान किए है उनको सफलता मिलेगा .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थी के लिए साल 2024 मिला जुला रहने वाला है मई तक शिक्षा के भाव में राहू बैठे है जिसे आपको अपने विषय पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा.वृहस्पति मई में आठवें भाव में गोचर करेगे जिसे कोई शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा लेकिन आपको मेहनत करना पड़ेगा तभी आगे की शिक्षा पूरा कर पाएंगे उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र को अपने विषय पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा .करियर में मार्च तक परेशानी होगी शनि की दृष्टी करियर भाव को प्राभावित करेगे जिसे आप परेशान होंगे .मार्च के बाद करियर में उन्नति होगा जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे उनको लाभ होगा .नए नौकरी की प्लान बनाए है.सफलता मिलेगा. अधिकारी भी प्रसन्न रहेगें.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको मिलाजुला रहने वाला है मई 2025 तक राहू पंचम भाव में रहेंगे जिसे एक दुसरे के रिश्ते को लेकर विश्वास में कमी बनेगा .शनि सबसे धीमी गति से चलनेवाला ग्रह है इसलिए प्रेम जीवन में मार्च के बाद प्रेम सम्बन्ध ठीक होगा.लेकिन आप प्रयास करे प्रेम सम्बन्ध में वास्तविकता पर ध्यान रखे, प्रेम विवाह की योजना बनाए है आप सफल रहेगे.जो लोग अविवाहित है उनको मई तक विवाह का योग बन रहा है .वैवाहिक जीवन में मई तक बहुत सारे खुशियां मिलेगा मई में वृहस्पति आठवें भाव में गोचर करेगे दांपत्य जीवन में संभल कर रहना पड़ेगा शनि का सहयोग नहीं मिलेगा.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भवन के सुख को लेकर बहुत दिन से असमंजस बना हुआ था भूमि भवन को लेकर प्लान बनाए है आपको मार्च के बाद अच्छा योग बन रहा है जिसे भूमि भवन का लाभ मिलेगा.अगर आप मई के बाद भूमि भवन का खरीदारी करते है उसमे विवाद बनेगा . वाहन का खरीदारी का प्लान किए है उनमें उनको साल 2025 में मार्च में शनि गोचर के बाद तथा वृहस्पति के गोचर के पहले यानि मई के पहले नए वाहन का सुख मिलेगा .

स्वास्थ्य

साल 2025 में स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहने की जरुरत है थोडा लापरवाही आपको ज्यादा परेशानी कर सकता है .मार्च तक पैर तथा घुटने से सम्बंधित समस्या बनेगा,पेट से भी
समस्या बनेगा, मार्च के बाद स्वास्थ्य ठीक रहेगा ,मई 2025 के बाद पेट तथा सर दर्द से परेशान रह सकते है .इसलिए आपको सलाह दे रहे है खान पान पर नियन्त्रण रखे .

लकी नंबर
07
लकी कलर
पिला

उपाय
प्रत्येक शनिवार को दशरथकृत शनि स्त्रोत का पाठ करे
गरीब वयोक्ति को भोजन कराए.
प्रत्येक दिन बजरंग बाण का पाठ करे .

