Mashrakh : मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास सोमवार की मध्य रात्रि में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के खंभे से अनियंत्रित हाईवा ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें हाईवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही बगल में झोपड़ी में सो रहे लोग बाल बाल बच गए पर झोंपड़ी, चापाकल और मवेशी रखनें की झोंपड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव के साथ दल बल की मौजूदगी में घटनास्थल पर पहुंच चालक के शव को निकालना चाहा पर हाईवा ट्रक मे बुरी तरह से फसे शव को निकालना मुश्किल था. वही दो जेसीबी मशीन की मदद से हाईवा ट्रक को निर्माणधीन ओवर ब्रिज के गढ़े से बाहर निकलवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया. शव के साथ मिले मोबाईल फोन से मृतक की पहचान आरा जिला का लालू राय के रूप में हुई. थाना पुलिस द्वारा परिजन को सूचना दे दी गई.

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि राजा पट्टी की तरफ से खाली हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया. जिसमें चालक की मौत हो गई वही झोपड़ी में सो रहे आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है वही हाईवा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के ककड़िया मठिया गांव निवासी शंभू गिरी के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है, वही घायल की पहचान पड़ोस के ही शिवभुवन गिरी के पुत्र अमर गिरी रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से आनन फानन में घायल को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की देर संध्या छपरा की तरफ से चंदन अपनी बाइक से अपने घर ककरिया लौट रहा था. उसी वक्त छपरा के तरफ से ही मढ़ौरा जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले कर कुचल दिया तथा घसीटते हुए बाइक सहित करीब 100 मीटर आगे खींच कर ले गया. जिसमें चंदन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुँचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर यातायात बहाल करने में जुटे थे.