जेपीयू में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन
Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन सीनेट हॉल में हुआ. जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों से प्रतिभागियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरविंद कुमार सिंह के अनुसार प्रथम स्थान जगदम कॉलेज सौरव कुमार सिंह, द्वितीय स्थान
जगलाल चौधरी कॉलेज सनी कुमार सिंह तथा तृतीय स्थान पर
जगदम कॉलेज के विशाल कुमार पांडे रहे.
महिला वर्ग में प्रथम स्थान जेपीएम की जूही कुमारी एवं द्वितीय स्थान आर्य श्री को मिला.
इस दौरान समापन के मुख्य अतिथि अशोक झा प्रतिकुलपति ने पुरस्कार वितरण किया. इस मौके पर में विश्वविद्यालय कुलसचिव कर्नल मधुरेंद्र कुमार, डीएसडब्ल्यू , प्रॉक्टर, डॉ राकेश कुमार, डीन श्री सरोज वर्मा, प्रो० अनिल कुमार, प्रो० हरिश्चन्द्र, विवि खेल सचिव सन्नी सिंह एवं विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसके अलावें छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह एवम छात्र नेता नवलेश सिंह , स्वदेशी जागरण मंच के दिवाकर सिंह, ABVP के जिला संयोजक रवि पाण्डेय, राजा बाबू, अंकित सिंह, प्रिती कुमारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.