Chhapra: बिहार सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का रोटरी सारण ने स्वागत किया है. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण के सदस्यों ने शपथ लिया कि पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करेंगे और न हीं करनें देंगे. इसके लिए रोटरी सारण जन जागरूक अभियान चलाएगा तथा जागरूकता के लिए निशुल्क कपड़े तथा जुट का थैला भी वितरित करेंगा.

शपथ लेने वालों में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पुर्व अध्यक्ष विकाश कुमार, शैलेश कुमार आदि ने शपथ लिया.।

Chhapra: रोटरी सारण एवम इनर व्हील सारण के संयुक्त तत्वावधान में प्रभुनाथ नगर स्थित बाल गृह में क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्रिसमस के अवसर पर बालगृह के बच्चों ने क्रिसमस टोपी पहन कर केक काटा तथा रोटरी सारण एवं इनर व्हील सारण की तरफ से बच्चों के बीच चाॅकलेट बिस्कुट तथा केक का वितरण किया गया. जिसे पाकर बच्चे खुशी से झुम उठे.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा बाल गृह के बच्चे अपनें परिवार से बिछड़े हुए हैं. इन्हें पारिवारिक माहौल देना अति आवश्यक है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रोटरी सारण एवं इनर व्हील सारण ने इन बच्चों के बीच क्रिसमस मनाया. इन बच्चों की खुशी देख कर जो आत्म संतुष्टि मिलती हैं वो और कहीं नहीं मिलती हैं.
इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अनु जयसवाल ने बताया इन बच्चों के बीच आकर क्रिसमस मनाने से लगा ये बच्चे अपनें माता पिता से दूर हैं.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, इनर व्हील की अध्यक्ष अनु जयसवाल, सचिव अनिता राज, तनुजा जयसवाल आदि उपस्थित होकर बाल गृह के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया.

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा हृदय एवं हृदयवाहिका रोग के मुफ्त ऑपरेशन के लिए केरल जाने का लेटर परिवार को सौंपा. जिससे 17 वर्षीय लड़के का मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि 12 बच्चों का स्क्रीनिंग कराया गया था. जिसमे चार बच्चे को केरल में ऑपरेशन कर दिया गया है. पाँचवें चरण में नागेश्वर साह सिंगही, डुमरी, डोरीगंज निवासी का ऑपरेशन होना है. सोमवार को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी और रतनलाल ने बच्चे के घर जाकर जरूरी कागजात सौंपा गया है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को यह परिवार केरल के लिए रवाना हो गया है. इसके बाद और बच्चों का चरणबद्ध तरीके से ऑपरेशन कराया जाएगा.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के द्वारा वैसे गरीब बच्चों के लिये जिनके दिल में छेद है, के इलाज के लिए कैम्प का आयोजन 4किया जाएगा.

यहां देखे वीडियो, क्या कुछ कहा श्याम बिहारी अग्रवाल ने

VID-20180910-WA0104

रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आगामी 30 सितंबर को छपरा के होटल राज दरबार में एक स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत वैसे गरीब बच्चों के लिये जिनके दिल में छेद है, के इलाज के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए निबंधन 25 सितंबर तक होगा. इस स्क्रीनिंग कैंप से इस रोग से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर उसका ईलाज निःशुल्क कराने व्यवस्था की जाएगी.

Chhapra: मध्य विद्यालय बिचला तेलपा के प्राध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह को राजकीय सम्मान के लिए चयनित होने पर रोटरी सारण ने उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह ईमानदारी से काम करनें का फल है जो उन्हें राजकीय सम्मान मिल रहा है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि यह छपरा के लिए गौरव की बात है. सारण प्रमंडल में एक मात्र शिक्षक हैं ब्रजेश कुमार सिंह जो राजकीय सम्मान के लिए चयनित हुए हैं. इनके इस स्कूल में आनें के बाद से स्कूल ने काफी तरक्की की हैं तथा इस विद्यालय के बच्चों का भी सर्वागीण विकास हुआ है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, विन्स कार्यक्रम के संयोजक रतनलाल ने प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया.