रत्न
मूंगा रत्न धारण करे .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

कन्या राशि वाले के लिए साल 2025 पारिवारिक जीवन के लिए उत्तम रहने वाला है मई तक वृहस्पति नवम भाव में रहेंगे फिर दशम भाव में गोचर करेगे.आपके धन के स्वामी शुक्र बिच बिच में खूब लाभ देंगे .पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा किसी दुसरे के कहे सुने बात को ध्यान ध्यान नहीं दे.लोग आपके सुख और चैन को देखकर उनको परेशानी बनेगी शनि छठे भाव में मार्च में गोचर करेगे तब से परिवार में छोटी छोटी बात को लेकर विवाद आरंभ होगा रिश्तेदार का सहयोग नहीं मिल पायेगा पुरे वर्ष आपको खर्च पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा.भाई बहन का सहयोग मिलेगा .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में आपको साल 2025 अनुकूल रहने वाला है आप व्यापार में मेहनत करे आपकों अच्छा लाभ मिलेगा. धन का बचत भी होगा. द्वादश भाव में शनि मार्च में जायेंगे जिसे व्यापार धीमी गति से चलेगा. लेकिन आपका व्यापार इस समय आपके अनुभव का विशेष प्रभाव रहेगा वृहस्पति दशम भाव में जाने से पुराने ग्राहक के साथ अनबन हो सकता है. नौकरी करने वाले को साल 2025 के मध्य तक नौकरी नौकरी में खूब उन्नति करेगे मार्च के बाद नौकरी में संभलकर रहने की जरुरत है. वृहस्पति दशम भाव में होने के कारण अधिकारी के साथ अनबन बनेगा. इस समय अपने कार्य पर ध्यान दे अनुशासन में रहे.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों को इस वर्ष मिलाजुला रहने वाला है आप अपने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ेंगे. वर्ष के मध्य तक उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उत्तम रहेगा.लेकिन सामान्य
शिक्षा कर रहे है उनको मेहनत करना पड़ेगा मई के बाद अध्यापक भी आपको शिक्षा में सहयोग करेगे.करियर में संघर्ष करना पड़ेगा. दशम भाव में वृहस्पति का होना ठीक नहीं माना जाता है. मई में राहू छठे भाव में गोचर करेगे कभी -कभी बेवजह के विवाद भी बनेगा लेकिन आपके परफोर्मेस को कोई खाश असर नहीं पड़ेगा. करियर में आप खूब उन्नति करेगे, सम्मान भी मिलेगा. जो लोग नौकरी के इंतजार में है उनको सफलता मिलेगा.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको साल 2025 साधारण तौर पर रहने वाला है प्रेम सम्बन्ध में कोई खाश नहीं रहेगा, आपके प्रेम सम्बन्ध के स्वामी शनि छठे भाव में मार्च तक विराजमान रहेगे. जिसे साल के मध्य तक आपके प्रेम सम्बन्ध को कोई खाश प्रभाव नहीं पड़ने वाला है आप अपने गति से चलेंगे. मार्च के बाद शनि सातवे भाव में गोचर करेगे. जो लोग प्रेम विवाह का योजना बनाए है वह सफल होंगे. कुछ लोगो के लिए थोडा तकलीफ हो सकता है जो प्रेम में मनमानी कर रहे है वैवाहिक जीवन में आपको बहुत सारे खुशियां प्रदान होने वाला है लेकिन यह खुशियां सिर्फ मई तक रहेगा मई के बाद वैवाहिक जीवन में अनबन बनेगा एक दुसरे पर गलत रिश्ते को लेकर शंका बनेगा और विवाद होगा. जिनको पहले से वैवाहिक जीवन में विवाद चल रहा था विवाद वह दूर होगा.

भवन तथा वाहन सुख

कन्या राशि वाले को साल 2025 में भूमि भवन को लेकर अच्छा लाभ मिल सकता है. वृहस्पति नवम भाव में बैठे है जिसे आपको धन सम्बंधित भूमि भवन का लाभ हो सकता है. मई महीने तक भूमि भवन के लाभ हो सकता है यह समय अनुकूल है. मई के बाद भूमि भवन की खरीदारी कर सकते है लेकिन उसमे थोडा विवाद बनेगा. वाहन का सुख साल 2025 में मार्च के बाद अच्छा समय बन रहा है. इस समय आप लग्जरी वाहन की खरीदारी कर सकते है ऐसे तो पुरे साल आपके लिए अनुकूल है.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर साल 2025 में लापरवाही नहीं करे साल के शुरूआत में शनि छठे भाव में रहेंगे इस समय तक कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. मई में राहु छठे भाव में गोचर करेगे, केतु द्वादश भाव में आयेगे पुरानी बीमारी से परेशान है मई के बाद ठीक होगा केतु द्वादश भाव में है आपको कोई बड़ा बीमारी नहीं होने देंगे कमर या पैर सम्बंधित समस्या बन सकता है इस समय अपने खान पान को ठीक रखे.

लकी नंबर
02
लकी कलर
लाल

उपाय
बुधवार को भगवान गणेश का पूजन करे.
गाय को हरा चारा खिलाएं
प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे.

