Chhapra: सारण पुलिस ने दिघवारा स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इस लूटकांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम 64 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.

लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दिघवारा थानान्तर्गत दिघवारा रेलवे ढाला के समीप पुरानी बस स्टैण्ड के पास उत्कर्ष फाईनेन्स कम्पनी के कैशियर राहुल कुमार से बैंक में जमा करने हेतु राशि ले जाते समय
अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाकर नगद राशि 9 लाख 49 हजार रुपये लूट लिए गए थे. जिसके संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0- 127/21, 10 मई को दर्ज कराई गई थी.

दर्ज प्राथमिकी पर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में कांड में शामिल अपराकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम में कांड में उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकि अनुसंधान के सहयोग से सघन छापामारी कर लूट कांड में शामिल दिघवारा निवासी कृष्णा राम को गिरफतार किया गया.

पूछ-ताछ के क्रम में कृष्णा राम ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना क्रम का उद्भेदन किया. कृष्ना राम ने बताया कि मुझे तथा मेरे सहकर्मी मीरपुर भुआल निवासी उमेश महतो को बैंक ऑफ इंडिया के चपरासी रमेश पासवान द्वारा लाईन दिया गया कि उत्कर्ष फाईनेंस का पैसा प्रतिदिन 10.30 बजे से 2 बजे के बीच जमा होने के लिए आता है. कृष्णा राम तथा उमेश महतो इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बैंक के चपरासी रमेश पासवान के साथ योजना बनाकर इस कांड के अंजाम को लेकर परसा के कुछ अपराधकर्मी से सेटिंग की गई. जिसके बाद अपराधियों का बैंक के चपरासी से परिचय कराया गया. योजना के मुताविक 10 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि उमेश पासवान की निशानदेही पर इस लूट में मिले हिस्से में से 30 हजार रुपये, कृष्णा राम की निशानदेही पर लूट के हिस्से का 25 हजार रूपये तथा बैंक के चपरासी रमेश पासवान के निशानदेही पर लूट के हिस्से का 10 हजार रूपये तथा बैंग जिसमें लूट का पैसा ले जाया गया था बरामद किया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी हेतु सघन छापामारी जारी है.

Chhapra: जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया है. मृतक के गर्दन पर वार कर हत्या की गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. उधर पुलिस इस मामले को जांच कर रही है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह शव मिलने की खबर पर लोग एकत्रित हुई. शव के सर, गर्दन पर तेज हथियार से वार किया गया है. जिसके कारण आसपास खून अधिक मात्रा में पसरा है.

लोगो का कहना है कि शव किसकी है यह पहचान नही हो पाया है.मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. शव के आसपास पत्तल और ग्लास पाए गए है जिससे कहा जा रहा है कि यहां पार्टी मनाई गई होगी. मृत युवक के हाथ भी बंधे है.

उधर शुक्रवार की अहले सुबह जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में सूचना दी गयी है. साथ ही हत्या क्यो और कैसे हुई इसकी भी तहकीकात की जा रही है.

Chhapra: स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नए-नए तरकीब को अपनाकर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है. स्वच्छता को लेकर नगर निगम द्वारा घर-घर सूखे एवं गीले कचड़ें के लिए कचड़ा पात्र का नि शुल्क वितरण किया गया. वहीं इनके द्वारा चिन्हित स्थानों पर कचरा पात्र भी लगाया गया. इसके अलावा कई स्थानों पर चलंत शौचालय भी रखा गया है. जिससे कि गंदगी से सड़क के साथ शहर और गांव को भी स्वच्छ रखा जा सकें.

इन सबके बीच दिघवारा नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर अलग ही तरकीब अपनाई गई है.

कम लागत और ज्यादा उपयोगी को लेकर दिघवारा नगर परिषद एवं आमजन के सहयोग से छपरा पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा ढाला के समीप मूत्रालय बनाया गया है.

इस मूत्रालय के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पीने वाले पानी के 20 लीटर के जार का प्रयोग किया गया है. जार को आधा काट कर उसे यूरिनल की शक्ल दी गई है. साथी उसमें पानी के लिए पाइप भी लगाया गया है जिससे कि वह आसानी से साफ और स्वच्छ दिखे, वहीं यूरीन भी निकल जाए.

