Jalalpur:. जिले के बेहतरीन खेल मैदानों में शुमार होने वाला जलालपुर का खेल स्टेडियम आजकल बदहाल है. स्टेडियम में अब सिर्फ  कचरे का ढेर फैला है. इससे यहां  खेल प्रशिक्षण ले रहे स्थानीय व बाहरी  खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वहीं मॉर्निंग वॉक करने वालों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए बहुचर्चित फुटबाल क्लब  दुर्गा स्पोटिंग के संचालक व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि जलालपुर हाई स्कूल  का यह खेल मैदान पूरे बिहार में चर्चित है. इसकी  भव्यता और विशालता खिलाड़ियों को भाती है. इन दिनों इसमें बहुत सारा कचरा मैदान में फैला होने से सुबह शाम फुटबॉल व अन्य खेलों  का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना है.

उन्होंने बताया कि जलालपुर बाजार का सारा कचरा दुकानदार इसी खेल मैदान में फेंक दे रहे हैं. वहीं  हमेशा गेट खुला रहने से इसमें आवारा पशु घूमते रहते हैं और गंदगी फैलाते  हैं. वही खेल परिसर में असामाजिक तत्व व नशाखोर  भी इधर-उधर घूमते रहते हैं.  इससे प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों खास कर महिला खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है.

उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम की खूबसूरती के कारण ही यहां राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मोईनुल हक कप  का एक मैच भी राज्य सरकार ने कराया था. वहीं कुछ दिन पहले ही पंजाब एफसी ने यहां खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का भी आयोजन किया था और बहुत सारे खिलाड़ी उसमे  यहां से चयनित होकर पंजाब एफसी के लिए प्रशिक्षण लेने के  लिए गए है. लेकिन खेल मैदान में इतनी गंदगी है कि यहां पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.चारों तरफ कचरे का अंबार फैला हुआ है. खिलाड़ी ही यथा सम्भव इसको साफ करते हैं. खिलाड़ियों ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि वे इस खेल मैदान की ओर ध्यान दें,जिससे  यहां की गंदगी दूर हो सके.

Chhapra: आगामी 15 मार्च को शहर में हाफ मैराथन “दौड़ेगा सारण” का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे पूरे बिहार हीं नही राष्ट्रीय स्तर के धावक शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को आयोजन समिति द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

न्यू यूथ एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित इस मैराथन “दौड़ेगा सारण” की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि “दौड़ेगा सारण” जिले के लिए एक अद्भुत एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.
हॉफ मैराथन में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के धावक शामिल हो रहे हैं. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मार्च की रात तक जारी रहेगी. पंजीयन में देश के विभिन्न राज्यों से धावकों ने पंजीयन कराया है.अबतक 375 धावकों ने किया पंजीयन

श्री सिंह ने बताया कि अब तक 375 धावकों ने देश के कोने कोने से ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की है. जिसमें 340 पुरुष एवं 35 महिला धावक शामिल है. इसके अलावे 14 मार्च की रात तक ऑफलाइन पंजीयन राजेंद्र स्टेडियम में किया जाएगा. पंजीयन के लिए धावको को 100 रुपए का शुल्क निर्धारित है, जिसमें उन्हें एक टी-शर्ट मुहैया कराया जा रहा है.

श्री सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर विगत 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसका आयोजन 15 मार्च को किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करने के साथ-साथ जिले में खेल के विकास को लेकर एक प्रयास है.विजयी प्रतिभागियों को यह मिलेगा पुरष्कार

धर्मेंद्र सिंह ने विजयी प्रतिभागियों के पुरष्कार की जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन में प्रथम पुरस्कार के रूप में महिला पुरुष वर्ग को 51-51 हजार, दितीय स्थान पाने वाले को 25 हजार, तृतीय स्थान पाने वाले को 1 हजार तथा शेष चौथे से दशवें स्थान पाने वाले को 5-5 हजार रुपए का नगर पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ-साथ मोमेंटो एवम प्रमाणपत्र भी प्रतिभागियों को दिया जाएगा. वही सारण जिले के वैसे महिला खिलाडी जिन्होंने खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है उन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम में यह अतिथि होंगे शामिल

हॉफ मैराथन कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. इसके अलावे कार्यक्रम में डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहित जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारी शामिल होंगे. वही जिले के दोनों सांसद, तीन विधान पार्षद एवं 10 विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी शामिल होंगे.

हॉफ मैराथन के लिए यह मार्ग है निर्धारित

हाफ मैराथन को लेकर निर्धारित मार्ग की जानकारी देते हुए सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित हॉफ मैराथन महिलाओं के दौड़ से प्रारंभ होगा. जो राजेंद्र स्टेडियम से निकालकर थाना चौक, नगरपालिका चौक, योगिनियां कोठी, बाजार समिति, चनचौड़ा के रास्ते विजय सिंह के पेट्रोल पंप मुशहरी तक जाएगी पुनः स्टेडियम में वापस पहुंचेगी.

