Chhapra: छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों के टिकट की जांच की गई. इस दौरान लगभग 70 यात्री बे टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए. साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी घूमने वाले लोगों की जांच की गयी. जिसमे कई लोगों को बिना प्लेटफार्म टिकट के प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए पकड़ा गया.

छपरा जंक्शन के चीफ टीटीई आरएन साह ने बताया कि वाराणसी मंडल के सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसमें लगभग 70 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया है. टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेश किया जाएगा. जहां इन्हें फाइन किया जाएगा. जो लोग जुर्माना नहीं देंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा.।

Chhapra: वाराणसी मण्डल का क्लास ए स्टेशन छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का खासा अभाव है. प्रत्येक वर्ष रेलवे को छपरा जंक्शन से सलाना 50 करोड़ से ज्यादा की आय होती है. फिरभी यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जंक्शन परिसर में स्थित आरक्षण केंद्र पर 12 काउंटर बनाए गए है. लेकिन अमूमन इन 12 काउंटरों में से मात्र 2 काउंटरों को ही खोला जाता है. लोग घण्टों लम्बी कतारों में लगकर आरक्षण टिकट बनवाते हैं. सोमवार को मात्र 1 ही काउंटर खोला गया. जिससे टिकट बुक व कैंसिल कराने वालों की कतार और भी लम्बी हो गयी. जिसके बाद लोगों की परेशानियां और बढ़ गयीं. लोगों में अन्य कांउटर न खोले जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. इसपर जब टिकट क्लर्क से बात की गयी तो उन्होंने साफ कह दिया कि मात्र 1 ही काउंटर खुलेगा आज.

क्लास A स्टेशन पर इस तरह की बदरंग सुविधाएं रेल प्रशासन की नाकामी को दर्शाती हैं. जंक्शन पर रिसर्वशन केंद्र कई सालों से खुला है, लेकिन आज तक 2 से ज्यादा काउंटरों को नही खोला गया. अगर 12 में से 6 काउंटर भी खोल दिए जाएं तो लोगों की भीड़ भी कम होगी और उन्हें आसानी से टिकट भी प्राप्त हो जाएगा. लेकिन रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से यात्री आज भी परेशान हैं.