स्थानीय लोगों द्वारा अपनाई गई यह तरकीब चर्चा का विषय है. मुख्य मार्ग पर होने के कारण यह जहां लोगों के आकर्षण का केंद्र है. वही कम लागत में स्वच्छता का अनूठा प्रयोग पेश कर रहा है.

अस्थायी तौर पर ही सही लेकिन यह तरकीब एक सीख दी रही है जिससे हम स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां दुकानें लगती थी. रेलवे प्रशासन द्वारा इस अतिक्रमण को हटाकर इस जगह को साफ किया गया. लेकिन रेल ढाला पर गाड़ियां रुकने के दौरान यहां राहगीरों द्वारा पेशाब किया जाता था, जिससे कि एक तो गंदगी फैलती थी, दूसरी उसके दुर्गंध से यहां रहना मुहाल हो गया था.

इस स्थान पर मूत्रालय को लेकर पहल भी की गई लेकिन बात नहीं बनी. जिस कारण कम खर्च में प्रभावी तकनीक का निर्माण कर अस्थाई तौर पर इसकी व्यवस्था की गई है. पानी के जार का यूरिनल के तौर पर प्रयोग करना कारगर साबित हुआ और इस में पाइप लगाकर उसे नाली में पहुंचा दिया गया. अब यहां पेशाब की दुर्गंध भी नहीं आती है और यह स्थान पूरी तरह से साफ सुथरा भी रहता है.

Chhapra: जिले में विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर विभिन्न थाना में तैनात थानाध्यक्षों के तबादले पुलिस अधीक्षक ने किये है. पुलिस अधीक्षक ने एससी एसटी, अवतार नगर, जनता बाज़ार, पानापुर, दिघवारा, रिविलगंज, और तरैया के थानाध्यक्षों के तबादले किये है. वही जनता बाज़ार थाना, पहलेजा और डेरनी ओपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि नगर थाना में तैनात संतोष कुमार-1 को एसटी, एससी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है. वही तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अवतार नगर, अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को जनता बाज़ार का थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में तैनात रमेश कुमार महतो को पानापुर का थानाध्यक्ष, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार-2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह को रिविलगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है.

वही मुफ्फसिल थाना में तैनात मनोज कुमार प्रसाद को तरैया का थानाध्यक्ष, पानापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास को नगर थाना, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार-2 को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि एससी एसटी थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान को जनता बाज़ार थाना में पदस्थापित किया गया है.

भगवान बाजार में तैनात एसआई दिनेश राम को डेरनी और जनता बाज़ार में तैनात एसआई कमल राम को पहलेजा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है .

Chhapra: प्रशासन द्वारा पुल निर्माण निगम को चचरी की जगह दिघवारा से दानापुर के लिए स्थायी पुल बनाने का प्रस्ताव भेजा है. जिसमें उस जगह पर टोपलैंड भूमि जो सरकार की है उस पर निगम द्वारा स्थायी पुल बनाने की बात कही गई है. भविष्य में चची की जगह स्थायी पुल का निर्माण होता है तो लोगों को काफी सहूलियत होगी.

बताते चलें कि वैकल्पिक पुल के रूप में बनाए गए चचरी पुल 6 महीने ही चल पाते था और दुर्घटना की आशंका भी रहती थी. अगर अस्थाई पुल का निर्माण हो जाता है तो लोग 2 घंटे का सफर आधे घंटे में कर पाएंगे. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को पटना ले जाना भी आसान हो जाएगा.

Dighwara: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा प्रखंड मुख्यालय के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रो फाईनेन्स कंपनी के कलेक्शन एजेन्ट को गोली मार उसके पास से 70 हजार लूट लिए. घायल एजेन्ट वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र निवासी रविन्द्र महतो का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है.

बताते चलें कि प्रत्येक कंपनी का कलेक्शन एजेन्ट ग्रामीण महिलाओ से पैसा वसूल कर बाइक से शीतलपुर की ओर से दिघवारा शाखा जा रहा था तभी प्रखंड मुख्यालय के निकट एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार उसके पास से रूपये भरी थैला लेकर फरार हो गये. ग्रामीणां ने घायल को पीएचसी दिघवारा पहुँचाया जहाँ गंभीर स्थिति के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

छपरा: पवित्र गंगा व मही नदी के तट पर प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच मौजूद मां कालरात्रि का वार्षिक पूजनोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा.

