Chhapra: बिहार की मिठाइयों की स्वाद अब बढ़ गयी है. 18 प्रतिशत लगने वाला टैक्स अब 5 प्रतिशत ही लगेगा. मिठाइयां पहले 18 प्रतिशत की स्लैब में थी जो बिहार के सुझाव पर जीएसटी कॉउंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब पर मोहर लगा दी है. उक्त जानकारी सूबे के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कही उन्होंने कहा कि मिठाई जो 18 प्रतिशत स्लैब में थी उसे बैठक के बाद जीएसटी कौंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब ने लेकर उसपर मोहर लगा दी है.

बताते चलें कि आरा की बेलग्रामी, सिलाव का खाजा, पटना का अनरसा, मनेर का लड्डू, गया का तिलकुट, थावे का गुजिया इत्यादि बिहार की प्रसिद्ध मिठाइयों है. जो प्रदेश से लेकर देश-विदेश तक प्रसिद्ध है. मिठाइयों पर टैक्स घट जाने से मिठाइयों की मिठास और बढ़ गयी है.

छपरा: आगामी 8 सितम्बर को जिले के सभी पंचायत स्तर के लोक शिक्षा केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम को लेकर जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक विनोदानंद झा द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.

लोक शिक्षा केन्द्र पर कार्यक्रम

जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी पंचायतों पर नवसाक्षर मिलन, नवसाक्षर खेल प्रतियोगिता, नवसाक्षर दौड़ का आयोजन किया जाएगा.

इस अवसर पर ‘गांधी और पर्यावरण’ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी और दीवाल लेखन का आयोजन किया जाएगा.

इस अवसर पर प्रेरक द्वारा जनप्रतिनिधि की उपस्थिति भी सुनिश्चित किया जाना है.

प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम

इसके अलावे प्रखंड स्तर पर ‘चम्पारण सत्याग्रह’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाना है.

जिला स्तर पर कार्यक्रम

साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है.

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में सृजन घोटाले को लेकर तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में बाढ़ की परिस्थितियों को देखते हुए लालू यादव को अपनी 27 अगस्त को होने वाली रैली को स्थगित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अलावा रैली में जो बड़े नेता आ रहे हैं, उनसे मैं अपील करूंगा कि इस विपदा की घड़ी में रैली का आयोजन ना करें.

सुशील मोदी ने कहा कि लोग विपदा की घड़ी में इतने दुखी हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं रोड के माध्यम से यात्रा कर बाढ़ पीड़ितों को देख रहे हैं, साथ ही उनके लिए चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.

छपरा: छपरा से पटना जाने वाला एक मात्र जुगाड़ू पुल पर पानी चढ़ गया है. बरसात के कारण नदी के जलस्तर में हुई बढोतरी के कारण यह पुल धीरेधीरे डुब रहा है. पुल पर पानी चढने से पूरी तरह यातायात बंद हो चुका है. अब दियरा क्षेत्र अकिलपूर में आने-जाने का एकमात्र साधन नाव ही बचा है.
जुगाड़ु पुल पर पानी चढने से छपरा से पटना जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ गई है. अब इस पुल से पानी हटने के बाद जब-तक उसे पूरी तरह से मरम्मत नहीं किया जाता तब-तक इस पुल पर आवागमन बहाल नहीं हो सकता. लेकिन मौसम विभाग के बरिश के अनुमान को  देखकर लगता है कि अब 2017 में ही इस पुल पर आवागमन बहाल होगा.
बताते चलें कि छपरा से पटना जाने के लिए दिघवारा नदी किनारे बास बल्ले की सहायता से छोटी नदी पर जुगाड़ पुल स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया. इस पुल के बनने से पटना की दूरी महज़ 55 किमी हो जाती हैं, अकिलपुर गांव होते हुए दानापुर लोग आसानी और सहजता से 30 से 45 मिनट में पहुंच जाते हैं लेकिन इस पुल को पार करने के लिए मोटरसाईकिल को 10 तथा  चारपहिया वाहन को 50 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ता है. अब इस पूल के उपर पानी चढ जाने से  हाजीपुर के रास्ते गाँधी सेतु पार कर पटना जाना होगा. जो राहगीरों के लिए बड़ी चुनौती है.

