नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई मौद्रिक समीक्षा करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने रेपो दर को बिना बदलाव के 6.50 पर बरकरार रखा है. मौद्रिक समीक्षा के तहत आरबीआई ने भारत की विकास दर 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान पेश किया है.

ब्याज दरों में कमी नहीं होना EMI देने वालों के लिए परेशानी की बात है. ब्याज दर में बदलाव न होने से EMI के सस्ते होने की उम्मीदें भी टूट गई हैं.

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने (RBI) ने मंगलवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है. रेपो रेट 6.75% से घटकर 6.50% हो गया है.

रिजर्व बैंक ने CRR में कोई बदलाव नहीं किया है. CRR दर 4% पर बरकरार है. एमएसएफ में 0.75 की कटौती की गई. रेपो रेट घटने से EMI कम हो सकती है. बैंक EMI कम करने का फैसला ले सकते हैं. इससे होम लोन और कार लोन सस्ता हो सकता है.