Chhapra: शनिवार को शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में राखी बनाओ एवं मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशलता के अनुसार मनमोहक राखी बनाकर प्रदर्शित किया.छात्राओं ने मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आठवीं कक्षा के वेदांश को मिला. वही द्वितीय स्थान छठी कक्षा के याचिका को मिला एवं तृतीय स्थान पांचवी कक्षा की सृष्टि प्रिया को प्राप्त हुआ.

मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में कक्षा 3 से कक्षा 6 के समूह में प्रथम स्थान छठी कक्षा के समृद्धि, दूसरा स्थान छठी कक्षा के ही मुस्कान एवं तृतीय स्थान छठी कक्षा के सालू को प्राप्त हुआ.

मेहंदी रचा प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं कक्षा 10 के समूह में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान सातवीं कक्षा की अंशिका एवं तृतीय स्थान 9 वीं कक्षा के आकांक्षा को प्राप्त हुआ.

Chhapra छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित छपरा जिला अंडर 15 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुहानी प्रिया एवं बालक वर्ग में आयुष कुमार को खिताब जीता. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे.

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ उदय शंकर ओझा, संजीव कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ए के सिन्हा ने किया जबकि मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ तथा धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया.

बालिका वर्ग

प्रथम – सुहानी प्रिया (छपरा सेंट्रल स्कूल)

द्वितीय- सुमेधा श्री (द स्कूल ऑफ चेस )

तृतीय – अनु कुमारी (छपरा सेंट्रल स्कूल )

चतुर्थ -श्वेता जायसवाल (छपरा सेंट्रल स्कूल )

पंचम – श्रेया सोनी (भागवत विद्यापीठ )

 

बालक वर्ग

प्रथम- आयुष कुमार (केंद्रीय विद्यालय)

द्वितीय – अमनदीप कुमार (अरविंद पब्लिक स्कूल)

तृतीय – शुभम कुमार (भागवत विद्यापीठ)

चतुर्थ – आयुष कुमार सिन्हा (इंपीरियल पब्लिक स्कूल)

पंचम – श्याम कुमार (महावीर शिशु विद्या मंदिर)

जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सौरभ भारती, सनी कुमार सिंह, रणधीर कुमार, नितेश कुमार, रोहित प्रधान, आलोक गुप्ता एवं दिलीप चौरसिया ने सक्रिय सहयोग किया.

Chhapra: जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद स्व सुशील कुमार सिंह के सम्मान में आयोजित होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन जेपीविवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह करेंगे.

जगदम कॉलेज में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आगामी 12 जनवरी को किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना पंजीयन 11 जनवरी तक करा सकते है. चार दिवसीय बैटमिंटन प्रतियोगिता का समापन 15 जनवरी को होगा. जिसमे सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.

स्व सुशील कुमार सिंह स्मारक समिति के सचिव ब्रजकिशोर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, सत्यनारायण ठाकुर आदि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.

Amnour: अमनौर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 35 वी सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को सारण जिला पार्षद अध्यक्षा मीणा अरुण ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया. तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग सैकड़ो प्रतिभागी भाग लेने पहुँच चुके है, प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष वर्ग का दस किलो मी का दौर व वालिका वर्ग के 5 किलो मी का दौर शामिल था.

दस किलो मीटर वर्ग के दौड़ में बालक वर्ग से स्टूडेंट क्लब अमनौर के आशीष कुमार प्रथम व दुतीय स्थान एन वाई ए सी क्लब छपरा के प्रमोद कुमार साथ ही तृतीय स्थान सरोज कुमार ने प्राप्त किया. जबकि बालिका वर्ग के 5 किलो मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एन वाई ए सी क्लब छपरा के अंजली कुमार, द्वितीय स्थान स्टूडेंट क्लब अमनौर की आदिति कोमल कुमारी,व् तृतीय स्टूडेंट क्लब अमनौर की संजना कुमारी ने प्राप्त किया.

उक्त मौके पर मुख्य रूप से चयन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सारण एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्याम देव सिंह, निर्मल ठाकुर, अमित सौरभ उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के वृज  सिंह, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, चन्दन सिंह,मनन सिंह जबकि मंच संचालन पप्पू सिंह ने किया.

Chhapra/Purniya: पूर्णिया में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सारण की टीम ने पहले मैच में सहरसा की टीम को 24-8 से हराकर प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत की. मैच में शुरू से ही सारण की टीम ने पूर्णिया की टीम पर दबदबा कायम रखा और बड़े अन्तर से जीत हासिल की. इस जीत पर सारण जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

ज्ञात हो कि राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सारण जिला से बालक बालिकाओं की 12-12 सदस्य टीम शामिल हुई है. आपको बता दें कि आपका छपरा टुडे डॉट कॉम सारण जिला कबड्डी संघ का आधिकारिक मीडिया पार्टनर है.

छपरा: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित 30वें प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छपरा के बच्चों ने अपनी श्रेष्ठा सिद्ध की. इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर बिहार से लगभग 1000 बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया.

ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने अपना दबदबा कायम रखते हुए कुल 8 प्रतिस्पर्धा में से 4 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. किशोर वर्ग की बच्चियों की खो-खो टीम ने पूर्णिया और महाराजगंज को 4-17 से भारी अंतर से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग मैं खो-खो में खगड़िया, पूर्णिया, बिहारगंज को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

 किशोर वर्ग कबड्डी में बेतिया, सिवान, किशनगंज और योगापट्टी को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग बच्चियों की कबड्डी टीम ने रसड़ा, सिवान, और महाराजगंज को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया.

इस भारी सफलता से गदगद खेल प्रशिक्षक विजय रंजन, कुंदन एवं निकी ने बच्चों के कठिन मेहनत व लगन को इस जीत का श्रेय दिया. विद्यालय समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय छपरा का नाम रोशन कर हमेशा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया. उन्होंने इस जीत का श्रेय उनके कठिन परिश्रम को दिया. विद्यालय परिवार की ओर से प्रशिक्षक आचार्य को स्वर्णिम उपलब्धि हेतु स्वहृदय से धन्यवाद दिया.

छपरा: 14वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने जीत दर्ज की है.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि नारांव में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,छपरा की टीम ने मदनपुर की टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया.प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ.

विजेता टीम के बेस्ट रेडर को शिल्ड देकर और बेस्ट खिलाड़ी को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विजेता टीम- मंदिरा मुस्कान,प्राची कुमारी,दीक्षा कुमारी,वनशिखा जयसवाल,अंजली कुमारी,समीक्षा भारती,पल्लवी कुमारी,अंजली कुमारी,ओजस्विनि कुमारी