उपलब्धि: छपरा के दिव्यांग एथलीट को बिहार सरकार ने दिया खेल सम्मान 2018
Chhapra: छपरा के दिव्यांग पारा एथलीट अमित कुमार सिंह को बिहार सरकार ने खेल सम्मान 2018 से सम्मानित किया है. खेल दिवस के मौके पर उन्हें उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह सम्मान दिया. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से उन्हें 50 हज़ार रुपय भी दिये जाएंगे.
कई बिहार के लिए जीते हैं गोल्ड
ज़िले के डोरीगंज स्थित मानपुर जहांगीर गांव के निवासी अमित दोनों पैरों से दिव्यांग है. इसके बावजूद उन्होंने एथलेटिक्स में कदम रखकर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए कई मेडल जीते हैं.
इसी साल 2018 में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अमित ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.
अभावों के बीच पले
अभावों के बीच पले बढ़े अमित ने खेलों में बिहार के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 2014 में पटना में आयोजित पारा ओलंपिक के दौरान डिस्कस थ्रो में उन्होंने गोल्ड जीता. इसके अलावें 2013 में बेंगलुरु में भी पारा ओलंपिक में इन्होंने बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीता है. वही भोपाल में आयोजित मायास गेम में इन्होंने शॉटपुट में गोल्ड जीत बिहार का नाम रौशन किया है.
साथ ही साथ अमित व्हील चेयर किकेट भी खलते है. यह निःशक्तता सोसाइटी द्वरा संचालित करायी जाती है.