वही पुरुष वर्ग भी इसी निर्धारित मार्ग से कृष्णा चौके के समीप तक जाएंगे और वापस राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेंगे. कुल 21 किलोमीटर के इस मार्ग में कई स्थानों पर ऑफिशियल प्रतिनियुक्त है.

इस मौके पर सभापति बैठा, राकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित दर्जनों खेल प्रशिक्षक एव खिलाड़ी मौजूद थे.

Chhapra: आगामी 28 जनवरी को राजेन्द्र स्टेडियम के मैदान में बिहार और यूपी की महिला फुटबॉल खिलाड़ी खिताब के लिए आपस मे भिड़ेगी. बैजनाथ सिंह मेमोरियल महिला फुटबॉल का आयोजन किया जाएगा.
गुरुवार को आयोजन समिति की बैठक राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभूति नारायण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है. खेल के मैदान, खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, खान पान को लेकर सभी मुकम्मल व्यवस्था की गई है.

वही कार्यक्रम के संयोजक सभापति बैठा ने बताया कि बिहार और यूपी की महिला फुटबॉल टीम बैजनाथ सिंह मेमोरियल महिला फुटबॉल खिताब के लिए आपस मे भिड़ेगी. फुटबॉल मैच दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा.

बैठक में संयुक्त सचिव उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जफरुल्लाह खां, शिव जी राय सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

Chhapra: छपरा के दिव्यांग पारा एथलीट अमित कुमार सिंह को बिहार सरकार ने खेल सम्मान 2018 से सम्मानित किया है. खेल दिवस के मौके पर उन्हें उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह सम्मान दिया. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से उन्हें 50 हज़ार रुपय भी दिये जाएंगे.

कई बिहार के लिए जीते हैं गोल्ड

ज़िले के डोरीगंज स्थित मानपुर जहांगीर गांव के निवासी अमित दोनों पैरों से दिव्यांग है. इसके बावजूद उन्होंने एथलेटिक्स में कदम रखकर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए कई मेडल जीते हैं.
इसी साल 2018 में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अमित ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.

अभावों के बीच पले

अभावों के बीच पले बढ़े अमित ने खेलों में बिहार के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 2014 में पटना में आयोजित पारा ओलंपिक के दौरान डिस्कस थ्रो में उन्होंने गोल्ड जीता. इसके अलावें 2013 में बेंगलुरु में भी पारा ओलंपिक में इन्होंने बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीता है. वही भोपाल में आयोजित मायास गेम में इन्होंने शॉटपुट में गोल्ड जीत बिहार का नाम रौशन किया है.

साथ ही साथ अमित व्हील चेयर किकेट भी खलते है. यह निःशक्तता सोसाइटी द्वरा संचालित करायी जाती है.

 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति अशोक कुमार झा, प्रो० सुधा बाला, छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, छात्र संघ खेल सचिव सन्नी कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से उदघाट्न किया.

कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कई वर्षों से किसी प्रकार का खेल आयोजित नही हो रहा था. जिसे आज शुरुआत किया जा रहा है, खेल में इस क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर योगदान रहा है. जिसे आगे बढ़ाने में विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभाएगा.

छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में चुनाव जीतने के बाद छात्रों से किए गए वादों को निभाने में छात्रसंघ लगातार कार्यरत है. लम्बित सभी परीक्षाओं का संचालन हमारी पहली प्राथमिकता थी. जिसे पूरा कराकर कई वर्षों से स्थिर खेल प्रतियोगिता का भी आज शुरुआत कर दिया गया. आगे भी छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत रहेगा.

प्रतियोगिता में जगदम कॉलेज से प्रिंस कुमार, मकेश्वर पंडित, मनीष कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, इंजीनियर कुमार,सौरभ सिंह, जेपीएम कॉलेज से जूही कुमारी, आर्या श्री सत्संगी, जगलाल चौधरी से मोनार्क कुमार, सन्नी कुमार सिंह, कमला राय कॉलेज से नवीन कुमार सिंह, मजरुल हक़ डिग्री कॉलेज तरवारा से प्रिन्स कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से अमित कुमार सिंह, एच० आर० कॉलेज अमनौर से बसंत कुमार सिंह प्रतिभागी के रूप में खेल में हिस्सा लिया.

सतरंज प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में मेनहाज कुमार और अरबिन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक हरिश्चंद्र राय ने किया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से अभाविप के नवलेश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, वंशीधर कुमार, विष्णुशरण तिवारी, दिवाकर कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, माधुरी कुमारी, संध्या कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के बीच खेलो को बढ़ावा देने के कि लिए शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. यह प्रतियोगिता 24 अगस्त को जेपीयू के सीनेट हाल में कराई जायेगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 अगस्त को 11बजे दिन में कुलपति द्वारा किया जायेगा.

