Chhapra: भारी बारिश के कारण पटना में उत्पन्न समस्या को लेकर सामाजिक संगठनों सहायता पहुंचाई जा रही है.

मंगलवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा छपरा द्वारा 900 पैकेट को तैयार कर पटना भेजा गया. पैकेट में चुड़ा, गुड़ और बिस्किट रखे गए थे.

इस कार्य में रेड क्रॉस युथ के सदस्यों ने युद्ध स्तर पर कार्य किया. छपरा शहर में भी पानी लगे होने के बावजूद खरीददारी करके पैकेट तैयार किया गया.

जिसमें युवा सदस्य आलोक राज, अमन सिंह, विकास कुमार, मोनू कुमार, पंकज और यूथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा जिला सचिव अमन राज ने पूरी लगन से कार्य किया.

फ़ूड पैकेट्स को भेजने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन का प्रबंध कराया गया. जिससे समय से रेड क्रॉस के युवा सदस्यों के द्वारा राहत सामग्री पटना लेकर गए.

सहायता वाहन को रेड क्रॉस के जिला सचिव जिन्नत मसीह एवं कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर पटना के लिये रवाना किया.

इस अवसर पर कई रेड क्रॉस छपरा और युथ रेड क्रॉस के सदस्य उपस्थित थे.

अमनौर: पूर्व प्रमुख सुनील राय और उप प्रमुख विवेकानंद राय के पहल पर कर्मचारियो ने बुधवार की संध्या सैकड़ो बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सुनील राय ने लोगो को आश्वस्त किया कि हर संध्या में इनके तरफ से राहत सामग्री व्यवस्थित कर बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना बनवाया जायेगा.

इस अवसर पर मुखिया संजय साह, मोहमद मंशाद अली, मुकेश चौबे, एस आई, बिनोद राय, शिक्षक बीरेंद्र राम, अशर्फी दास समेत दर्जनों शामिल थे.

छपरा: शनि बहार कार्यक्रम का 13 फरवरी को आयोजन किया जायेगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, एवं जिला पदाधिकारी सारण के निदेश के आलोक में शनि बहार कार्यक्रम सारण जिला में आयोजित किया गया है. शनि बहार कार्यक्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव से चयनित कलाकारों की सहभागिता करायी जाती है.

उक्त कार्यक्रम में रूचि कुमारी, ग्राम-पो0: हरपुर, थाना- एकमा द्वारा लोक गीत तथा पुनम कुमारी एवं साथी द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5 बजे से नगर परिषद् छपरा के सभागार में किया जायेगा. संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकते है.