 

Chhapra :रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मछली बाजार साढ़ा रोड में दन्त जांच शिविर लगाया गया.

शिविर का उद्घाटन करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि गरीबों के लिए क्लब द्वारा निरंतर सेवा भाव से शिविर लगा कर कार्य किया जाता रहा हैं जो सराहनीय हैं. जिन गरीबों का इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो पाता हैं उनका समुचित इलाज क्लब के माध्यम से हो रहा हैं ये बहुत बड़ी बात हैं. इस अवसर पर श्री सिग्रीवाल ने निःशुल्क दवा का वितरण भी किया.
नि:शुल्क दाँत जाँच शिविर के संयोजक सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया 122 रोगियों का नि:शुल्क जाँच किया गया हैं तथा उन्हें निःशुल्क दवा भी वितरण किया गया.

वहीं शिविर में डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया कि दाँत की जांच नियमित रूप से आवश्यक है क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है. यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू,सिगरेट,गुटका,कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है. इस अवसर पर रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, माँझी विधान सभा के युवा समाजसेवी अमरजीत सिंह, डाॅक्टर सतीश चन्द्र, महेश कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, अजय कुमार,राकेश कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श शिविर का रोटरी सारण द्वारा आयोजन किया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया शिविर में 23 रोगीयों को नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श डॉ विजय किशोर प्रसाद ने दिया.

जाँचोपरान्त डॉ विजय किशोर प्रसाद ने बताया इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है लू से बचने के लिए पानी और ग्लुकोज तथा नींबू पानी का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए एवं कच्चे आम का पानी प्रतिदिन पीना चाहिए. उच्च रक्तचाप वाले मरीज को नमक का सेवन वर्जित हैं. सभी बीमारियों में सुबह की सैर राम बाण दवा है. दिल के मरीज को तेल एवं घी तथा मक्खन छोड़ देना चाहिए तथा मदिरा का त्याग कर ही स्वस्थ रहा जा सकता है. किडनी के मरीज को धनिया और पुदीने का रस समय-समय पर लेते रहना चाहिए. ये किडनी की सफाई का काम करते है. डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार दवा समय पर लेना जरूरी है.

शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, सदस्य सोहन कुमार गुप्ता, रतनलाल, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि ने सहयोग किया.

छपरा: रोटरी क्लब सारण के 12वें चेंजओवर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीजी आर. भरत एवं असिस्टेंट डीजी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. ROTARY 3

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें रोटेरियन अजय कुमार को अध्यक्ष बनाया गया जबकि रोटेरियन राजेश कुमार जायसवाल को सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई.

rotary 2

कार्यक्रम में छपरा विधायक सी एन गुप्ता, रोटरी इंटरनेशनल के छपरा इकाई के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, रोटरी क्लब छपरा, सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, अजय प्रसाद, चंद्रकांत द्विवेदी समेत क्लब के सदस्य सम्मिलित हुए.

इससे पहले रोटरी सारण का अधिकारिक भ्रमण रोटरी मंडल 3250 के मंडलाध्यक्ष डॉ. भरत रामचन्द्रन ने किया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मंडलाध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण किया गया. जिसमें दस फलदार वृक्ष लगाया गया. स्थानीय थाना चौक पर यातायात बोर्ड का उद्घाटन मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा यातायात बोर्ड यातायात प्रभारी नीलमणी रंजन के सुपुर्द किया गया. 20160717_104624

इसके साथ ही रोटरी सारण द्वारा दो जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन मंडलाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया. जिनमे शेरपुर निवासी बिमला देवी तथा कटहरी बाग निवासी रीता देवी को जीवनयापन करने के लिए सिलाई मशीन दिया गया है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अमरजीत सिंह, अनुप कुमार, राजेश फैशन, रोहित कुमार, विकास कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, राजू अग्रवाल, विजय ब्याहुत, सोहन कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय ब्याहुत, बासुकी, अशोक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.