रत्न
पन्ना रत्न बुधवार को सोना या ब्रोंच धातु में बनवाकर दहिने हाथ के कनिष्ठा अंगुली में धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

कर्क राशि वाले के लिए साल 2024 में पारिवारिक जीवन में सावधानी रखे साल के आरंभ में शनि आठवें भाव में राहू नवम भाव में केतु पंचम भाव में है जिसे परिवार में असमंजस की स्थति बनेगा, परिवार के सदस्य के साथ अनबन बनेगा. आपके बात करने के तौर तरीके में बदलाव होगा. परिवार के सदस्यो के साथ अनबन बनेगा. लेकिन 18 मई 2025 के बाद पारिवारिक जीवन सुखमय बनेगा. पुरानी संशय बना हुआ है वह ठीक होगा.परिवार में प्रसन्नता बढ़ेगा. संतान का सुख प्राप्त होगा. कुल मिलाकर पारिवारिक जीवन उत्तम रहने वाला है नया साल 2025 में धन का निवेश से लाभ होगा, केतु दुसरे भाव में जाने से रिश्तेदार के साथ अनबन बना हुआ था वह ठीक होगा रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा.

व्यापार तथा नौकरी

कर्क राशि वाले को साल 2025 में व्यापार मिला जुला रहने वाला है इस साल आपको व्योपार में फुक -फुक कर कदम रखे. जल्दीबाजी में लिया गया निर्णय अनुकूल नहीं रहेगा.मार्च तक शनि आठवें भाव में रहेंगे उसके बाद नवम भाव में आयेगे जिसे व्योपार में थोडा सुधार दिखाई देगा. मई में वृहस्पति द्वादश भाव में गोचर करेगे जिसे व्यापार में उन्नति होगा. विदेशी स्तर पर व्योपार किए है उनको लाभ होगा. आयत निर्यात से सम्बंधित व्यापार में लाभ होगा. नौकरी करने वाले को साल 2025 के शुरुआत में बहुत उत्तम रहेगा, शनि वृहस्पति अनुकुल स्थति में है अच्छा लाभ मिलेगा.मई के बाद नौकरी में अधिकारी के साथ अनबन की स्थिति बन जाएगी नौकरी में परिवर्तन हो सकता है.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए साल 2025 बहुत उत्तम रहने वाला है एकादश भाव में वृहस्पति बैठे है जिसे विधार्थी के लिए उत्तम रहने वाला है. प्राइमरी स्कूल में पढाई करने वाले छात्र को मिलजुला रहेगा. लेकिन उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले के लिए अच्छा रहने वाला है. केतु दुसरे भाव में मई महीने में गोचर करेगे, कालेज में पढाई करने वाले सहपाठी के साथ अनबन होगा जिसे इस समय अपने आप को संतुलन बनाकर रखे, विदेश में पढाई करने वाले छात्र का परफार्मेंस ठीक रहेगा. करियर में माह के मध्य तक बहुत बढ़िया रहने वाला है मई के बाद करियर में आपको खूब मेहनत करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में बदलाव की स्थति बनेगी, नए नौकरी की तैयारी कर रहे है सफलता मिलेगा.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

साल 2025 में प्रेम सम्बन्ध शनि आठवें भाव में है जिसे प्रेम सम्बन्ध को लेकर इस साल मिलाजुला रहने वाला है मार्च महीने के बाद प्रेम जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम सम्बन्ध में विवाद बन रहा था उसमे सुधार होगा. प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे. मई महीने में वृहस्पति द्वादश भाव में आयेगे जिसे नए नए प्रेम सम्बन्ध बनेगे जिसे आप काफी उत्साहित रहेंगे. वैवाहिक जीवन साल के मध्य तक ठीक रहेगा दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. जो लोग प्रेम विवाह के प्लान किए है वह सफल होंगे प्रेम विवाह में सफलता मिलेगा. जो लोग विवाह की प्रतीक्षा में है मई तक वैवाहिक जीवन में बंध जायेगे.

