छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा, सारण के सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय सदस्यता प्रमाण-पत्र लायन क्लब छपरा, सारण द्वारा वितरित किया गया साथ ही नये सत्र 2016-17 के लिए नई टीम का गठन भी किया गया.

नई टीम में लियो कुंवर जयसवाल को अध्यक्ष, साकेत श्रीवास्तव को सचिव, लियो निखिल कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, लियो कबीर अहमद को पीआरओ, लियो सुजीत को टेल-ट्विस्टर, लियो विकास को टेमर एवं नये सत्र के लिए लियो चेयरपर्सन लायन विक्की आनंद को बनाया गया है.

इस अवसर पर उपराज्यपाल द्वितीय लायन डॉ. एस के पाण्डेय ने लियो के नये पदाधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी.

इस सभा की अध्यक्षता लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की वही लियो चेयरपर्सन डॉ. यू.के पाठक ने सदस्यों को संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया. धन्यवाद ज्ञापन लायन सचिव विक्की आनंद ने किया. इस अवसर पर सभी लियो सदस्यगण उपस्थित थे.

छपरा: ओ.डी.एल. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षको की परीक्षा 2० जून से प्रारंभ होगी. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम निर्गत कर दिया गया है.

सत्र 2013 –15 के प्रथम सत्र  के चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल शिक्षको की परीक्षा 20 जून से 23 जून तक द्वितीय पाली में  दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वही द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा 20 जून से शुरु होकर 25 जून तक प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी.

चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 20 जून को  ( S4.1) विद्यालय की समझ एवं  कक्षा प्रबंधन – 2, 21 जून को ( S4.2)  गणित का शिक्षण शास्त्र -2, 22 जून को ( S4.3)  अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र -2, 23जून को ( S4.4) भाषा का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

वही  द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा में 20 जून को ( S3.1) शिक्षा का परिपेक्ष्य -2, 22 जून को ( S3.2) बाल विकास  और मनोविज्ञान -2, 23 जून को ( S3.3) शिक्षा का साहित्य , 24 जून को ( S3.4) हिंदी का शिक्षण शास्त्र, 25 जून को ( S3.5)  शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक ( आई सी टी ) -2, 26  जून को ( S3.6) कला शिक्षा -2 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएँगी.

परीक्षा को लेकर राज्य में एससीईआरटी, पटना और जिले में डायट सोनपुर ने तैयारिया शुरू कर दी है. हालाकि सारण जिले में सिर्फ तीसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी है इस कारण यहाँ तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.      

 

छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना के लिए विभिन्न केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतगणना प्रक्रिया को लेकर सोनपुर, मढ़ौरा एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है.

मतगणना के दौरान केंद्रों पर प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जुटने की संभावना को देखते हुए मतगणना केंद्र के चारो तरफ 500 मीटर के क्षेत्र में धारा 144  लागू रहेगा.

पंचायत चुनाव की मतगणना अपने पूर्ण परिणाम घोषित होने तक अनवरत चलते रहेगी. मतगणना सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगी.

क्र0सं0—- प्रखंड का नाम ——मतगणना केन्द्र का नाम
1. छपरा सदर ——श्री मोती सिंह जगेश्वरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, छपरा
2. रिविलगंज —गौतम ऋषि उच्च विद्यालय, रिविलगंज
3. मांझी— दलन सिंह उच्च विद्यालय, मांझी
4. एकमा— अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा
5. लहलादपुर— श्री ढ़ोढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर
6. बनियापुर— मिश्रीलाल धर्मनाथ प्रसाद उच्च विद्यालय, कन्हौली मनोहर
7. जलालपुर– शंकर दयाल सिंह इंटर कॉलेज, जलालपुर
8. नगरा– बी0बी0 राम उच्च विद्यालय, नगरा
9. गड़खा– जे0 एम उच्च विद्यालय, रायपुरा
10. परसा– प्रभुनाथ महाविद्यालय, परसा
11. मकेर– राजेन्द्र विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, मकेर
12. मढ़ौरा–राजकीय पॉलिटेक्निक, छपरा (स्थित मढ़ौरा)
13. तरैया
14. इसुआपुर
15. अमनौर
16. मशरख
17. पानापुर
18. दिघवारा–जयगोविन्द उच्च विद्यालय, दिघवारा
19. दरियापुर 
20. सोनपुर–एस0पी0एस0 सेमिनरी, सोनपुर

फोटो: साभार

छपरा: भगवान बाजार कुली मंदिर के पास लग रहे जल जमाव की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा.