पटना: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई), बिहार की प्रदेश कार्यसमिति की शनिवार को हुई बैठक में सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की निर्मम हत्या पर आक्रोशपूर्ण दुख व्यक्त किया गया. बैठक में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले औऱ हिंसा की घटनाओं पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की गई.

एनयूजेआई, बिहार के प्रदेश महासचिव राकेश प्रवीर और अध्यक्ष आर के बिभाकर ने बताया कि बैठक में वर्तमान हालात की चर्चा के बाद ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ की तीव्र आवश्यकता महसूस की गई. पत्रकार सुरक्षा कानून को बनवाने और उसे सख्ती से लागू कराने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने हेतु राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि हत्या के शिकार सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन के पीड़ित परिजनों को राज्य सरकार और ‘हिन्दुस्तान प्रबंधन’ अविलम्ब 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दें.

पत्रकार हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने तथा राज्य सरकार द्वारा अब तक मुआवजा की घोषणा नहीं किए जाने पर जहां दुख व्यक्त किया गया वहीं तय किया गया कि आगामी 13 जून, 2016 को प्रदेश के सभी जिलों में धरना का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा. इस ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलम्ब लागू करने, हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने, पत्रकार हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारों को अविलम्ब सजा दिलाने और पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जायेगी.

इसके पूर्व 10 जून, 2016 को एनयूजेआई, बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल हिन्दुस्तान प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंप कर हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, मृतक पत्रकार के बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने और उनकी शेष सेवा अवधि का पूर्ण वेतन उनकी पत्नी को प्रति माह देने की मांग की जायेगी.

{साभार: DNMS}

पटना: उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार होने जा रहा है. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ जायेगा. मंगलवार शाम रेलवे ने इसके नोटिफिकेशन को जारी कर शुरू होने की घोषणा कर दी.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.

छपरा के लिए पटना से सीधी ट्रेन
आज से गाड़ी संख्या 55007/55008 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी को पाटलिपुत्र तक चलाया जाएगा. परमानंदपुर-पहलेजाघाट स्टेशनों पर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी. अब गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर गोरखपुर से रात 01.20 बजे खुलकर सुबह 08.40 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से सुबह 08.50 बजे खुलकर 10.13 बजे परमानंदपुर, 10.30 बजे पहलेजाघाट स्टेशन होते हुए 10.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वही वापसी में यह गाड़ी संख्या 55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर पाटलिपुत्र से शाम छह बजे खुलकर 6.18 बजे पहलेजाघाट एवं 6.27 बजे परमानंदपुर स्टेशनों होते हुए रात 8.05 बजे छपरा पहुंचेगी. यहां से 8.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया सोनपुर के लिए ट्रेन 
सोनपुर-गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी (संख्या 55209) का विस्तार भी पाटलिपुत्र तक किया गया है. यह गाड़ी पाटलिपुत्र से 11.25 बजे खुलकर 11.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी एवं 11.55 बजे सोनपुर से गोरखपुर के लिए खुलेगी.
गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 55042) गोरखपुर से रात के 02.40 बजे खुलकर अपने पुराने समय एवं ठहराव के अनुसार शाम 4.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से शाम 4.50 बजे खुलकर 5.10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
नरकटियागंज-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 55210) नरकटियागंज से सुबह 03.00 बजे खुलकर 09.30 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से 09.35 बजे खुलकर 10.05 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 

किराया एक नजर में (रुपए में)
स्टेशन——– दूरी————- पैसेंजर ट्रेन——- मेल/एक्सप्रेस

सोनपुर——(16 किमी)————-10——————30 

हाजीपुर——-(21 किमी)————10——————30

परमानन्दपुर-(17 किमी)————-10——————30
शीतलपुर—–(29 किमी)————10——————30
छपरा कचहरी-(62 किमी)————15——————40

छपरा———(64 किमी)————15——————40

मुजफ्फरपुर—(75 किमी)————20——————45
सीवान——-(125 किमी)————30——————55 

सीतामढ़ी—–(140 किमी)———–30——————60

बरौनी——–(130 किमी)———–30——————55 

नोट : किराए में सरचार्ज अलग से लगेगा

पटना: राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों का किया तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में संयुक्त सचिव, उपसचिव स्तर के 17 अधिकारीयों का तबादला रविवार को किया.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट  admin 1 admin 2