भवन तथा वाहन सुख

कर्क राशि वाले को साल 2025 में भूमि को लेकर सामान्य तौर पर मिला जुला रहेगा मार्च के बाद शनि नवम भाव में आयेगे, वृहस्पति एकादश भाव में है मई के बाद द्वादश भाव में गोचर करेगे जिसे इस समय जन्म स्थान से दूर आपको अच्छा भूमि भवन का लाभ मिल सकता है. लेकिन आपके कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करना पड़ेगा.कर्क राशि वाले को वाहन के सुख वर्ष 2025 में में वाहन के सुख में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तब आपको वाहन का सुख प्राप्त होगा.

स्वास्थ्य
साल 2025 में स्वास्थ्य आपका ठीक नहीं रहेगा,शनि आठवें भाव में मार्च तक रहेंगे राहू नवम भाव में है स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करे, मार्च के बाद कमर और पैर में दर्द हो सकता है. वृहस्पति द्वादश भाव में जायेगे बिच बिच में पेट सम्बंधित समस्या बनेगा अगर आप पुराने बीमारी से परेशान है अपने स्वास्थ्य पर ख्याल रखे खान पान पर ध्यान देना जरुरी है.

लकी नंबर
8
लकी कलर
संतरी

उपाय
गुरुवार को भगवन विष्णु का पूजन करे , चनादाल का दान करे.
गुरुवार को वृद्ध ब्राह्मण को भोजन करे .

रत्न
पुखराज रत्न धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

सिंह राशि वाले के लिए साल 2025 पारिवारिक जीवन साधरण रहने वाला है ग्रहों को स्थति इस प्रकार है दुसरे भाव में केतु है आठवें भाव में राहु है वृहस्पति दशम भाव में है जिसे पारिवारिक जीवन में कई तरह से विवाद बनेगा,परिवार के सदस्य को आपके ऊपर विश्वास की कमी बनेगी. आपको इस माह समझदारी के कार्य करना पड़ेगा.आप प्रयास करेगे तब पारिवारिक रिश्ता मजबूत बनेगा. शनि सातवे भाव में है मार्च में आठवें भाव में जायेगे समाज में मान सम्मान मिलेगा, पारिवारिक विवाद से दूर रहे अपने कर्म पर ध्यान दे.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार तथा नौकरी के लेकर साल 2025 मिलाजुला रहने वाला है व्यापार में शनि बैठे है आपको अच्छा लाभ मिलेगा. मार्च में शनि आठवें भाव में गोचर करेगे इस समय आपको सोच समझ कर निर्णय लेना पड़ेगा आठवें भाव में शनि का बैठना अनुकूल नहीं माना जाता है इस समय व्यापार में निवेश नहीं करे, निवेश करने के समय परिवार के सदस्यो के साथ सलाह लेकर निवेश करे. मई के बाद व्यापार में सावधान रहे. नौकरी करने वाले के लिए मार्च तक कार्य क्षेत्र मजबूत बनेगा.मार्च में शनि आठवें भाव में जायेगे उनका दृष्टी दशम भाव पर बनेगा नौकरी में परेशानी बढ़ जायेगी लेकिन वृहस्पति के कारण नौकरी में राहत मिलेगा. नौकरी में नुकसान नहीं होगा.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में आपके लिए अनुकूल रहने वाला है आपके शिक्षा के स्वामी वृहस्पति मई तक दशम भाव में रहेंगे फिर एकादश भाव में जायेगे जिसे शिक्षा के क्षेत्र में आप उन्नति करेगे.प्राइमरी तथा उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले के लिए माह के सुरुआत में मिलाजुला रहेगा, मई के बाद आपके शिक्षा के स्वामी वृहस्पति एकादश भाव में जायेगे खूब उन्नति करेगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको सफलता मिलेगा.करियर में सोच समझ कर निर्णय लेना पड़ेगा नए नौकरी की प्लान किए है मार्च तक नए नौकरी में सफलता मिलेगा.मई के बाद करियर में उन्नति करेगे.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में साल 2024 आपके प्रेम जीवन मिलाजुला रहने वाला है प्रेमी के साथ कोई खाश लाभ नहीं होगा. प्रेमी भी इस समय आपसे आजाद रहेगी. प्रेम भाव के स्वामी वृहस्पति मई महीने में एकादश भाव में जायेगे तब आपको प्रेम सम्बन्ध अनुकूल रहने वाला है. लेकिन अपने प्रेमी के साथ झूठी अफवाह नहीं रखे किसी भी बात को लेकर पूछना चाहते है खुलकर बात करे. नए प्रेम सम्बन्ध की इंतजार में है मई के बाद आप प्रेम संबंध में फस सकते है. वैवाहिक जीवन में साल 2025 में मिलाजुला रहेगा लेकिन मई के बाद वैवाहिक जीवन में विवाद बनेगा. जो लोग अविवाहित है मई के बाद परिणय सूत्र में बंध जायेगे.