पूजा समिति द्वारा पूजनोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मां कालरात्रि के मंदिर की सजावट व मंदिर प्रांगण मे पंडाल निर्माण सहित पूजा स्थल एवं इसके आसपास के इलाके में झिलमिल रौशनी के व्यापक प्रबंध के साथ ही चौक-चौराहे पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाने से पूरा नयागांव वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.

कालरात्रि मंदिर कैसे पुहंचे

छपरा से हाजीपुर सडक मार्ग पर दिघवारा- सोनपुर के बीच नयागांव के समीप डुमरी बुजुर्ग गांव मे साढे पांच सौ वर्ष पुराना मां कालरात्रि का प्राचीनतम मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि मुगल शासन में भक्तों के कष्टों को दूर करने को मां कालरात्रि यहां अवतरित हुई थी.

मां कालरात्रि काल को भी अपने वश मे रख दुष्टों का संहार कर भक्तों का कल्याण करती है. नवरात्र के दौरान यहां देवी भक्तों की बड़ी भीड़ जुटती है. मन्नत पुरी होने पर मां कालरात्रि की भीमकाय प्रतिमा पर 22 मीटर की चुनरी भक्त चढ़ाते है.

मां कालरात्रि की वार्षिक पूजा हर साल भादो आमावस्या की रात की जाती है. इस साल 21 अगस्त सोमवार को वार्षिक पूजा निर्धारित है.

वार्षिक पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमे भजन सम्राट बिक्की छाबडा मां की शान में भजनो की प्रस्तुति देंगे.

मां के चरणों में प्रत्येक घर में बनी दलही पुड़ी व खीर अर्पित करने की परंपरा भी प्राचीन काल से चली आ रही है.

वार्षिकोत्सव पूजा को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाता है.

छपरा: जिले के चार नगर पंचायतों, मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा और रिविलगंज में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ गए. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में सुबह से उत्सुकता देखी गयी. परिणाम आने के बाद किसी के चेहरे पर खुशी छा गयी तो किसी को निराशा हाँथ लगी.

यहाँ देखे परिणाम

नगर पंचायत रिविलगंज का परिणाम
वार्ड संख्या 01 से शकुन्तला देवी 425 मत, वार्ड नं0 02 से हेवन्ती देवी 291 मत, वार्ड नं0 03 से कुंती देवी 218 मत, वार्ड नं0 04 से दिनेश राय 502 मत, वार्ड नं0 05 से उर्मिला देवी 307 मत, वार्ड नं0 06 से रीता देवी 553 मत, वार्ड नं0 07 से अमिता यादव उर्फ बंटी 679 मत, वार्ड नं0 08 से संजय कुमार 242 मत, वार्ड नं0 09 से मिन्टू मोहम्मद 492 मत, वार्ड नं0 10 से रेणु देवी 230 मत, वार्ड नं0 11 से प्रमोद प्रसाद 253 मत, वार्ड नं0 12 से नितू कुमारी 594 मत, वार्ड नं0 13 से खुशबू कुमारी 291 मत, वार्ड नं0 14 से नजमा खातून 411 मत, वार्ड नं0 15 से रामबाबू राय 333 मत, वार्ड नं0 16 से कलावती देवी 523 मत, वार्ड नं0 17 से सोनी देवी 220 मत, वार्ड नं0 18 से विकास कुमार सिंह 703 मत, वार्ड नं0 19 से मोहन मुरारी प्रसाद गुप्ता 370 मत, वार्ड नं0 20 से फुल कुमारी देवी 449 मत एवं वार्ड नं0 21 से रामेश्वर राय 335 मत पाकर विजयी रहे।

नगर पंचायत दिघवारा के परिणाम
वार्ड नं0 01 से राधिका देवी 356 मत, वार्ड नं0 02 से आभा देवी 320, वार्ड नं0 03 से पूनम देवी 401 मत, वार्ड नं0 04 से पूनम देवी 409 मत, वार्ड नं0 05 से मधु देवी 564 मत, वार्ड नं0 06 से धुरपति देवी 310 मत, वार्ड नं0 07 से कलावती देवी 378 मत, वार्ड नं0 08 से अशोक राम 237 मत, वार्ड नं0 09 से अंजू सिंह 316 मत, वार्ड नं0 10 से सिताजंली रानी 182 मत, वार्ड नं0 11 से अनीता देवी द्वितीय 516 मत, वार्ड नं0 12 से अवधेश चन्द्र वंशी 219 मत, वार्ड नं0 13 से अमरावती देवी 212 मत, वार्ड नं0 14 से भागमणी देवी 390 मत, वार्ड नं0 15 से ज्ञानेश्वर कुमार 376 मत, वार्ड नं0 16 से सरिता देवी 373 मत, वार्ड नं0 17 से सुनिता देवी 316 मत एवं वार्ड नं0 18 से चम्पा देवी 218 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत सोनपुर के परिणाम

