जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव में गुरुवार को अहले सुबह शौच करने के दौरान पोखर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक अनवल के स्व राम बड़ाई सिंह के 57 वर्षीय पुत्र सच्चितानन्द सिंह बताए गए है. परिजनों ने बताया कि सुबह में ही शौच करने घर से निकले थे. घर नही आने पर परिजनों ने काफी खोज बीन शुरू की तो उनका कोई सुराग नही मिला.

स्थानीय लोगों को दोपहर में शव पोखर में तैरते हुए मिला. परिजनों ने कोपा पुलिस को सूचना दी.

मौके पर कोपा थाने के एएसआई पिन्टू कुमार ने मौके पर पहुंंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.

Chhapra/Mashrak: मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव के नहर में बोरा में बंद एक छात्रा का शव सोमवार को बरामद किया गया. बोरा में बंद छात्रा का शव बरामद होने की खबर आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. कुछ ही देर बाद पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश पासवान पहुंचे. वही मढौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच बारिकी से घटना के जांच में जुट गए. उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की.

कोचिंग जाने निकली थी घर से 

घटनास्थल पर मिली साइकिल देख शव की पहचान खैरनपुर गांव के राजेश मिश्र के पुत्री अनु कुमारी के रूप में हुई है. मृतक छात्रा अनु कुमारी के चाचा गणेश मिश्र ने शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि वे सुबह करीब 8 बजे साइकिल से मशरक कोचिंग पढ़ने गई थी. जब घर नही लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी बीच घोघियां नहर के पास अनु कुमारी का साइकिल फेंका हुआ मिला. जबकि बगल में नहर में बोरा में बंद शव मिला.

घटना के जाँच को लेकर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय देर शाम खुद मशरक पहुंचे और जांच की.