भवन तथा वाहन सुख

सिंह राशि वाले के लिए साल 2025 में भूमि तथा भवन के सुख प्राप्त करने के लिए मिला जुला रहने वाला है मई के बाद आपको भूमि भवन के लाभ हो सकता है.शनि सप्तम भाव में मार्च तक है इस समय भूमि के लाभ नहीं मिलेगा. लेकिन वृहस्पति आपको अच्छा सहयोग कर रहे है लेकिन वर्ष 2025 में भूमि के लाभ नहीं मिल पायेगा. इस समय अगर भवन का खरीदारी करते है उनके बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले. वाहन का सुख साल 2025 में नहीं मिलेगा अगर पुराना वाहन की खरीदारी कर रहे है.सोच विचार का खरीदारी करे.

स्वास्थ्य

सिंह राशि वाले के लिए साल 2025 में अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा मार्च तक शनि सातवे भाव में रहेंगे.राहु आठवें भाव में है केतु दुसरे भाव में है जिसे मार्च के बाद आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा पेट तथा सर दर्द की समस्या बनेगा मई के बाद गैस की समस्या से ग्रस्त रहेंगे. वृहस्पति एकादश भाव में रहेंगे जिसे आपके स्वास्थ्य को नियंत्रण करेगे.

लकी नंबर
9
लकी कलर
आसमानी

उपाय
बुधवार के दिन संध्या में मंदिर में काला तील दान करे.

गुरुवार को भगवन विष्णु का पूजन करे पिला चंदन का टीका लगाये.
शनिवार को पीपल के पेड़ में जल में काला तील तथा चावल डालकर सुबह में जल डाले.

