सारण एसपी ने रसूलपुर के थानाध्यक्ष को किया निलंबित, रामचंद्र तिवारी को प्रभार

Chhapra: सारण एसपी संतोष कुमार ने रसूलपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

बताते चले कि विगत महीने रसूलपुर थाना अंतर्गत हत्याकांड में चिन्हित किए गए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने एवं कर्तव्यहीनता तथा लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार भारती, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से प्रभारी थानाध्यक्ष, रसूलपुर थाना के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र वापस किया गया है तथा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मढ़ौरा अंचल को थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Chhapra: सारण पुलिस ने जांच अभियान के दौरान बाइक और चारपहियां वाहनों से ले जाये जा रहे 260 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया है.पुलिस ने उन सभी वाहनों को भी जब्त कर लिया है जिनका प्रयोग शराब की ढुलाई में किया जा रहा था.

इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरौंदा रसूलपुर सीमा के समीप चँवर से शुक्रवार की अहले सुबह दो चारपहियां वाहन एवं 4 बाइक दे 260 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. उन सभी 6 वाहनों की जब्ती भी की गई है.

रसूलपुर /एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंशी छपरा निवासी जीतेन्द्र कुमार सिंह का चौदह बर्षीय पुत्र मंजीत कुमार सिंह के विगत एक सप्ताह से रहस्यमय ढ॔ग से लापता होने पर अनहोनी की चिंता जतायी जा रही है.

रसूलपुर स्थित माँ भारती स्कुल का छात्र मंजीत हर रोज की तरह साईकिल से स्कूल जाया करता था. स्कूल से छुट्टी के पश्चात जब वह ससमय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सर्वप्रथम स्कूल जाकर जानकारी ली पर स्कूल संचालक ने स्कूल हीं नहीं आने की बात बतायी. पीड़ीत परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित पिता ने रसूलपुर थाने में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उधर एक सप्ताह से साईकिल समेत लापता होने पर ग्रामीणों ने अपहरण व हत्या की भी आशंका जतायी है.इस संबध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.