विकल्प: अब छपरा के विद्या विहार कॉलेज से करें ग्रेजुएशन, बिहार के इस यूनिवर्सिटी से है मान्यता प्राप्त
ADVERTORIAL
Chhapra: बिहार बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सामान्य रूप से ग्रेजुएशन करने से बेहतर है कि आप टेक्निकल कोर्स में ग्रेजुएशन करके बेहतर करियर बना सकते हैं. स्नात्तक की पढाई के लिए छपरा का विद्याविहार कॉलेज छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है. छपरा के छात्रों को ग्रेजुएशन करने के लिए अब एक नया विकल्प मिल गया है. छात्र स्नात्तक में रेगुलर डिग्री के लिए एड्मिसन के विकल्प की तलाश में जुटे थे. जिसके बाद छात्र अब छपरा के विद्या विहार कॉलेज में स्नात्तक के कुछ खास कोर्सों में एड्मिसन लेकर भविष्य संवार रहे हैं. शहर के मौना नीम स्थित विद्या विहार कॉलेज में छात्र 12वीं के बाद स्नात्तक से सम्बंधित विषयों में नामांकन करा सकते हैं.
रेगुलर डिग्री, रेगुलर क्लासेज:
विद्या विहार कॉलेज की सबसे खास बात यह है कि यहां रेगुलर क्लासेज चलाय जाते हैं. निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज में लैब की भी समुचित व्यवस्था है. छात्रों को एक पढ़ाई का माहौल दिया जाता है.
यहां सभी कोर्स पटना के मौलाना मज़रूल हक़ अरबिक व फ़ारसी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कराये जाते हैं. साथ ही छात्रों को रेगुलर डिग्री भी दी जाती है.
आईटी के क्षेत्र में संवारें करियर
BCA: इस कोर्स के माध्यम से छात्र न सिर्फ स्नात्तक की पढ़ाई पूरा कर सकता है, बल्कि यह एक प्रोफेशनल कोर्स भी है. जिसके जरिये 3 वर्ष की पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र रेगुलर डिग्री लेकर आईटी के क्षेत्र में बाहर नौकरी भी कर सकते हैं.
Admission Open
Session 2019 – 20, Seat limit 60
Regular degree-Regular classes
Contact: 9472930929, 9386001760
Session on time
पत्रकारिता में करें स्नात्तक
BJMC: इस कोर्स के ज़रिए आप विद्या विहार कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि इस कोर्स करने के बाद आपको पत्रकारिता में स्नात्तक की डिग्री मिलेगी. पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र यह कोर्स करके अपना भविष्य बना सकते हैं.
BLIS: लाइब्रेरी साइंस से स्नात्तक कर छात्र कई सरकारी नौकरी में लाइब्रेरियन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह कोर्स भी तीन वर्ष का है. जिसे पूरा करने के बाद लाइब्रेरी साइंस में स्नात्तक की डिग्री मिल सकेगी.
इसके अलावें छात्र BBA व अन्य स्नात्तक कोर्स भी कर सकते हैं. जिसके बाद छात्र अपना करियर सवांर सकते हैं.
Read Also: शहर के विद्याविहार कॉलेज में विभिन्न स्नातक कोर्स में शुरू हुआ नामांकन