• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
  • तैयारियों ने जुटे नेता व कार्यकर्ता

Chhapra: युवा राजनीति की दिशा और दशा का निर्धारक होता है. युवा वर्ग ही क्रांति का अग्रदूत और विकास का साथी बनता है. अनुभव बुजुर्गो के पास होता है तो जोश युवाओ के पास मिलता है. युवा ही देश की तरक्की का सारथी होता है. इसलिए युवाओ की टोली हमेशा अच्छाई के साथ और बुराई के खिलाफ खड़ी मिलती है. उक्त बातें सारण जिला जदयू अध्यक्ष अलताफ आलम राजू ने कहीं.

श्री राजू ने बताया कि सम्पूर्ण क्रांति और पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश युवा जदयू द्वारा पटना के बापू सभागार में युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन 5 जून को किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू नीतीश कुमार करेंगे. सारण जिला का इतिहास गवाह है कि पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में चार चांद लगाने का काम जिला के निवासियों ने किया है. युवा संकल्प सम्मेलन में भी सारण जिला के युवा साथियो की उपस्थिति सर्वाधिक होगी और इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है.

उन्होने बताया कि सम्मेलन की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए सारण जिला जदयू ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.
सम्मेलन में जदयू संसदीय दल के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह और राज्यसभा सांसद सह प्रदेशाध्यक्ष जदयू बिहार मुख्य अतिथि होंगे.

  • सोनपुर से माया नगरी तक का सफर

(कबीर की रिपोर्ट)
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं…
एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं…

ईरादें मजबूत हो और हौसला बुलंद हो तब इंसान को अपने सपने को साकार करने से कोई रोक नही सकता. छोटे शहर से लेकर माया नगरी तक का सफर तय करना और अपनी पहचान बनाना आसान नही होता लेकिन सारण के इस युवा ने कर दिखाया है कि शहर भले ही छोटा हो लेकिन सपना कभी छोटा नही होता.

सारण के सोनपुर चिड़िया बाज़ार का रहने वाले कुन्दन आज माया नगरी मे अपनी पहचान बना चुका है. अक्सर आप प्रसिद्ध सिरियलों मे इस युवा के अभिनय को देखते और सराहते होंगे लेकिन शायद वो आपके ही जिले का है ये आपको पता नही होगा. थिएटर से अपनी शुरुआत करने वाले इस युवा ने सोनी चैनल पर आने वाले क्राइम पेट्रोल मे जैसे प्रसिद्ध सिरियल मे काम कर चुके है.

कुन्दन बताते है कि सोनपुर के मैक्सवेल स्कूल से उन्होने दसवीं पास की. फिर उन्होने स्नातक की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय से पूरी की. स्नातक के बाद उन्होने छत्तीसगढ़ की ओर कूच किया. छत्तीसगढ़ मे उन्होने निर्णय लिया कि अपने सपने को साकार करने के लिए मुझे थिएटर से जुड़ जाना चाहिए.

थिएटर से जुडने के बाद कुन्दन ने कभी पुछे मूड के नही देखा. लगातार आने अभिनय का लोहा मानवते हुये 2015 मे मुंबई सिफ्ट हुये. अशोका सिरियल उनकी पहली सिरियल थी. फिर स्टार प्लस पर आने वाले सिरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, स्टार भारत पर ‘सावधान इंडिया’ और सोनी पर ‘क्राइम पेट्रोल’, अभिनेत्री नीतू चंद्रा के प्रॉडक्शन मे बनी फिल्म मे काम किया और फिर कई शॉर्ट फिल्म और डोकुमेंटरी मे काम कर रहे है.

कुन्दन बताते है कि माया नगरी मे आने के बाद भी मै अपने जिले व शहर को नही भुला हूँ. हर वर्ष छठ पुजा मे सोनपुर पाने घर छठ पुजा मे आता हूँ. मै माता-पिता के साथ साथ अपने अब तक इस सफर मे सहयोगी रहे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.

Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने छपरा में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवाओं में हुनर है, कौशल है तो उन्हें रोजगार लेने से कोई रोक नहीं सकता.

उन्होंने कहा कि बीए, बीकॉम और बीएससी के पीछे युवा भाग रहे हैं. लेकिन उनमें हुनर एवं कौशल नहीं होने के कारण रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. युवाओं को सरकारी नौकरी पसंद है लेकिन लेकिन हुनरमंद युवा बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकता है.केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रयास कर रही है.

श्री मोदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
120 घंटे का कंप्यूटर प्रशिक्षण 80 घंटे का इंग्लिश स्पोकन एवं 240 घंटे का व्यवहार कौशल प्रशिक्षण देकर उनके अंदर छिपी कौशल को बाहर निकालते हुए उनकी प्रतिभा को विकसित किया जा रहा है.

श्री मोदी ने बताया कि 1लाख 10 हजार लोगों को अब तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जो विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के प्रत्येक अनुमंडलों में ITI के निर्माण, सभी जिला मुख्यालयों में महिला आईटीआई का निर्माण, अनुमंडल क्षेत्र में आदर्श कौशल विकास केंद्र की स्थापना सहित सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की योजना बनाई जा रही है. मोदी ने बताया कि सूबे के 1205 कौशल केंद्र के जरिए युवाओं को हुनरमंद बनाकर प्रदेश में एक बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़िए: मढ़ौरा के पुनर्स्थापना को लेकर सरकार करे पहल: सिग्रीवाल

इसे भी पढ़े: शहरों का प्यार छोड़िये, गांव में लौट आइये: रूडी

इसे भी पढ़े: कागज और फाइलों में नहीं चलेगा आईटीआई: धर्मेंद्र प्रधान

सुशील मोदी ने कहा कि एक साल के 12 लाख लोगों के बीच 7 करोड़ को राशि रोजगार के लिए कर्ज के रूप में दी गयी है. उन्होंने कहा कि यह प्रयास युवाओं को स्वावलंबी बनाने का है. उन्होंने कहा कि कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को 1-1 टैबलेट दिया जाएगा जो उन्हें जानकारी हासिल करना मदद करेगा.

इसके अलावा उन्होंने आरा छपरा पुल, सोनपुर दीघा पुल को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिए सहयोग को बताया.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य राज्य की सरकार मिलकर सूबे में विकास कार्य करेगी.सरकार जनता से अपने किए गए वादों वादों को निभाने के प्रति संकल्पित है