Chhapra: शनिवार की शाम सारण एपीसी किशोर ने अमणौर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. इस निलंबन के मामले पर सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गौरतलब है कि अमनौर थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के अवहेलना का आरोप था.

उन्होंने बताया कि प्रभाकर एक मामले के आईओ थे. और उस मामले में पटना हाई कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी. वो जिसे न्यायालय के समक्ष पेश नहीं कर सके थे. जिसके बाद उन्हें निलम्बित कर दिया गया है.

Chhapra: सारण एसपी हर किशोर राय सहित जिले के 10 पुलिस वालों को डीआईजी द्वारा पुरस्कृत किया गया है. गौरतलब है कि सारण पुलिस ने सोनपुर मेले में मुस्तैदी से ड्यूटी कर मेले में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना नहीं होने दी. इसके तहत सारण रेंज के डीआईजी ने सारण एसपी हर किशोर राय को डीआईजी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. वहीं अन्य पुलिस कर्मियों को कुल 23 हज़ार रुपये नगद से पुरस्कृत किया गया.

इसके तहत 4 पुलिस कर्मियों बेतहर ढंग से ड्यूटी निभाने के लिए 35-35 सौ रुपये का इनाम दिया गया. वहीं एक तीन पुलिसवालों को 25-25 सौ रुपये का इनाम मिला. वहीं सिपाही पंकज कुमार को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए 15 सौ रुपए नगद से पुरस्कृत किया गया.

छपरा: विधि व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सारण एसपी अनुसूइया रण सिंह साहू ने बुधवार को 33 दरोगा और 40 जमादारों की पोस्टिंग थाने में किया है. इनमें वैसे पदाधिकारी शामिल है, जो दूसरे जिलों से बदल कर आए हैं और सारण जिले के पुलिस लाइन में योगदान दिया है.

पुलिस लाइन से दरोगा सुरेंद्र चौधरी को सोनपुर, मोहम्मद नसीम को कोपा, दिनेश्वर सिंह को एसीएसटी, मोहम्मद आजाद अहमद डोरीगंज, सुरेंद्र सिंह को गरखा, जितेंद्र कुमार को भगवान बाजार, अजमत हुसैन को परसा, गणेश प्रसाद को डेरनी, उपदेश सिंह को तरैया, मंगल सिंह को खैरा, राम दयाल यादव को अवतार नगर, सुदामा सिंह को सदर कोर्ट, रंजीत कुमार को सोनपुर थाना, ददन राम को भगवान बाजार, ब्रहमदेव राय महिला थाना, गजेंद्र प्रसाद सिंह को दरियापुर, विमल पासवान को परसा, भैरव लाल राय को कोपा, श्याम किशोर सिंह को नगरा, देव कुमार राय को कोपा, मोहम्मद शहाबुद्दीन खान को भेल्दी, विनोद कुमार राय को अमनौर, सुरेंद्र राम को हिंदी शाखा, पवन कुमार को सोनपुर, सत्येंद्र कुमार सिंह अवतार नगर, अरुण शर्मा को अवतार नगर, जुबेर खान को अमनौर, श्रीराम राय को दाउदपुर, विमलेश कुमार को मांझी में पदस्थापित किया गया है.

जमादार भिखारी राम को दाउदपुर, दीप नारायण राम को मेकर, प्रभुनाथ मिश्रा को पानापुर, मोहनलाल पासवान को एसी-एसटी, ब्रजभूषण सिंह को रसूलपुर, अहमद मुर्तुजा खा को नगर थाना, परशुराम पांडे को नगरा, मोहम्मद आजाद खान को जलालपुर, रामचंद्र राम को अभियोजन कोषांग, राजेंद्र कुमार उपाध्याय और राजेंद्र कुमार चक्रवर्ती कुमार को मांझी, शशि भूषण शर्मा सोनपुर, जय कृष्ण कुमार डीएसपी कार्यालय, सोनपुर अरविंद कुमार दुबे को हिंदी शाखा, श्याम बिहारी पांडेय मुफस्सिल, जितेंद्र कुमार गुप्ता को दरियापुर, शहजाद अहमद खान को दरियापुर, वीणा देवी को नयागांव, राजकुमार मिश्रा को नगर थाना, हरेंद्र पासवान को भगवान बाजार, सत्येंद्र नारायण सिंह को कोपा, विनय कुमार सिंह को रसूलपुर, दीपक कुमार को रसूलपुर, पंकज पंडित को डोरीगंज, राजीव कुमार रंजन को सोनपुर, सचिंद्र पासवान को सोनपुर, नरोत्तम प्रसाद को दिघवारा, लालबाबू पंडित को गरखा, मोहम्मद मशहूर आलम को डेरनी, राम सागर प्रसाद को मेकर, मुरली महतो को परसा, मनोज कुमार शर्मा दिघवारा, सुमन और महेंद्र चौधरी कुमार को मांझी थाना में पदास्थापित किया गया है.

छपरा: जिले में शांति व्यवस्था बहाल रहने एवं पर्व त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा वार्ड एवं पंचायत स्तर पर शांति समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है. शांति समिति के सदस्य विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान अपने वार्ड में शांति व्यवस्था एवं सामजिक सद्भाव कायम रखने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे. समिति के सभी सदस्यों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर उनके क्षेत्र ने पड़ने वाले थाना में रजिस्टर किया जाएगा.

पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने बताया कि सभी पर्व त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन करने के लिए विभाग द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है, इस बाबत सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति का गठन कर विभाग को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

विदित हो कि हाल के वर्षों में जिले में पर्व-त्योहारों के दौरान कई बार ऐसी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई जिससे पुलिस को विधि-व्यवस्था कायम रखने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वार्ड स्तर पर शांति समिति के गठन का फैसला लिया है.