Chhapra: सारण के के लोगों को अब घर में बिजली के कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग के स्थानीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बिजली विभाग द्वारा जल्द ही लोगों को ऑनलाइन आवेदन पर घरों में कनेक्शन दिया जाएगा.

बिजली कंपनी ने इसके लये अपना ऑनलाइन पोर्टल भी इसके लिए जारी कर दिया गया है. जहां लोग बिजली कलेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के कुछ ही दिन बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी आपके घर पर आकर जरूरी कागजात वेरीफाई कर बिजली कनेक्शन जोड़ देंगे.

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास कुछ कागजात भी होने जरूरी हैं. जिसमें पहचान पत्र, मोबाइल नंबर व जमीन रशीद होना अनिवार्य है. पहले लोगों को बिजली नया कनेक्शन लेने के लिए कम्पनी के स्थानीय कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे.

मढ़ौरा: प्रखंड के तेजपुरवां पंचायत से 7 बिजली उपभोक्ताओं का विभाग द्वारा कनेक्शन काटा गया है. इस संबंध में कनीय अभीयंता धीरज कुमार व विधुत फ्रेजाईजी संचालक अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए‌ कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों पर प्रतिदिन कार्यवाई जारी है. जिसमें तेजपुरवा के सात ग्राहकों के पास लगभग 46 हजार रुपये बकाया था.

बकायदारों में मकबुल, आजादआलम, अजमुल्लाह, सत्यनारायण राम, शिवपुजन शर्मा, रामचंद्र राय व राजुदिन मिया का नाम शामिल हैं. इन उपभोक्ताओं का विधुत कनेक्शन काट दिया गया और दिये गये समय सीमा के अन्दर बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा सकती है.