Patna: बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल सदस्य केशव कुमार ने शिक्षकों की चट्टानी एकता को सलाम करते हुए बिना सरकार के सम्मानजनक वार्ता के हड़ताल समाप्त नही करने का संदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के 4 लाख शिक्षकों की अस्मिता पर बन आयी है. एक तरफ शिक्षा मंत्री शिक्षकों से वार्ता की पहल करते है. शिक्षकों को आश्वासन देते है कि सरकार उनके प्रति संवेदनशील है और एक रात में ही वह अपने बयानों से पलट जाते है.

कोरोना की वजह से लाॅक डाउन के बावजूद भीं शिक्षकों से वार्ता न कर कोरोना जैसे महामारी मे भी इस सरकार ने शिक्षको की सुधी लेना उचित नहीं समझा. आज तक कोरोना से बिहार मे महज एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जबकी बिहार मे हड़ताली शिक्षकों के बीच से वेतन के अभाव मे 45 शिक्षको ने दम तोड दिया. सरकार यदि आज भी संवेदनशील नहीं हुई तो न जाने आगे कितने शिक्षको पर सामत आएगी. उन्होंने कहा कि हर एक शिक्षको के मृत्यु का जवाब सरकार को देना होगा. केशव कुमार ने आगे कहा की आर्थिक रूप से कमजोर हमारे शिक्षक को यदि विशेष परिस्थिति आ जाए तो वह संघ को जरूर सूचित करे शिक्षक समाज उसका हर संभव मदद करेगा. इसके अलावे 45 मृत शिक्षको के परिजनो को उन्होंने संघ व चार लाख शिक्षक समाज के तरफ से संत्वना देते हुए लाॅक डाउन के बाद सरकार व संघ के तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Patna: राज्य में वर्ग 1 से लेकर 12 तक की विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.FEB 2020 teacher payment letterअपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की राज्य के नियोजित शिक्षकों को फरवरी 2020 माह के लिए कार्य की अवधि तक वेतन का भुगतान किया जाएगा. जो शिक्षक हड़ताल पर है उन्हें नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन का भुगतान नही किया जाएगा.

विदित हो कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं, वही माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षक 25 फरवरी से हरताल पर है. शिक्षकों द्वारा लगातार नियमित शिक्षकों की भांति राज्य कर्मी का दर्जा एवं हू ब हू सेवा शर्त की मांग की जा रही है.

नियोजित शिक्षकों की इस हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार ने नो वर्क नो पे के साथ-साथ जनवरी एवं फरवरी माह के वेतन के भुगतान पर भी रोक लगाई थी. लेकिन विगत कुछ दिनों पूर्व शिक्षकों को जनवरी माह के वेतन का भुगतान किया गया. वही मंगलवार को फरवरी माह के कार्य अवधि के वेतन के भुगतान को लेकर भी पत्र जारी कर दिया गया.

Panapur: मंगलवार को प्रखण्ड नियोजन इकाई पानापुर ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका लालपति कुमारी को बर्खास्त कर दिया है. डीपीओ स्थापना, सारण के पत्रांक-3571दिनांक 24-12-2018 के आलोक में प्रखण्ड नियोजन पानापुर की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से फर्जी शिक्षिका लालपति कुमारी को सेवा बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जाँच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो वर्ष 2016 से कर रहा है. जिसमें निगरानी अन्वेषण ब्यूरों द्वारा जाँच में पानापुर के लालपति कुमारी सहित चार शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था. जिसके आलोक में निगरानी ने सभी फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की थी.

बर्खास्त शिक्षिका का नियोजन वर्ष 2007 में प्रखण्ड नियोजन इकाई पानापुर ने की थी. जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वाॅ बसहियाॅ में पदास्थापित थी.