वार्ड नं0 01 से सीमा देवी 483 मत, वार्ड नं0 02 से नीता देवी 205 मत, वार्ड नं0 03 से अशोक कुमार सिंह 167 मत, वार्ड नं0 04 से अभिमन्यू कुमार 334 मत, वार्ड नं0 05 से रेखा देवी 306 मत, वार्ड नं0 06 से पुनीता सिंह 115 मत, वार्ड नं0 07 से सुनिल कुमार 359 मत, वार्ड नं0 08 से उषा देवी 277 मत, वार्ड नं0 09 से प्रभा देवी 265 मत, वार्ड नं0 10 से शांति देवी 372 मत, वार्ड नं0 11 से राजीव कुमार राय 224 मत, वार्ड नं0 12 से राजीव कुमार सिंह 480 मत, वार्ड नं0 13 से मो0 अमजद निर्विरोध, वार्ड नं0 14 से मंजू देवी 288 मत, वार्ड नं0 15 से नरेश राय 442 मत, वार्ड नं0 16 से शैलेन्द्र कुमार 220 मत, वार्ड नं0 17 से रिंकू देवी 314 मत, वार्ड नं0 18 से प्रियाजंली सिंह 441 मत, वार्ड नं0 19 से सुनैना देवी 550 मत, वार्ड नं0 20 से जितेन्द्र कुमार 223 एवं वार्ड नं0 21 से रानी देवी 299 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत मढ़ौरा के परिणाम

वार्ड नं0 01 से लक्ष्मी प्र0 यादव, वार्ड नं0 02 रंजीत सिंह, वार्ड नं0 03 से मालती देवी, वार्ड नं0 04 से निर्मला देवी, वार्ड नं0 05 से गीता देवी वार्ड नं0 06 से सीता देवी, वार्ड नं0 07 से गीता देवी, वार्ड नं0 08 से शालू देवी, वार्ड नं0 09 से विपिन बिहारी सिंह, वार्ड नं0 10 से अमरजीत प्रसाद, वार्ड नं0 11 से मनोज कुमार सिंह, वार्ड नं0 12 से ललन प्रसाद राय, वार्ड नं0 13 से मीरा देवी, वार्ड नं0 14 से जितेन्द्र साह, वार्ड नं0 15 से राखी कुमारी एवं वार्ड नं0 16 से गोपाल राम विजयी घोषित किये गये।

छपरा: नगर पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 21 मई को मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

शुक्रवार को सारण समाहरणालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि चार नगर पंचायतों-सोनपुर, मढ़ौरा, रिविलगंज, दिघवारा और सोनपुर में कुल 98616 मतदाता प्रत्याशियों की किश्मत का फैसला करेंगे.

जिलाधिकारी बूथ से 100 मीटर की दूरी तक किसी प्रकार का प्रचार, पोस्टर-बैनर व लोगों का जमावड़ा पर पाबंदी होगी.

 यहाँ देखे वीडियो:

बनाये जायेंगे मॉडल बूथ
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा. इन बूथों पर विशेष सुविधाएँ होंगी.

फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी पर होगी प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक रहेगी.

सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगी वोटिंग
मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता कर सकेंगे.

चार नगर पंचायत में होंगे चुनाव
नगर पंचायत रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा एवं सोनपुर में कुल वार्डों की संख्या 76 है. जबकि मतदाताओं की संख्या 98616, जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 53562 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 43054 है.

चुस्त दुरुस्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रेस्स्वर्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में अभीतक सीआरपीसी के तहत कुल 26 वाद दायर किये गए है. जिसमे 507 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है और 45 को बाउंड डाउन किया गया है. वही आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनपुर अनुमंडल अंतर्गत नगर पंचायत सोनपुर में 1 मामला दायर किया गया है.

इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी मौजूद थे.