कौन ले सकते हैं हिस्सा

शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एंव संबद्ध महाविद्यालय एंव स्नातकोत्तर विभाग के छात्र -छात्रा भाग ले सकते हैं. इसमे हिस्सा लेने के लिए 100 रुपये का शुल्क भी रखा गया है.

ये हैं शर्तें:

  1. छात्र /छात्रायें नामांकित हो.
  2. उनके पास अपना पहचान पत्र एंव महाविद्यालय के खेलकूद अधिकारी द्वारा निर्गत पत्र हो.
  3.  प्रतियोगियों को दिनांक 24 अगस्त 2018 को 10 बजे विश्वविद्यालय के सीनेट भवन में रिपोर्ट करनी है.

छपरा: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इन खेलों में गरखा स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई खेलों में प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान हासिल किया है.

गोला फेंक में बालक वर्ग के अंडर 19 से प्रशांत कुमार प्रथम स्थान पर रहे. वहीं इसी वर्ग के अंडर 17 से सौरभ को तीसरा स्थान, मेराज ने चतुर्थ स्थान हासिल किया. वहीं बालक वर्ग के अंडर 14 से अनंत कुमार को प्रथम और अभिषेक कुमार को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

जिसके बाद बालिका वर्ग में अंडर 14 के 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में नान्सी सिंह को दूसरा स्थान मिला. वहीं बालक वर्ग के 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंकित कुमार दुसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा डिस्कस थ्रो में अभिषेक कुमार को तीसरा स्थान हासिल हुआ.

इसे भी पढ़ें:  खेल: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्रों का हुआ चयन

इन छात्रों के खेल-कूद के कोच कौशलेन्द्र ने इनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया.

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय खेल-कूद  प्रतियोगिता का  तीसरा दिन सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्रों के नाम रहा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस खेल-कूद प्रतियोगिता में तीसरे दिन  सेंट जोसेफ एकेडमी के 8 छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जगह बनाने में कामयाब रहे.

अंडर 14 में बालक वर्ग में अनिकेत कुमार, राहुल कुमार, मोनू कुमार, राकेश कुमार, नितेश कुमार और आशिफ़ आलम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं कबड्डी अंडर 17 के बालक वर्ग में अभिषेक कुमार पाण्डेय तथा अंडर 17 के बालिका वर्ग में सागरिका कुमारी ने भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. प्रतियोगिता चयनित होने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल प्रशासन भी काफी खुश है.

अब ये छात्र पटना में होने वाले राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

(कबीर की कलम से)

पढ़ते के साथ आपको अपने बचपन के दिनों की याद जरुर ताज़ा हो गई होंगी. अब ये खेल देखने को भी नही मिलता. जब दोस्त-साथी मिलते तो एक बार इस खेल की चर्चा जरुर हो जाती है. भले ही मोबाइल के गेम ने इन खेलों की जगह ले ली है. जब मोबाइल नही हुआ करते थे तो इस प्रकार के गेम हम खेला करते थे, लेकिन मोबाइल के गेम ने बहुत सारे खेलों को लुप्त के कागार पर पहुंचा दिया है.

अब खेलने के लिए मैदान भी नही रहे और जहाँ ये खेला करते थे वहां कंक्रीट की इमारतों ने जगह ले लिया है.

इस खेल में एक खिलाडी को छोड़ सभी गोल घेरे में बैठ जाते थे और एक जिसके हाथ में रुमाल होता था, वो गोल घेरे का चक्कर लगते हुए चुपके से किसी के पीछे रुमाल गिरा देता था. यदि यह खिलाड़ी सावधान है तो रुमाल उठा लेता था और चक्कर लगाने वाले की जगह लेता था ताकि वह किसी और खिलाडी के पीछे गमछा रख सके. लेकिन यदि चक्कर किसी खिलाडी के पीछे रुमाल रख सके. खिलाडी दौड़ाते हुए तब तक पिटता था जब तक वह अपनी जगह ना ले ले. इस प्रकार समाप्त होने तक ये खेल चलता रहता था.

छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 फ़रवरी को किया जाएगा. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम हिस्सा लेंगी.

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. फुटबॉल प्रेमी मैच का आनंद ले सकेंगे. इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, संतोष महतो, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

बेहतरीन खिलाड़ी थे अर्जुन राय
अर्जुन राय दहियावां फुटबॉल क्लब के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उनकी खेल प्रतिभा को देख कर तत्कालीन डीएम बी एन बसु के अनुशंसा से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली थी.

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी है. सानिया और हिंगिस की वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी ने चेक गणराज्य की एंद्रिया लावाच्कोवा और लूसी राडेका की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.


सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एक साथ तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है, जिससे उनकी हैट्रिक हो गई है.

सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब
2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2015 विम्बलडन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2015 यूएस ओपन – सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन – सानिया मिर्जा-महेश भूपति
2012 फ्रेंच ओपन – सानिया मिर्ज़ा-महेश भूपति
2014 यूएस ओपन – सानिया मिर्जा-ब्रूनो सोआरेस