रत्न
माणिक रत्न धारण करे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मिथुन राशि वाले को साल 2025 में पारिवारिक जीवन वर्ष के मध्य महीने तक अनुकूल नहीं रहने वाला है. वृहस्पति द्वादश भाव में है जो आपको पारिवारिक जीवन में सहयोग नहीं कर पाएंगे, आपको मई महीने तक कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. राहू दशम भाव में केतु चौथे भाव में रहने से परिवार के सदस्य के साथ अनबन बनेगा. मई महीने के बाद आपके पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. परिवार के सदस्य के साथ समय व्यतीत होगा मई में वृहस्पति पहला भाव में आयेगे, शनि मार्च में दशम भाव में जायेगे जिसे पारिवारिक संपति को लेकर विवाद बना हुआ था वह ठीक होगा, माता पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार करने वाले को साल के मध्य तक मिलाजुला रहेगा वृहस्पति द्वादश भाव में है इस समय व्यापार में कोई विशेष निवेश नहीं करे जो लोग अंतराष्ट्रीय व्यापार कर रहे है या ट्रेडिंग कर रहे है उनको लाभ होगा.व्यापार में मई महीने के बाद उत्तम रहने वाला है लेकिन इस समय आप ओवर कांफिडेंस नहीं रखे.मेहनत जारी रखे अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले को साधारण तौर पर रहने वाला है मार्च तक अनुकूल नहीं रहेगा, शनि मार्च में आपके दशम भाव में गोचर करेगे जिसे नौकरी में अच्छी स्थति बनेगी कार्य क्षेत्र मजबूत होगा.नए नौकरी के तलाश में है मार्च के पहले अच्छा ऑफर मिलेगा इस समय आप ईमानदारी से कार्य करे.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में आप साल के शुरुआत में आपको मेहनत करना पड़ेगा. वृहस्पति द्वादश भाव में मई 2025 तक रहेंगे, जिसे उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र को अपने मेहनत के बदौलत आगे बढ़ने का प्रयास करे. इस समय सहपाठी सहयोग नहीं करेगे. मई में वृहस्पति आपके पहले भाव में आयेगे तब विधार्थियों के लिए अनुकूल रहने वाला है अध्यापक से आपका सहयोग मिलेगा. करियर मे मार्च के बाद आप अपनी योगता के अनुसार आपको लाभ मिलेगा प्रतियोगता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए सुनहरा अवसर प्राप्त होगा.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको साल के मध्य से अच्छा लाभ मिलेगा. मई महीने में वृहस्पति पहला भाव में आयेगे उनका दृष्टी पंचम भाव पर है प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे. प्रेमी का सहयोग मिलेगा एक दुसरे में खूब अच्छी मित्रता बनेगा एक दुसरे पर विश्वास भी ठीक रहेगा. जो लोग नए प्रेम सम्बन्ध के इंतजार है मई महीने में आपके नए प्रेम सम्बन्ध का ऑफर मिलेगा. मार्च तक वैवाहिक जीवन प्रसन्न रहेगा शनि दशम भाव में आयेगे जिसे वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा लेकिन वृहस्पति संभाल कर रखेगे मई महिना से वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा.अविवाहित है मई के बाद परिणय सूत्र में बंध जायेगे.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भूमि भवन से सम्बंधित आप प्लान बनाए है साल 2025 में आपके लिए भूमि भवन के अनुकूल नहीं है. मार्च में शनि दशम भाव में जायेगे, वृहस्पति मई महीने में पहला भाव में गोचर करेगे केतु तीसरे भाव में रहेगे.जिसे इस भूमि का लाभ लाभ नहीं होगा अगर आप खरीदारी करते है विवादित भूमि नहीं खरीदे. नया वाहन के सुख नही बन रहा है अगर आप नया वाहन की खरीदारी करते है अच्छी तरह से सोच विचार करके खरीदारी करे.

स्वास्थ्य

मिथुन राशि वाले को स्वास्थ्य ठीक रहेगा शनि दशम भाव में रहेंगे मई महीने में वृहस्पति पहले भाव में रहेंगे जिसे पेट तथा प्राइवेट पार्ट में थोडा तकलीफ होगा, कोई ज्यादा बड़ा समस्या स्वास्थ्य में होने वाला नहीं है लेकिन बिच -बिच में मौसमी बीमारी से परेशान रह सकते है .

लकी नंबर
6
लकी कलर
नीला

उपाय
प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि का पूजन करे, पीपल के पेड़ में जल में तील तथा सफेद चावल डालकर सूर्योदय के पहले जल दे .सरसो तेल का दीपक जलाए.

प्रत्येक दिन गाय को रोटी खिलाएं

रत्न
पन्ना रत्न बुधवार को सोना या ब्रोंच धातु में बनवाकर धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

