Chhapra/Ekma : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक मांस व्यवसाई को लूटपाट के दौरान उसे गोली मारकर घायल कर दिया.

घटना बुधवार शाम की है जब मांस दुकानदार बाजार से घर लौट रहा था. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मांस विक्रेता खलील अंसारी एकमा सहाजितपुर सड़क होते हुए जा रहा था इसी बीच केशरी बाजार के समीप नहर पुल पर हथियार बंद बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसपर धावा बोलते हुए मोबाइल व नकदी लूटने का प्रयास किया.

मांस विक्रेता के शोर मचाने पर केशरी गांव के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों के विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी जिसमे केशरी गांव निवासी विकास ठाकुर को गोली लग गयी. गोली लगने गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों व एकमा थाना पुलिस की मदद से घायल विकास ठाकुर को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहाँ उपचार के बाद घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.इस मामले में एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी सहित मामले की जांच में जुट गए है.

लहलादपुर: मंगलवार की रात जनता बाजार थाना क्षेत्र के नादियापार पंडितपुर में गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति आर्केष्ट्रा संचालक नागेंद्र सिंह उर्फ बुलेट सिंह बताया जाता है. घटना के बाद ऊन्हे इलाज के लिये पीएचसी, लहलादपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल अस्पताल रेफर कर दिया. सद्र अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने के बाद बुलेट सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से सटे पुरानी बाज़ार खैरा में शुक्रवार की दोपहर दो पट्टीदारों के आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसके बाद इस विवाद में गोली चने की भी खबर है.

मिली जानकारी कर अनुसार नाला की पानी को बहाने के लिए पट्टीदारों से बकझक हुई जिसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. सूचना पाकर खैरा थाना पहुच कर मामले की जांच किया. वहीं आनन फानन में घायलो को परिजनों ने नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायलो को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलो में उक्त व्यक्ति सुनील सिंह का पुत्र रोहन को गोली लगी है, भुनाथ सिंह का पुत्र रितेश कुमार सिंह, रूदल सिंह का पुत्र रविन्द्र सिंह, अनिल सिंह का पुत्र शुभान सिंह बताया जाता है भी घायल हैं.

वहीं खैरा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी दोनो तरफ से किसी का कोई आवेदन नही मिला है.वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि मामले की छान बिन किया जा रहा है.

 

तरैया: तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई पंचायत के मुखिया पर अपराधियों ने गुरुवार की शाम जानलेवा हमला किया. इस घटना में मुखिया की जान बाल-बाल बच गयी. हालांकि घटना के कारण का पता नही चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने मुखिया पर देशी कट्टा से फायरिंग किया. फायरिंग के बाद अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की वही दूसरा अपराधी बाइक से फरार हो गया.

गरखा: जिले में अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा. प्रतिदिन हत्या, लूट की घटनाएँ हो रही है. शुक्रवार को अहले सुबह दुकान के बाहर सोये टेंट व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के चिंतामनगंज परसा में दूकान के बाहर सोये व्यवसायी अख्तर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जांच की. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है.