Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित राजेन्द्र कॉलेज की दुर्दशा की खबर से हमने आपको अवगत कराया था. आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने 21 नवम्बर को ‘अपनी दुर्दशा पर रो रहा राजेन्द्र कॉलेज, मुख्य परिसर में जम गया जंगल’ शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस कॉलेज के मुख्य परिसर (आंगन) में जंगल जम आये थे. जिससे इसकी सूरत बिगड़ गयी थी.

छपरा टुडे डॉट कॉम पर खबर प्रकाशित होने के बाद कॉलेज प्रशासन की नींद टूटी है. कॉलेज के मुख्य प्रांगन की साफ़ सफाई करायी गयी है. यहाँ जमे बड़े बड़े जंगल-झाड़ को साफ़ कराया गया है. जिससे परिसर की रौनक बढ़ी है.

अपनी दुर्दशा पर रो रहा राजेन्द्र कॉलेज, मुख्य परिसर में जम गया जंगल