वृष राशि के लिए साल 2025 में वृहस्पति पहले भाव में मई तक रहेंगे शनि दशवे भाव में मार्च तक रहेंगे जिसे पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा सभी लोग प्रसन्न रहेगें आपके बात को अहमियत भी देंगे, परिवार के सदस्यों को विवाह को लेकर बात चल रही है उनका रिश्ता पक्का हो जायेगा. मार्च में शनि एकादश भाव जायेगे जिसे आर्थिक स्थति पुरे साल मजबूत रखेगे, परिवार में धार्मिक अनुष्ठान होगा जिसे सभी सदस्य मिलजुलकर रहेंगे. केतु मई महीने में पांचवे भाव में गोचर करेगे पारिवारिक जीवन में बिच बिच में असंगतियां बन जाएगी मई महीने से पारिवारिक जीवन में ध्यान देना पड़ेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए इस साल बहुत अच्छा साबित हो सकता है आप व्यापार खूब मेहनत करेगे जिसका परिणाम भी अच्छा मिलेगा मार्च तक शनि दशम भाव में है मार्च के बाद एकादश भाव में रहेंगे आप अपने व्यापार को अच्छी तरह चलाने की प्रयास करेगे उसमे आप सक्षम होंगे वृहस्पति का पूरा सहयोग मिलेगा नौकरी करने वाले को मार्च तक बहुत बढ़िया रहने वाला है आपके कर्म क्षेत्र मजबूत रहेगा. मार्च के बाद शनि एकादश भाव में जायेगे, कार्य क्षेत्र में मेहनत खूब करना पड़ेगा नए नौकरी की तलाश में है मई महीने के बाद नौकरी में परिवर्तन हो सकता है.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए साल 2025 मिलाजुला रहने वाला है.कालेज में पढाई करने वाले को वृहस्पति मई महीने तक केंद्र में रहेंगे जिसे विधार्थियों को अच्छा लाभ मिलेगा उच्च शिक्षा के पढाई करने के लिए उत्तम रहने वाला है आप अपने परियोजना पर सही तरीका से कार्य करेगे, आपके मेहनत का परिणाम अनुकूल रहने वाला है. मई के महीने से शिक्षा में ध्यान देना पड़ेगा. पुरे साल 2025 में करियर के लिए अनुकूल रहने वाला है वृहस्पति दुसरे भाव में रहेंगे इनका दृष्टी छठे भाव पर है करियर में खूब उन्नति होगा प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा मई के महीने से करियर में फोकस करके रखिए अच्छा लाभ मिलेगा.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको मिलाजुला रहने वाला है प्रेम भाव में केतु बैठे है वृहस्पति का दृष्टी मई महीने तक पंचम भाव में रहेगा. प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा.मई के महिना से आपको प्रेम सम्बन्ध में अनबन बनेगा बल्कि साथ ही प्रेम सम्बन्ध में दिक्कत आएगी आप दोनों के अन्दर कम्युनिकेशन की कमी होगी इस समय जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले शनि एकादश भाव में बैठकर उनका दृष्टी पंचम भाव पर है प्रेम सम्बन्ध में परेशानी बनेगी. अविवाहित है वह मई महिना तक विवाह के बंधन में बंध जायेगे, वैवाहिक जीवन में संतान की कमी महसूस कर रहे है उनको मई तक अभिलाभा पूर्ण होगा. वैवाहिक जीवन बहुत खुशमय रहेगा.

भवन तथा वाहन सुख

वृष राशि वाले को भूमि भवन तथा वाहन का सुख में कमी बनेगा. मार्च महीने में शनि एकादश भाव में जायेगे उनका दृष्टी तीसरे भाव पर रहेगा जिसे संपत्ति को लेकर परेशानी बनेगी. चौथे भाव में केतु मई के महीने में आयेगे इसलिए संपति के सुख में कमी होगी. अगर भूमि भवन की खरीदारी कर रहे है उसमे विवाद बनेगा. साल 2025 नया वाहन खरीदारी से बचे.

स्वास्थ्य

साल 2025 में स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा मार्च तक शनि दशम भाव में रहेंगे उसके बाद एकादश भाव में जायेगे राहु मई के दशम भाव में रहेंगे वृहस्पति का दृष्टी छठे भाव पर रहेगा पहले से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है आप जल्द स्वस्थ हो जायेगे, लेकिन आपको खान पान पर नियंत्रण करना पड़ेगा.

लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला

उपाय
मां जगदम्बा का पूजन करे.
चांदी का टुकरा साथ में रखे.
प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

