शहर में भारी ट्रक बस के प्रवेश से अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता

Chhapra: डबल डेकर निर्माण को लेकर विगत कई महीनों से यातायात के लिए बस स्टैंड की सड़क बंद होने से शहर की सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है वही दूसरी ओर सरकारी और गैर सरकारी सड़क, भवन, डिवाइडर की क्षति हो रही है.

शहर के प्रवेश स्थल साढा ढाला आरओबी से लेकर दरोगा राय चौक तक की सड़क पर बड़े बड़े वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है. पूरे दिन जहां सड़कों पर बड़ी बड़ी बसे चल रही है वही दूसरी ओर रात में ट्रकों का परिचालन भी आम बात हो गया है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहनों से आरओबी पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है. वही छोटी गाड़ियों के लिए बनी शहर की सड़कें भी बड़ी गाड़ियों का दबाव नहीं झेल पा रही है.

छोटी छोटी सड़कों के बीच डिवाइडर और चौक चौराहों पर लगे गोलंबर विगत महीनों में लगातार टूट रहे है. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक बड़ी गाड़ियों के टकराने से डिवाइडर टूट चुके है. वही सबसे खराब हालत नगरपालिका चौक और थाना चौक की है जहां बने गोलंबर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके है. वही दरोगा राय चौक के गोलंबर की भी यही स्थिति है.

नगरपालिका चौक स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के गोलंबर में विगत दिनों कई जगह गाड़ियों की टक्कर से पिलर क्षतिग्रस्त हो गए. वही हालत थाना चौक के गोलंबर की भी है जहां के कई पिलर गाड़ियों के धक्के और टकराने से टूट गए है. इतना ही नहीं सभी पिलर के टाइल्स और लाइट भी टूट चुके है. हालांकि इस गोलंबर के रखरखाव का जिम्मा बैंक के पास है.

आए दिन शहर में बड़े में वाहनों के प्रवेश से पुराने मकान मालिकों को भी अब उनके मकान की चिंता सता रही है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहन और भारी से उनके मकान की स्थिति चिंताजनक है.

डबल डेकर निर्माण के कारण रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यह प्रक्रिया फिलहाल लागू रहने वाली है. बस स्टैंड सड़क निर्माण की प्रक्रिया में समय लगेगा जिसके बाद ही शहर को इन बड़े वाहनों के आवागमन से निजात मिलेगी.

अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता को देखने वाला कोई नहीं है. सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस, थाना चौक पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी से इस नुकसान का कोई वास्ता नहीं है. जिला प्रशासन मौन है और धीरे धीरे सुंदरता टूटती जा रही हैं.

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर इसुआपुर बाजार के समीप बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में बट चुका था. मृतक की पहचान इसुआपुर गांव निवासी अंबिका साह के रूप में हुई है, जो खाना बनाने का काम करते थे.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी अंबिका साह अपने घर से निकल कर मुख्य पथ पर जैसे ही पहुंचे इसी बीच छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बालू लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर अंबिका साह को अपनी चपेट में ले लिया.

ट्रक की चपेट में आने से उनका शरीर दो भागों में बट गया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक का शव सड़क पर ही छत बिछत हो गया. जिसे देख परिजनों एवं गांव वासियों की रूह कांप गई. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. जिसे पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. ट्रक बालू लेकर गोपालगंज जा रही थी.

घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने चपेट में आए हुए मृतक को 50 मीटर तक घसीट दिया. लोगों का कहना है कि इसुआपुर पुलिस द्वारा मठिया के समीप बालू लदे ट्रकों को रोका जा रहा था लेकिन इस ट्रक के चालक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी जिसका पीछा पुलिस ने करना चाहा जिस पर ट्रक स्पीड से भागने लगा. जिसके कारण इसकी चपेट में मृतक आ गया.

वही लोगों का कहना है कि इसुआपुर थाना पुलिस द्वारा बालू धुलाई में लगे ट्रैक्टर एवं ट्रक को जप्त कर मुख्य पथ पर ही महीनों से खड़ा कर दिया गया है. जिसके कारण भी दुर्घटनाएं होने की आशंका है.

स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मुख्य पथ से इस जब ट्रक और ट्रैक्टर को हटाने का अनुरोध किया गया जिससे कि यातायात सुगम हो सके. लेकिन पुलिस कुछ नहीं सुनती वह सिर्फ अपना जेब भरने में लगी है.

घटना के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित है और थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोशित लोगों द्वारा उक्त पथ पर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. हालांकि मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष लोगों को समझा रहे हैं इसके बावजूद भी स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाकर यातायात को पूरी तरह से और ठप्प रखा है.

Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन छपरा की सड़कों पर जागरूकता का एक अलग नजारा देखने को मिला जब पुलिस द्वारा हेलमेट नही पहनने वालो को गुलाब का फूल दिया गया. पुलिस के द्वारा ऐसा लोगों को अपनी गलती का अहसास कराने के लिए किया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन पुलिस ने लोगों को जागरूक किया और जो लोग ट्रैफिक नियम का पालन नही कर रहे दिखे उन्हें गुलाब का फूल दिया गया ताकि उन्हें अपनी गलती स्वयं अहसास हो. उन्होंने कहा कि अगले दिन से वाहनों की सघन जांच और जागरूकता के लिए अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे.

इससे पहले जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में शहर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. रैली समाहरणालय परिसर से शुरू हुई और डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, नगरपालिका चौक होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी. इस दौरान भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन, डीटीओ समेत प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल थे.