इलाके के नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन को भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी और हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में सांसद महोदय को दिया गया.

छपरा/मढ़ौरा/इसुआपुर: पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण में सोमवार को मढ़ौरा एवं इसुआपुर में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मढ़ौरा में 61, इसुआपुर में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने पूरे दिन मढ़ौरा एवं इसुआपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मतदान को लेकर वोटरों में इस चरण में भी उत्साह दिखा.

छपरा: पंचायत चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पहुँच चूका है. आज अंतिम चरण का मतदान होगा. इस चरण में मढ़ौरा के 21 पंचायतों और इसुआपुर के 13 पंचायतों में मतदान होगा. दोनों प्रखंडों में 7 बजे प्रातः से 5 बजे अपराह्न तक मतदान होगा.

मतदान के लिए मढ़ौरा में कुल 300 मतदान केंद्र बनाये गए है जबकि इसुआपुर में 193 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या मढ़ौरा में 18 तथा इसुआपुर में 05 बनाए गए हैं.

मढ़ौरा मे कुल मतदाताओं की संख्या 146831 है. जिसमें 79269 पुरूष, 67559 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं. जबकि इसुआपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 101016 है. जिसमें 54996 पुरूष, 46018 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है.

10वें एवं अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करते हुए विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. एसटीएफ की विशेष गश्ती इस चुनाव में रहेगी.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में भारत स्काउट एवं गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान के आवासीय शिविर का आयोजन किया गया.  20 मई से शुरू होकर 26 मई तक चले इस शिविर में विद्यालय के 175 स्काउट एवं गाइड ने बड़े हर्षौल्लास के साथ भाग लिया.

सात दिनों तक चले इस आवासीय शिविर में बच्चों ने समाज के प्रति चेतना, स्वयं के प्रति विश्वास और देश के प्रति भक्ति का पाठ सीखा. शिविर प्रधान उमाशंकर गिरी ने शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के स्काउट एवं गाइड के अनुशासन की तारीफ की तथा विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह प्रबंधक विकास कुमार तथा शिविर के सहयोगी अन्य शिक्षक के प्रति आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बच्चों से एक अच्छे नागरिक और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की बात कही. निदेशक ने शिविर प्रधान को शॉल और विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

दाउदपुर: RSA के द्वारा नन्दलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर में गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन को किया गया. ‘बिहार के रेंगते उच्च शिक्षा में छात्रों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा बर्बाद हो गयी है. इसे सही करने की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत कर उच्च शिक्षा को गति दी जा सकती है. RSA (2)

वही कार्यक्रम के उद्घाटनकर्त्ता सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा कि जिस दिन से छात्र महाविद्यालय में पढाई करने आने लगेंगे उच्च शिक्षा पटरी पर आ जाएगी.  संगोष्ठी को डॉ कमल, राम सागर यादव, डॉ रामफेर आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सौकड़ो छात्र उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन भूषण सिंह तथा मंच संचालन मनीष पांडे ने किया.

पानापुर: गंडक नदी में बुधवार को डूबे मजदूर की लाश गुरुवार को सारंगपुर डाकबंगला घाट से बरामद किया गया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में डूबे सारंगपुर गांव निवासी 40 वर्षीय परमा ठाकुर के शव को तैरते हुये देखा. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया.

स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद बुधवार की देर शाम तक मृतक का शव बरामद नही हो सका था. पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. शव को लेकर जैसे ही ग्रामीण उसके दरवाजे पहुँचे, वहाँ का माहौल उसके परिजनों के चीत्कार से गमगीन हो गया . पत्नी सुमन देवी एवं 8 नाबालिग बच्चों के क्रंदन से उपस्थित लोग भी अपने आंसू नही रोक पा रहे थे. 

मृतक नाई का काम करता था और मौसमी मजदूरी भी करता था. परिजनों के अनुसार तरबूज लाने के लिये वह गंडक नदी के दियारे जाने की बात कहकर घर से निकला था. 

छपरा: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा द्वारा सत्र 2016-2017 के लिए नई टीम का गठन किया गया. शहर के एक होटल में आयोजित एक विशेष बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की.