रत्न
नीली रत्न धारण करे लाभ होगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मेष राशि वाले के लिए वर्ष 2025 में कई क्षेत्र में लाभ मिलेगा, वही कुछ क्षेत्र में आपको नुकसान भी होगा। वृहस्पति मई तक दूसरे भाव में रहेंगे. राहू 18 मई तक द्वादश भाव में रहेंगे, उसके बाद एकादश भाव में रहेंगे। केतु पंचम भाव में आयेगे, शनि मार्च तक एकादश भाव रहेगें, फिर शनि महराज द्वादश भाव में जायेगे जिसे पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा, परिवार के सदस्यो के साथ अनबन बनेगा. लेकिन आप समझदारी के साथ कार्य करेगे सब ठीक हो जायेगा। आपको मेहनत करना पड़ेगा। मई महीने के बाद आपका आर्थिक स्थति अनुकूल रहेगा. धन का बचत होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी वर्ग को साल 2025 मे मई तक आय ठीक रहेगा। व्यापार में लाभ होगा। शनि मार्च में द्वादश भाव में गोचर करेगे जिसे व्यापारी के लिए उत्तम नहीं रहने वाला है।  द्वादश भाव में शनि जो लोग अपने शहर में व्यापार किए है उनको अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा. विदेश में व्यापार किए है या ट्रेडिंग कर रहे है उनको व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. कांट्रेक्ट से सम्बंधित व्यापार किए है उनको लाभ होगा. नौकरी करने वाले को मार्च तक अच्छा लाभ मिलेगा। शनि द्वादश भाव में जाने में नौकरी में परेशानी बढ़ जाएगी. लेकिन राहु सहयोग करेगे. जो लोग मिडिया या टेलीकम्युनिकेशन में नौकरी कर रहे है उनको लाभ होगा, अन्य लोगो को सतर्क रहना पड़ेगा.

शिक्षा तथा करियर

मेष राशि वाले को वर्ष 2025 में विधार्थियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. नवम भाव के स्वामी वृहस्पति 18 मई तक दुसरे भाव में रहेंगे जिसे उच्य शिक्षा के पढाई करने वाले के लिए उत्तम रहने वाला है मई के बाद विधार्थियों को पढाई में विशेष ध्यान देना पड़ेगा. टेलीकम्युनिकेशन तथा इलेक्ट्रिक की पढाई कर रहे है उनको लिए उत्तम रहेगा डॉक्टर की पढाई करने वाले को मेहनत करना पड़ेगा. करियर में मई के महीने से परेशानी बढ़ जाएगी शनि का दृष्टी छठे भाव पर होने से करियर में परेशानी बढ़ जायेगा.माता पिता का सहयोग मिलेगा. कार्य स्थल पर किसी के साथ विवाद नहीं करे.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन वर्ष 2025 में मिलाजुला रहने वाला है पंचम भाव में मई महीने से केतु आयेगे राहु का दृष्टी पांचवे भाव पर है समझदारी के साथ प्रेम सम्बन्ध को निर्वाह करे खूब प्रेम मिलेगा लेकिन आपके मित्र आपके प्रेम सम्बन्ध में दखल देंगे. आप दोनों में खूब विश्वास बनेगा. आप दोनों अपनी ईमानदारी बनाए रखे. जो लोग अविवाहित है 18 मई 2025 तक विवाह के बंधन में बंध जायेगे, वैवाहिक जीवन में साल 2025 बहुत सुखमय रहने वाला है. वृहस्पति का पंचम दृष्टी सप्तम भाव पर है वैवाहिक जीवन मे खूब आनन्द लेंगे.

भवन तथा वाहन सुख

मेष राशि वाले को भूमि का लाभ होगा,मार्च के पहले भूमि भवन का खरीदारी का योग बन रहा है,भवन निर्माण का प्लान किए है उनको सफलता मिलेगा,नए वाहन पर खर्च नहीं करे तो अनुकूल रहेगा वाहन के लिए शुभ योग नहीं है.

स्वास्थ्य
मेष राशि वाले का स्वास्थ्य साल 2025 के शुरूआत के दिन में बहुत उत्तम रहने वाला है मार्च के बाद शनि द्वादश भाव में जायेगे जिसे साढ़ेसाती का आरंभ होगा इस समय से आपका
स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा पैर सम्बंधित समस्या बनेगा.कार्य को लेकर भागदौड़ होने के कारण थकान बनेगा.

लकी नंबर
8
लकी कलर
संतरी

उपाय
प्रत्येक शनिवार को हनुमान जी का पूजन करे
दुर्गासप्तशी का पाठ करे.

रत्न
लाजवर्द रत्न चांदी के अंगूठी में बनाकर शनिवार को दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल