चाकू मारकर चेन और रूपये लूटे, जांच में जुटी पुलिस

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव के एक 50 वर्षीय वृद्ध को अपराधियो ने चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया. जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया गया. जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरयूपार गांव निवासी शंभु सिंह उर्फ हित जी मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर बाजार से लौट रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियो ने चाकू से गोद कर अधमरा छोड़ फरार हो गए.

मालूम हो कि शंभु सिंह सिवान जिले के जीरादेई ठेपहा गांव के मूल निवासी है, जो अपने ससुराल सरयूपार गांव तड़का पर रहते है. वही जख्मी ने बताया कि अपराधी नगद 5000 पांच हजार रुपये, गले से चेन पीछे से खींच लिया और घटना को अंजाम दे फरार हो गए.

घटना के संबंध में दाउदपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया की मामले की जांच चल रही है.

सारण के इसुआपुर में चोरी के कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 2 गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिला के इसुआपुर थानान्तर्गत दिनांक 7 जून 22 को विशुनपुरा में अज्ञात चोरो द्वारा एक घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे लैपटॉप, टैब एवं सोन – चॉदी के आभूषण को चोरी कर लिया गया था. जिस संबंध में इसुआपुर थानान्तर्गत कांड सं0-117/ 22, दिनांक – 08.06.22, धारा 457 / 380 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

इस कांड की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढौरा, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल तथा थानाध्यक्ष, इसुआपुर थाना, सारण को कांड का अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था. कांड का अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी नीरज कुमार सा० मानपुरसौली, थाना-इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त ओमप्रकाश कुमार सा० मानपुरसौली, थाना इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो के निशानदेही के आधार पर चोरी की गई लैपटॉप – 1, टैब – 1, पॉवरबैंक – 1, सोने का नथिया – 1, सोने का मॉगटिका- 1, सोने जुतिया – 1, सोने का हार – 1, पायल चॉदी का – 1, चॉदी कमरबंध – 1 एवं अन्य आभूषण बरामद किया गया है.

भागलपुर: जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित आर बाखला गली में शुक्रवार को बेलगाम अपराधियों ने सर्राफ व्यापारी पवन कुमार के बेटे से हथियार के बल पर 30 किलो चांदी लूट लिये।

व्यापारी पवन कुमार कोलकाता से आज सुबह भागलपुर पहुँचे। जहां उन्होंने अपने बेटे के हाथ में चांदी के आभूषण और अन्य सामान से भरा बैग दिया। इसी बीच पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैग को छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर पर सिटी एएसपी शुभम आर्य मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुटे गए हैं। सिटी एएसपी ने कहा कि 30 किलो चांदी की लूट बताई गई है। जाँच की जा रही है। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी पत्नी व पत्नी के आशिक को गोली मार दी। पत्नी के अवैध संबंधों से आहत पति ने अपने आप को भी गोली मार ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

घटना मनाली के समीपवर्ती गांव सुरू की है जहां दो बहनों द्वारा होटल हिमालयन ओक को करीब 6 माह पूर्व लीज पर लिया गया। रवलीन कौर चावला आयु 30 साल व उसकी बहन अशनीत कौर (24) होटल को स्वंय चला रही थी। महिला का पति दिल्ली का है जोकि बंजार के घियागी में कैंपिंग का व्यवसाय करता था।

वीरवार बीती रात होटल में पार्टी थी। सुबह सवेरे होटल में गोली चलने की आवाज आई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कमरे में दो व्यक्ति खून से लथपथ पड़े थे तथा महिला घायल अवस्था में थी । उनमें से एक सन्नी शेरावत नग्न अवस्था में पाया गया।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला रवलीन कौर के पति ने सुबह करीब 4 बजे होटल में प्रवेश किया। कमरे में उसकी पत्नी व एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में पाए गए। जिसपर महिला के पति ने अपनी पत्नी से मारपीट की तथा कमरे में मौजूद व्यक्ति पर गोली दाग दी। उसके बाद उसने अपने आपको भी गोली मार दी। दोनों की मौका पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक सन्नी शेरावत (31) पुत्र कुलदीप निवासी मेन गोपाल नगर, नजबगढ़ न्यू दिल्ली व महिला का पति ऋषभ सक्सेना (32) पुत्र प्रवीण सक्सेना निवासी रोहिणी सेक्टर – 7 दिल्ली के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का कारण महिला के अवैध संबंध पाए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

पटना: प्रेम, धोखा और मर्डर का एक मामला सामने आया है. आमतौर पर बेटी से प्यार करने की सजा लड़की के पिता प्रेमी को देते हैं, लेकिन इस मामले में लड़की के पिता ने बेटी के प्रेमी का इस लिए कत्ल कर दिया, क्योंकि प्रेमी ने बेटी से शादी का वादा कर के मुकर गया था. प्रेम प्रसंग की यह घटना फुलवारी शरीफ की है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को धोखा देने वाले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है.

बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक ने उसकी बेटी से शादी रचाने का वादा किया था, लेकिन उसने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली. इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका के पिता को गुस्सा आया और उसने अपने बेटे के साथ युवक के घर जाकर उसे गोली मार दी.

युवक का नाम सूरज कुमार बताया जा रहा है. सूरज गांव के ही लड़की से प्रेम करता था. लड़की के घरवालों को इस बात की जानकारी मिली. इसके बाद प्रेमिका के घरवालों ने युवक से इस बारे में पूछताछ की. युवक ने प्रेमिका के परिजनों के सामने शादी रचाने का वादा किया, लेकिन इस बात की जानकारी प्रेमी सूरज के घरवालों को लग गयी और तभी उन्होंने युवक की शादी किसी अन्य लड़की से करा दिया.

ऩई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में मुर्मु ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आदिवासी समाज से आने वाली मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं।

नामांकन से पहले द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात वह नामांकन के लिए पहुंची। राज्यसभा महासचिव और पीठासीन अधिकारी पीसी मोदी के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चार सेट में नामांकन पत्र भरा।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, गिरिराज सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, अश्वनी चौबे तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा भी शामिल रहे। बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी समेत जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही राजग के घटक दलों के नेता, सांसद तथा ओडिशा सरकार के मंत्री तथा तमाम सांसद उपस्थित रहे।

नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा सोशल इंजीनियरिंग में विश्वास करती है इसलिए सब वर्ग के लोगों को संवैधानिक पदों पर बैठाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है। सबको उनका समर्थन करना चाहिए। हम अपील करते हैं कि इतनी बड़ी जनजातीय नेता को सर्वसम्मति से चुना जाए।

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सारे भारत के लोग और खासकर आदिवासी, जनजाति समाज के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि एक आदिवासी, जनजाति महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। आज़ादी के लंबे कालखंड के बाद ऐसा अभूतपूर्व फैसला हुआ है। यह ऐतिहासिक निर्णय हुआ है।

New Delhi: सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग,NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि राष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और NCP प्रमुख शरद पवार से बात की और अपने लिए उनकी पार्टी का समर्थन मांगा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन परिसर स्थित राज्यसभा महासचिव के कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी पी.सी. मोदी को द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र सौंपे. मुर्मू के साथ नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे.पी. नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और सहयोगी दलों के नेता मौजूद थे. भाजपा नेताओं के अलावा वाईएसआर कांग्रेस के विजयसाई रेड्डी, ओड़िशा की बीजू जनता दल सरकार के दो मंत्री और उसके नेता सस्मित पात्रा, अन्नाद्रमुक नेता ओ. पनीरसेल्वम और थम्बी दुरई तथा जनता दल (यूनाईटेड) के राजीव रंजन सिंह भी मौजूद थे.

बेगूसराय: राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)- 31 के बेगूसराय-खगड़िया खंड पर गुरुवार की देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक घायल को पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि शेष घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण निजी अस्पताल ले जाया गया है।

पहली घटना जिला मुख्यालय के डायमंड पेट्रोल पंप महमदपुर के समीप की है। जहां कि रात करीब 12 बजे सूजा से मोटरसाइकिल से तिलरथ मोसादपुर बारात जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित पिकअप भान ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें सूजा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामाशीष साह के पुत्र आलोक कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय के पुत्र बाइक चालक विकास कुमार की हालत गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया, जहां कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा के समीप की है। जहां की तेघड़ा से बारात में शामिल होकर आहोक रजौड़ा लौट रहे बोलेरो ने एनएच-31 फोरलेन के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें रजौड़ा निवासी राजीव झा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रजौड़ा निवासी नीरज यादव, पिंटू झा, मुन्ना झा, माधो ठाकुर, जज झा, ब्रजेश झा एवं चिंटू पोद्दार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे परिजन सभी को लेकर निजी अस्पताल चले गए, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

शुक्रवार को अहले सुबह हुए इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घायलों ने बताया कि रात में सभी लोग रजौड़ा से तेघड़ा बारात गए थे, बरात में शामिल होने के बाद लौटने के दौरान बोलेरो पर सवार सभी लोगों को नींद आ गई, नींद के कारण अहले सुबह करीब तीन बजे बोलेरो चालक ने ट्रक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने की जोरदार आवाज और चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने सभी को निकाल कर अस्पताल भेजा।

पटना: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद रहेंगे. एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के लिए जदयू के सात सांसद प्रस्तावक भी बनेंगे. इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा, तिलेश्वर कामति, डॉ आलोक सुमन, चंद्रेश्वर चंद्रवंशी,संतोष कुशवाहा और दुलालचंद गोस्वामी के नाम हैं. श्री सिंह ने इसकी जानकारी दी.

एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होने के लिए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह गुरुवार की देर शाम दिल्ली पहुंच गये. जदयू के अलावा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावा उनकी पार्टी रालोजपा के भी चार सांसद प्रस्तावक बनेंगे. बिहार भाजपा से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के नामांकन के दौरान मौजूद रहने की सूचना है. द्रौपदी मुर्मू को बिहार से आने लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने भी समर्थन देने की घोषणा की है.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके अपराह्न 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके प्रस्तावक हैं। द्रौपदी मुर्मू (64) को मंगलवार को भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उम्मीदवार घोषित किया था। वो गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचीं। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी आदि ने किया। मुर्मू ओडिशा भवन में ठहरी हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री शाह से मुलाकात की ।

नई दिल्ली रवाना होने से पहले ओडिशा में द्रौपदी मुर्मू ने कहा- ‘मैं सभी का धन्यवाद करती हूं और सभी से राष्ट्रपति चुनाव के लिए सहयोग मांगती हूं। मैं 18 जुलाई से पहले सभी मतदाताओं (सांसदों) से मिलूंगी और उनका समर्थन मांगूंगी।’ उनके नामांकन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह आदि दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि उनका चुनाव जीतना महज औपचारिकता भर रह गया है। अगर वो चुनाव जीतती हैं तो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति और इस पद को सुशोभित करने वाली दूसरी महिला होंगी।

राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों की ओर से संयुक्त उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा हैं। राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर भाजपा नीत राजग मजबूत स्थिति में है।

सारण के मढ़ौरा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Chhapra: सारण के मढ़ौरा थाना के सब इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत में कार का सामान लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है.

सब इंस्पेक्टर प्रभाकर भारती को रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार के 1-कंप्रेसर और 2-कंडेनसर एवं कूलिंग क्वायल कीमत ₹26751 लेते हुए मढ़ौरा थाना के सरकारी आवास से रंगे हाथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया है.

इस मामले में शिकायतकर्ता विवेक कुमार सिंह ग्राम बिशनपुर जगदीशपुर अमनौर थाना मढ़ौरा, सारण के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 20 जून 2022 को शिकायत दर्ज कराया गया था.

शिकायतकर्ता ने आरोपी प्रभाकर कुमार भारती पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या 380/22 में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार का कंडेनसर और अन्य सामान की मांग कर रहा है. ब्यूरो द्वारा इसका सत्यापन कराया गया आरोपी द्वारा इस कार के सामान का मांगे जाने का प्रमाण सही पाया गया. इसके बाद आरोप सही होने के पश्चात उपरोक्त कांड के अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र कुमार मौआर, पुलिस उपाधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया.

जिसके द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रभाकर भारती को रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार का 1- कंप्रेसर 2-कंडेनसर एवं 3- कूलिंग क्वायल कीमत ₹26751 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत निगरानी न्यायालय, मुजफ्फरपुर में उपस्थित किया जाएगा.

वेतन की बाट जोह रहे नवनियुक्त शिक्षकों की आंखें पथराई, आख़िर कब मिलेगा वेतन

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में वर्षो इंतेजार के बाद बहाल हुए हजारों शिक्षक वेतन की बाट जोह रहे है. विभागीय अनुमति मिलने के बाद भी मार्च में नवनियुक्त इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की पहल भी शुरू नही हुई है. जिले के बीस प्रखंड नियोजन इकाई और पंचायत नियोजन ईकाई के तहत नियोजित इन शिक्षकों की स्थिति अब यह है कि इन्हे अब कोई उधार भी देने से कतरा रहा है. विभागीय सुस्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नवनियुक्त शिक्षकों ने फरवरी और मार्च में विद्यालयों में योगदान दिया जिसके बाद से लगातार वह ड्यूटी कर रहे है. ऐसे में मार्च, अप्रैल, मई और जून माह समाप्ति के कगार पर है लेकिन अबतक इन शिक्षकों का मास्टर डाटा सहित वेतन भुगतान के लिए अन्य आवश्यक कागज़ात भी प्रखंड मुख्यालय से जिला कार्यालय तक नहीं पहुंचा जिससे की नियोजन के बाद कितने शिक्षकों ने योगदान किया और कितने शिक्षक किस प्रखंड में कार्यरत है उनके वेतन भुगतान को लेकर कितनी राशि की आवश्यकता होगी इसका आंकलन किया जा सकें.

शिक्षकों को विद्यालय में योगदान दिए हुए 3 माह बीत गए ऐसे में उनके पास रखी हुई जमा राशि भी अब समाप्त हो चुकी है. वही कई ऐसे भी नवनियुक्त शिक्षक है जिनपर पूरे परिवार का बोझ है ऐसे में प्रतिमाह के खर्च के लिए उधार पर ही आश्रित है. नई नई नौकरी में ऐसी मुश्किलें आती है लेकिन शिक्षा विभाग में इस मुश्किल से कोसो दूर उम्मीद की कोई किरण नवनियुक्त शिक्षकों को दिखाई नहीं दे रही है.

शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है, जिला कार्यालय ने भी वेतन भुगतान को लेकर पत्र आगे बढ़ाते हुए प्रखंड को भेज दिया. लेकिन इस पत्र पर अबतक की कारवाई की किसी ने सुधि नहीं ली. लिहाजा हालात जस के तस है.

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया अगर शुरू भी हुई तो उसे पूर्ण होने से लेकर वेतन का भुगतान होने में अभी 1 माह से ऊपर का समय लग सकता है. ऐसे में नवनियुक्त शिक्षक किसके भरोसे और कैसे अपना जीवन यापन करेंगे यह उनकी समझ से परे है.