Chhapra: छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बुधवार को शहर में लोगों व दुकानदारों के बीच कपड़ों के थैलों का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा शहर के हथुआ मार्केट के समीप लोगों के बीच थैलों का वितरण किया. उन्होंने हथुआ मार्केट के समीप ठेले पर फल/सब्जी व अन्य सामान बेच रहे वेंडरों के बीच कपड़ा का थैला बांटा. इस मौके पर उन्होंने लोगों और दुकानदारों से प्लास्टिक के थैलों का कभी न इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर सैकड़ो राहगीरों के बीच कपड़ों के थैलों का वितरण हुआ.

गौरतलब है कि बीते 23 दिसम्बर से ही बिहार में प्लास्टिक के थैलों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है. साथ ही इसके इसके इस्तेमाल पर 5000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. छपरा में प्लास्टिक बैन के बाद लोगों ने कपड़ो से बने थैलों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जिससे प्रदूषण में कमी होगी और आने वाले दिनों में पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा. कपड़ों के झोले के वितरण के दौरान श्याम बिहार अग्रवाल, निकुंज, जयप्रकाश वर्मा, राजेश फैशन समेत कई लोग उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में प्लास्टिक के प्रतिबन्ध को सफल बनाने के लिए छपरा नगर निगम पूरा प्रयास कर रहा है. गुरुवार को नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. 

रैली के जरिये मेयर के साथ डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, विभिन्न वार्ड पार्षद व नगर निगम के दर्जनो कर्मियों ने शहर में लोगों को जागरूक किया. इस दौरान नगर निगम से लेकर थाना चौक होते हुए साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना चौक के तरफ के दुकानदारों को पॉलीथिन के कैरी बैग न इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया गया.

इस अवसर पर मेयर प्रिया सिंह व डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी खुद दुकानदारों को जानकारी दे रहीं थी. इस दौरान निगम कर्मियों ने लोगों और दुकानदारों को प्लास्टिक से होने वाले नुक्सान की भी जानकारी दी गयी. मेयर ने दुकानदारों से कहा कि 23 तारिख से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाया जाना है. उन्होंने दुकानदारों इसका अभी से उपयोग बन्द कर दें. जिसपर दुकानदारों ने भी प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने की बात कही. इस दौरान दुकानदारों से कपड़ो के थैलों को इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी.।

गौरतलब है कि आगामी 23 दिसम्बर से छपरा नगर निगम क्षेत्र के साथ पूरे बिहार में प्लास्टिक के भण्डारण क्रय और विक्रय तथा किसी भी प्रकार के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी. बैन को सफल बनाने के लिए छपरा नगर निगम भी पूरी तरह तैयार है. इसके लिए लगातार हर रोज छपरावासियों को जागरूक किया जा रहा है. 23 से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर 2 से 5 हज़ार तक का जुर्माना लगाया जाएगा.