Mashrakh: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम जनता में सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मशरख पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. मशरक थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी गिरि दिखाते हुए बिना हेमलेट पहने मोटरसाइकिल सवार चालक को गुलाब का फूल दिया.
पुलिस कर्मियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य यही है कि सड़कों पर यात्रा सभी के लिए सुरक्षित हो. सड़क दुर्घटनाओं पर व्यापक रूप से लगाम लगाईं जा सके. थाना पुलिस में भी जोर शोर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया.

पुलिस बलों द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में यातायात नियमों का पालन ना करने वालों को फूल भेंट कर गांधीगीरी के अंदाज में समझाया कि वह क्या गलत कर रहे हैं और इससे उनको ही नुकसान है. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर या बाइक पर दो से अधिक सवार देखने पर पुलिस ने उनको रोका और उन्हें फूल देकर आगे से सावधानी बरतने की अपील की.

प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन के निर्देशानुसार यातायात नियमों की पालना ना करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर चेताया गया. यातायात नियमों की पालना हेतू पुलिस चालान काटती है, वहीं इस तरह के तरीकों से उनको नियमों की जानकारी भी दी जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सड़कों पर हेमलेट न पहनने और चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालों को भी कारवाई से जुड़े बिंदु बताएं. भविष्य में हेमलेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाने पर कारवाई की चेतावनी भी दी.

वही थाना पुलिस ने घूम घूम कर बाजार क्षेत्र और एस एच-73 व एस एच-90 पर घूम घूम कर माइक से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सड़क यातायात नियमों का प्रचार किया गया.

थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हर दिन अलग-अलग तरीकों से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिसमें स्कूलों व कालेजों में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

छपरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को यातायात नियमों के पालन हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने जागरूकता अभियान चलाया. leo-road-safety-3

इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा पर्चा बांटकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया. शहर के डाक बंगला रोड स्थित प्रसाद पेट्रोल पंप के समीप लियो के सदस्यों ने यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन के साथ शहरवासियों को जागरूक किया. leo-road-safety-4

इस अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात परिवहन के नियमों का पालन गाड़ी चालकों को जीवन रक्षा हेतु अवश्य करना चाहिए. उन्होंने लियो क्लब के प्रयास की सराहना की. leo-road-safety-1

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत, कोषाध्यक्ष निखिल, लियो विकास, लियो चन्दन, लियो विक्की, लियो धीरज, लियो धर्मेंद्र, लियो अलोक, लायन उज्जल, लायन रजनीश आदि दर्जनों लायन एवं लियो मेंबर उपस्थित थे. जानकारी पीआरओ कबीर ने दी.

छपरा: सड़क सुरक्षा एवं परिवहन यातायात जागरूकता के लिए आगामी 9 से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निदेश के आलोक में बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा इस दौरान जिला मुख्यालय एवं प्रखण्डों में सड़क सुरक्षा एवं परिवहन यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

सप्ताह के दौरान महाविद्यालयों और विद्यालयों में प्रभात फेरी, यातायात नियमों पर आधारित रैली और वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज, सामान्य ज्ञान और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.