इसुआपुर: स्थानीय थानाक्षेत्र के के जयथर गांव में रविवार को गहरे पानी मे डूबने से 18 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम है. वही पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि जयथर गांव निवासी द्वारिका राम का 18 वर्षीय पुत्र भोला राम गांव के ही चार पांच लड़कों के साथ चेवरा मे मछली मारने गया था. जहाँ मछली मारने के क्रम में वह गहरे पानी मे फिसल गया तथा डूबने लगा. उसे डूबता देखा साथ के बच्चे चिल्लाने लगे. बच्चों के चिलाहट सुन ग्रामीण दौरे तथा डूब रहे भोला को पानी से निकाला और इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल मशरक ले गये. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

उधर मौत की खबर सुन गांव में मातम छा गया. परिजनों के चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया. सूचना पर YPL संयोजक युवराज सुधीर सिंह पीड़ित परिजनों से मिले उन्हें सान्त्वना दी तथा 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. वही सरपंच रीमा देवी के पति पंकज सिंह ने भी आर्थिक मदद की. मौके पर मुखिया गजेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, संजय राय ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

Chhapra/Manjhi: मांझी रेल पुल से नदी पार करने के दौरान पुल से नीचे गिरे युवक की पहचान हो गयी है. शुक्रवार को करीब 30 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में गिरे युवक का शव बरामद हुआ.

शव की हुई पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसियां गांव निवासी के रूप में हुई है. जो दिलीप सिंह का पुत्र दीपक बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नदी में गिरे युवक का शव सुदूर क्षेत्र में तैर रहा था. जिसे मछुआरों ने देखा.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में पैदल बिहार आ रहा युवक मांझी रेल पुल से गिरा

विदित हो कि गुरुवार को मांझी रेल पुल से यह युवक गुजर रहा था. पुल से नदी पार करने के दौरान यह गिर गया. जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन शव नही मिल पाया था.

 

Chhapra: बुधवार को चेतन छपरा में तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक सवार 20 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक नगरा प्रखंड निवासी
मुन्ना प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र नेहाल कुमार बताया जा रहा है.
नेहाल अपने माँ-बाप का इकलौता वारिस था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निहाल अपने मामा के यहां महाराजगंज गया था. जिसके बाद वह बाइक से नगरा वापस आ रहा था. इसी दौरान चेतन छपरा में मुख्य सड़क पर तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बोलेरो को पकड़ लिया . हालांकि चालक फरार होने में कामयाब रहा.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुत्र की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोला नहर पुल के पास मंगलवार की दोपहर अज्ञात अपराधियो ने 30 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक रसौली गांव के ही विद्या सिंह का पुत्र रितेश कुमार बताया जाता है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रितेश गांव के ही एक युवक के साथ बाईक से नहर के रास्ते जा रहा था कि पहले से घात लगाये कुछ अपराधियो ने रितेश पर चाकु से हमला कर दिया. वही साथ गया युवक भाग निकला. शोरगुल सुनकर चँवर में धान की रोपनी कर रहे मजदूर घटनास्थल की तरफ दौड़े तब तक हमलावर रितेश को लहूलुहान कर भाग निकले.

सूचना पाकर रितेश के परिजन उसे ईलाज के लिए पीएचसी मशरक ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. रितेश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रितेश की माँ बेटे की मौत की खबर सुनकर बार बार बेहोश हो जा रही थी. परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आँखे नम हो जा रही थी.

मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा और अविवाहित था. सूचना मिलते ही पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह मशरक पहुँचे एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार सिंह के फर्दबयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.