जलालपुर: स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 6 दिसम्बर को राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले अयोध्या मे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा.

इस धर्म संसद मे प्रदेश एवम् देश स्तर के अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ साथ सारण जिला के सैकड़ो कार्यकर्ता इस धर्म संसद मे त्रिशूल दीक्षा लेंगे.

आयोजन कर्ताओं ने बताया कि यह दिन हमारे लिए स्वाभिमान का दिन होगा जिसे शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पंडित सुरेन्द्र कुमार ओझा, राजेश्वर कुंवर, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, गुड्डू, हरेराम, मनोज कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.