Taraiya: थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में विनोद कुमार राय ने नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें शिवनाथ राय, लालमुनि राय, भिखारी राय, दिनेश राय, कुंदन राय, ऋषु कुमार, रमेश राय, अरुण राय व अनिल राय को आरोपित किया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त लोग लाठी डंडे लेकर मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट के क्रम में कुंदन कुमार ने मेरे गले से सोने का सिकड़ी छीन ली. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव निवासी मंजू देवी ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के अपहरण के आरोप में 3 लोगों को नामजद करते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मंजू देवी ने अपने 14 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के अपहरण के आरोप मे 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी मे तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उपेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनु सिंह पिता उपेन्द्र सिंह के साथ साथ 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

मंजू देवी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त  11 अक्टूबर को उनके घर आकर उन्हें गालियां देने लगे तथा उसके बेटे पर एक मोबाईल तथा पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद से उनका बेटा लापाता है. इस सम्बंध मे थानाध्य्क्ष से उचित कार्यवाई करने तथा उसके पुत्र को ढूढने की बात कही है.