चुनाव पर्यवेक्षक चयनित उप जिलापाल डॉ० एस० के० पाण्डेय तथा चुनाव प्रभारी डॉ० उदय कुमार पाठक थे.
चुनाव के उपरांत निम्न लोग चयनित किये गए:

अध्यक्ष – डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता
उपाध्यक्ष (1) – प्रह्लाद सोनी
उपाध्यक्ष (2) – डॉ० अनिल कुमार
उपाध्यक्ष (3) – ई० मनीष कुमार सिंह
सचिव – चन्दन कुमार
संयुक्त सचिव – उज्जवल कुमार
कोषाध्यक्ष – दिलीप चौरसिया
संयुक्त कोषाध्यक्ष – आनंद अग्रहरी
मुख्य संपादक – आशुतोष शर्मा
जन संपर्क अधिकारी – गणेश पाठक
संयुक्त जन संपर्क अधिकारी – रविंद्र कुमार सिंह
टेमर – नागेंद्र कुमार
टेल- ट्विस्टर – कौशल कुमार सिंह
लियो चेयरपर्सन – विक्की आनंद
लायनेस चेयरपर्सन – डॉ० नविन कुमार द्विवेदी
सदयस्ता चेयरपर्सन – राजीव दास
रिलीविंग हंगर चेयरपर्सन – प्रकाश कुमार सिंह
विज़न चेयरपर्सन – प्रवीण कुमार सिंह
पर्यावरण चेयरपर्सन – संजय आर्या
सेंटेनियल कोऑर्डिनेटर- डॉ० उदय कुमार पाठक
संवैधानिक बायलॉज- अनिल कुमार सिंह

इसकी जानकारी लायंस क्लब छपरा सारण के जनसंपर्क पदाधिकारी चन्दन कुमार ने दी.
लायन चन्दन कुमार
पी० आर ओ०

गरखा: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को प्रखंड के भगवानी छपरा गाँव, झउँवा बसंत में पिछले दिनों हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों से मिले. उन्होंने सभी से ग्रामीणों से हाल पूछा और जायजा लिया.  

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंसान के साथ-साथ कई जानवर भी इस आग में जलकर मर गए. सरकार की ओर से सहायता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. SUSHIL MODI (4)

उनके साथ भाजपा नेता पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, विनय सिंह आदि मौजूद थे.

छपरा(कबीर अहमद): पूरी ज़िंदगी की कमाई एक पल में खो देने का दर्द, खोने वाले से बेहतर और कौन समझ सकता है. दुनिया दो पल के लिए तो सांत्वना दे सकती है लेकिन वो दर्द को न तो कम कर सकती है ना ही महसूस कर सकती है.

सुबह में आँख खुली नही की शाम में घर में चूल्हा कैसे जलेगा इसकी चिंता सताने लगती थी. ऐसे ही कई परिवार जिसके पास अपनी ज़मीन नही किराया पर ठिकाना और वो भी एक पल में सब ख़ाक हो गया. वो प्यारी सी कुटिया जो महल से कम नहीं थी. अब वो भी नही रही.

जिले में इन दिनों तेज पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. लोग आग के लगने से एक पल में अपने जीवन भर की कमाई को खो दे रहे है.

रविवार की दोपहर शहर के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के मिर्चईया टोला मुहल्ले में एक परिवार की ज़िन्दगी भर की कमाई पल में आगलगी से ख़ाक हो गयी. किराये की ज़मीन पर ज़िन्दगी भर की कमाई और पाई-पाई जोड़कर मोहम्मद अली ने अपना आशियाना बनाया था. वह एक पल में सब ख़ाक हो गया. मोहम्मद अली की पत्नी ने बार बार कह रही थी कि मेरे के पास अब कुछ नही बचा. जो पैसे थे घर में वो भी जल गए. सर के ऊपर जो छत संजोया था वो भी अब नही रहा. 20160424060133

वही दूसरी ओर गड़खा थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर हुई आगलगी की घटना में तीन लोगों की मौत आग के चपेट में आने से हो गयी. यह केवल एक दिन की बात नहीं पिछले एक महीने के अंदर लगभग सैकड़ों घर आग की चपेट में आये है और लोग बेघर हुए है.   

यह हाल किसी एक परिवार का नहीं बल्कि जिले के कई परिवार इस विभीषिका से जूझ रहे है. जिले में लगातार हो रही आगलगी की घटनाओं से कितनों के आशियाने उजड़ गए और कितनो ने अपनों को खो दिया. कुदरत के इस कहर से कई लोग खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश हुए है. मुआवजे के नाम पर जो भी सरकारी सहायता मिल रही है. वह महज एक औपचारिकता मात्र है. जीवन भर संजोया एक पल में गवां बैठे लोगों को अब समझ नहीं आ रहा की जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर फिर से कैसे लाया जाए.

{फोटो: अमन कुमार, छपरा टुडे}