पोखर में डूबने से वृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम
जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव में गुरुवार को अहले सुबह शौच करने के दौरान पोखर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक अनवल के स्व राम बड़ाई सिंह के 57 वर्षीय पुत्र सच्चितानन्द सिंह बताए गए है. परिजनों ने बताया कि सुबह में ही शौच करने घर से निकले थे. घर नही आने पर परिजनों ने काफी खोज बीन शुरू की तो उनका कोई सुराग नही मिला.
स्थानीय लोगों को दोपहर में शव पोखर में तैरते हुए मिला. परिजनों ने कोपा पुलिस को सूचना दी.
मौके पर कोपा थाने के एएसआई पिन्टू कुमार ने मौके पर पहुंंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.