सारण पुलिस ने सिर्फ जनवरी माह में 627 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 13457 लीटर शराब किया बरामद

Chhapra: समाहरणालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के साथ सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में माह जनवरी 2021 में जिला पुलिस द्वारा 1156 संज्ञेय अपराध दर्ज कर कुल 993 अभियुक्तों (कुख्यात -63) को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे मधनिषेध अधिनियम अंतर्गत दर्ज कांडो में 627 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 13457 ली शराब बरामद किया गया है.

इस दौरान ALTF द्वारा मधनिषेध अधिनियम अंतर्गत 87 कांड दर्ज कर 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 6978.5 ली शराब बरामद किया गया. साथ ही अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर 54900 ली0 अर्धनिर्मित शराब/पास विनिष्ट किया गया.

माह जनवरी 2021 में हत्या के 18 अभियुक्तों, लूट के 12, डकैती – 07, हत्या के प्रयास -57 एवं पुलिस पर हमला से संबंधित दर्ज कांडो में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

दरियापुर: थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में नव विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी विवाहिता के पिता कपिलदेव चौधरी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि कि उनकी पुत्री पूजा कुमारी ने 16 जून 2020 को दरियापुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र विकास कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था. उसी समय से वह अपने पति के साथ ससुराल में रहती थी.

जिसके बारे में 18 दिसम्बर 2020 को सुबह करीब 7 बजे फोन पर सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गयी है. जब वह अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो, देखा कि घर में ताला बंद है. कोई सदस्य घर पर नहीं है. तब मुझे यकीन हो गया कि लड़की के ससुर लक्ष्मण साह, दिलीप साह, विकास साह, प्रकाश साह, तीनो पिता लक्ष्मण साह सास शांति देवी सभी लोग मिलकर हत्या कर शव गायब कर दिये है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी पुत्री की हत्या की गयी है और शव को गायब कर दिया गया है.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दहेज हत्या का आरोप सही प्रतीत हो रहा. प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गयी है. सच्चाई तो, अनुसंधान में असलियत का पता चल सकेगा.

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली गांव निवासी अनिल राय के घर में पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की जहां घर के पिछवाड़े जलावन के ढेर में छुपा कर रखे गए 3.75 एमएल अंग्रेजी शराब के 48 बोतल बरामद किया. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

मशरक : मशरक बाजार में दिन दहाड़े उचक्कों ने पंचर बनवा रहे युवक के झोले से 50 हजार रूपये गायब कर दिए. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित का कहना है कि वह मशरक बाजार स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से 50 हजार रूपये निकाल मुख्य डाकघर में जमा करने गया था. जहा लिंक नही होने की सूचना पर बस स्टैंड में पहुंचा इसीबीच उसकी बाइक का टायर पंचर हो गया तो बनवाने के लिए दुकान पर बाइक खड़ा कर दिया. बाइक के हैंडिल में झोला था. जिसमे से 50 हजार रूपये रखे हुए थे लेकिन युवक के अनुसार झोले से रुपये गायब थे.

मौके पर लोगों की भीड़ लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर से छापेमारी कर काफी दिनों से फरार चल रहे अपराधी को सारण पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया.  एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मी भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास तथा रंगदारी के मामले में काफी दिनों से वांछित था.

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अपराधी दिनेश कुमार उर्फ पप्पू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर का निवासी है. इसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हरकिशोर राय ने बताया कि इसके खिलाफ धारा 25- 1बी/26 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस अपराध कर्मी के खिलाफ भगवान बाजार थाना में के कांड संख्या 518/ 18 के तहत धारा 348/506/ 384 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज है. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व राजीव तिवारी मौजूद थे.

 

Rivilganj: रिविलगंज प्रखंड के गोरिया छपरा में महिला की जली हुई लाश बरामद की गयी है. मृतक की पहचान गोरिया छपरा निवासी सोनू राय की पत्नी 27 वर्षीय संजू देवी के रूप में हुई है. महिला के मायके वालों के अनुसार बुधवार की सुबह 4:00 बजे उन्हें इसकी सूचना मिली. उन्होंने ससुराल वालों पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. महिला का पति सोनू राय दिल्ली में रेलवे की नौकरी करता है. वह गांव में ही सास-ससुर के साथ रहती थी.  
पुलिस ने संजू की सास शोभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य घर घरवाले देवर ससुर आदि फरार चल रहे हैं हैं.महिला की मां ने बताया कि इसके पहले भी उसके साथ मार पिटाई होती थी. कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ दिल्ली गई थी जहां छोटी सी बात पर उसके पति ने संजू का गला दबा दिया था.

मायके वालों ने बताया कि 2 साल पहले ही संजू की शादी सोनू राय से हुई थी, उनकी 4 महीने की एक बेटी भी है. इस घटना के बाद संजू के ससुर गोरिया छपरा निवासी लालबाबू राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.