Ekma: रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जख्मी दिल युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्र सुभाष यादव एवं गोपी यादव के पुत्र किशुन यादव बताए जाते हैं. गंभीर रुप से जख्मी सुभाष यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि किशुन यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है.

Chhapra:सोमवार की शाम रेलवे कॉलोनी में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह वरदात भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र में हुआ. जहां घटना के बाद घयलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घायल व्यक्ति रामरूप मंडल का पुत्र सुनील कुमार(27) बताया जा रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति कृष्णदेव दास का पुत्र फुलेन्द्र कुमार भारती(29) बताया जा रहा है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुनील के सीने में चाकू से वार किया गया था,जबकि फुलेन्द्र के पीठ पर चाकू घोंपा गया था. हालाँकि रेलवे कॉलोनी में हुई चाकूबाजी की इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.